Sanjay Patel
केंद्रीय सरकार की अलग-अलग विभागों में अलग-अलग पदों पर भर्ती करने वाले एसएससी सीजीएल के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है ! और काफी ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकली है तो अगर आप भी एसएससी सीजीएल की वैकेंसी का इंतजार कर रहे थे तो आपका इंतजार ख़तम हो गया
अब जान लेते एसएससी सीजीएल की पूरी जानकारी
ऑनलाइन फॉर्म कब से कब तक अप्लाई होगा ? टोटल वैकेंसी कितनी है ? एग्जाम कब से शुरू होगा ? क्वालिफिकेशन क्या चाहिए ? इसमें टॉप पोस्ट कौन-कौन से हैं? एज लिमिट क्या है ? नेगेटिव मार्किंग किस तरह का होगा? एप्लीकेशन फीस कितनी है ? एग्जाम पैटर्न क्या है ? सिलेबस क्या है ?
एसएससी सीजीएल ऑनलाइन फॉर्म कब से कब तक अप्लाई होगा ?
वैकेंसी निकली है क्योंकि यही सबसे इंपोर्टेंट होता है क्योंकि अगर फॉर्म भी नहीं भरे जाएंगे तो फिर एग्जाम में कैसे शामिल होंगे तो दोस्तों एसएससी सीजीएल का फॉर्म अगर आप भरना चाहते हैं !
तो दोस्तों इसका फॉर्म ऑनलाइन भरना 24 जून से शुरू हो गया है और एक महीने तक इसका फॉर्म अप्लाई होगा यानी की 24 जुलाई तक इस काम को भरने की लास्ट डेट है !
एसएससी सीजीएल में टोटल वैकेंसी कितनी है ?
वैकेंसी के लिए बड़ी पैमाने पर वैकेंसी निकली है , नोटिफिकेशन दिए गए हैं उसके मुताबिक इस बार 17727 पदों पर भर्ती निकाली गई है !
अगर आप भी एसएससी सीजीएल की वैकेंसी का इंतजार कर रहे थे तो यह आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है क्योंकि अब इसका फॉर्म आप भर सकते हैं !
इसके बाद जानते हैं !
एसएससी सीजीएल एग्जाम कब से शुरू होगा ?
दोस्तों अब जैसा कि सभी स्टूडेंट में यह सवाल होगा कि अगर वैकेंसी निकली है तो उसका एग्जाम कब होगा
एग्जाम होता है टर्म 1 और टायर टू दोस्तों टायर वन का एग्जाम सितंबर से अक्टूबर महीने तक होगा !
जबकि टायर 2 का एग्जाम दिसंबर महीने में होगा तो आपके पास तैयारी के लिए बहुत ज्यादा वक्त है तैयार कर रहे थे तो जल्द से जल्द इसका फॉर्म भर दे !
एसएससी सीजीएल में क्वालिफिकेशन क्या चाहिए ?
ग्रेजुएशन लेवल इसका मतलब साफ है कि इसका फॉर्म वही स्टूडेंट भर सकते हैं तो दोस्तों अगर आप ग्रेजुएट है और सेंट्रल गवर्नमेंट के अलग-अलग विभागों में नौकरी करना चाहते हैं ! तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है आपको यह मौका बिल्कुल नहीं छोड़ना चाहिए तो दोस्तों यह तो क्लियर हो गया कि इसके लिए क्वालिफिकेशन क्या चाहिए!
एसएससी सीजीएल में कौन-कौन से पोस्ट है ?
उसके बारे में जरूरबता दू पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकली है जिसमे सबसे अच्छा पोस्ट जैसे
- अस्सिटेंट सेक्शन ऑफिसर
- इंस्पेक्टर आफ इनकम टैक्स
- इंस्पेक्टर इन सेंट्रल एक्साइज
- असिस्टेंट एंड पोस्टमन ऑफिसर
- सब इंस्पेक्टर
- इंस्पेक्टर रिसर्च अस्सिटेंट
- डिविजनल अकाउंटेंट
- पोस्टल असिस्टेंट
- अपर डिवीज़न क्लर्क
और जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देख सकते हैं !
जो सबसे ज्यादा कंफ्यूजन होता है !
एसएससी सीजीएल एज लिमिट
की बात करो तो पोस्ट के लिए मैक्सिमम एज लिमिट 30 साल है ,
इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर ,अस्सिटेंट सेक्शन ऑफिसर के लिए एक दो तरह के पोस्ट है जिसमें मैक्सिमम एज लिमिट 27 साल है!
लेकिन ग्रुप सी के जो पोस्ट है जैसे ऑडिटर अकाउंटेंट, जूनियर अकाउंटेंट ,टैक्स असिस्टेंट और अपर डिवीजन क्लर्क उनके लिए मैक्सिमम एज लिमिट 27 साल है!
तो एससी एसटी के लिए 5 साल ओबीसी के लिए 3 साल और फिजिकली हैंडिकैप्ड के लिए 10 साल की छूट है ऐसे ही अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग आगे ग्रुप तय किया गया है इससे आप नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं !
दोस्तों एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया आपको समझ में आ गई होगी मुझे लगता है कि इसमें आपको कहीं कोई कंफ्यूजन नहीं होगा ओके इसके बाद जानते हैं !
एसएससी सीजीएल में नेगेटिव मार्किंग किस तरह का होगा !
ठीक उसी तरह इसमें भी नेगेटिव मार्किंग होगी0.5 नंबर नेगेटिव मार्किंग के तहत कट जाएगा !
एसएससी सीजीएल एग्जाम फीस कितनी है ?
एसएससी सीजीएल में एग्जाम फीस ₹100 रूपए ही रखा गया है ! जबकि महिलाओं के लिए पूरी तरह से माफ है जबकि अगर आप रिजर्वेशन कैटिगरी से आते हैं , जैसे अगर आप ऐसी हैं या फिर सेंट है या फिर पीडी या फिर पूर्व सैनिक है तो भी आपको भी पूरी तरह से माफ है , यानी कि आपको एक भी रुपए भी नहीं देनी होगी !
इसके बाद जानते हैं !
एसएससी सीजीएल में एग्जाम पैटर्न क्या है ?
दोस्तों एग्जाम पैटर्न को समझ लेते हैं क्योंकि एग्जाम पैटर्न को समझना सबसे ज्यादा जरूरी है एग्जाम पैटर्न को हम डिटेल में जानते है एग्जाम पैटर्न में दो टायर होते हैं एग्जाम 2 टायर में होते है !
दो पेपर होंगे पेपर 1 और पेपर 2 पेपर 1 वीक 3 क्षेत्र होंगे क्षेत्र 1 2 और 3 क्षेत्र 1 में 2 मॉड्यूल मैथमेटिकल एबिलिटी से क्वेश्चन आएंगे जबकि मोडल 2 में रिजनिंग एंड जनरल अवेयरनेस से सवाल पूछे जाएंगे आपसे पूछे जाएंगे , लेकिन यहां आपको हर सवाल के लिए तीन नंबर मिलेंगे 60 और नंबर टोटल हुए 180 और इसमें भी आपको 1 घंटे का ही समय मिलेगा और जिस तरह में जो लोग देख नहीं सकते या फिर उनके दोनों हाथ नहीं है या फिर पीडी या फिर 40% से ज्यादा दिव्यांग है उन्हें 1 घंटे 20 मिनट इन सवालों को हल करने के लिए मिलेगा इंग्लिश लैंग्वेज एंड कंप्रिहेंसिव से सवाल आएंगे जनरल अवेयरनेस के सवाल पूछे जाएंगे !
यानी कि इसमें क्वेश्चन की संख्या हो गई 20 और टोटल नंबर की संख्या हो गई साथ इसे सॉल्व करने के लिए आपको सिर्फ 15 मिनट ही समय मिलेगा जबकि जिन लोगों को छूट मिल रही थी या फिर जिन लोगों को टैटू के क्षेत्र 1 और सेक्शनली है यहां भी उन्हें छूट मिलेगी लेकिन यहां पर उन्हें 15 की जगह 20मिनट पेपर 2 में आपसे स्टैटिसटिक्स से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे और इसमें आपसे कल 100 सवाल पूछे जाएंगे और हर सवाल के लिए आपको दो नंबर मिलेंगे यानी कि सवालों की संख्या हो गई 100 और नंबर हो गए 200 और इसे सॉल्व करने के लिए आपको 2 घंटे का वक्त मिलेगा !
जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग जनरल अवेयरनेस क्वानटेटिव एप्टीट्यूड इंग्लिश कंप्रिहेंसिव टैटू के क्षेत्र नंबर 1 के मॉडल वन में जिस सब्जेक्ट से सवाल पूछे जाएंगे वह है मैथमेटिकल एबिलिटी जबकि मोडल 2 मे रीजनिंग एंड जनरल अवेयरनेस के सवाल आएंगे !
दोस्तों आप क्षेत्र 2 के मॉडल वन और दो के बारे में जान लेते हैं इंग्लिश लैंग्वेज एंड कंप्रिहेंसिव से सवाल आएंगे,
जबकी सवाल पूछे जाएंगे !
अब बात कर लेते हैं क्षेत्र 3 के बारे में एक ही मॉडल है जिसमें आपको कंप्यूटर नॉलेज मॉडल से पूरे सवाल पूछे जाएंगे!
दोस्तों क्षेत्र 2 के अंदर जो क्षेत्र नंबर 3 है उसका मॉडल नंबर 1 में आपसे डाटा एंट्री स्पीड टेस्ट लिया जाएगा !
तो दोस्तों इसके बाद जानते हैं
एसएससी सीजीएल तैयारी कैसे करें
आप ऑनलाइन से तैयारी कर सकते है या फिर अच्छे से कोचिग से , और सारे सब्जेक्ट को आप पढ़े उसको समझे आप जितना भी सब्जेक्ट पढ़ रहे हैं या फिर लेसन जो बात पढ़ रहे हैं उसको क्लियर करें !
क्योंकि जब तक कांसेप्ट क्लियर नहीं होगा तब तक भी पढ़ने आपको समझ में नहीं आएगा और फिर इसका नुकसान आपको एग्जाम में उठाना पड़ेगा !
और तैयारी करने का दूसरा तरीका है कि आप एसएससी सीजीएल के पिछले साल जो एग्जाम हुए हैं , उसके जो क्वेश्चन पेपर है उसे तैयारी करें उसके आपके कई फायदे हैं ! कि आपको पता चल जाएगा कि किस तरह की क्वेश्चन एग्जाम में पूछे जाते हैं दूसरा यह की आपको आपकी स्पीड का पता लग जाएगा !!
एसएससी CGL 2024 क्वेश्चन numbar detail
दोस्तों हर सब्जेक्ट होगी और हर क्वेश्चन के लिए दो अंक मिलेंगे यानी की एडवांस का जो एग्जाम होगा वह 200 अंकों का होगा टर्म 1 के सवालों के जवाब देने के लिए आपको सिर्फ 1 घंटे का समय मिलेगा लेकिन कुछ केस में एक घंटा 20 मिनट का भी समय मिलेगा नोटिफिकेशन के 12 नंबर 7.1 7.2 और 7.3 में दिया गया है जैसे जो लोग देख नहीं सकते हैं या फिर जिन लोगों के दोनों हाथ नहीं है या फिर जो पीडी है या फिर ऐसे अभ्यर्थी जो 40% से ज्यादा दिव्यांग है उन्हें भी टाइमिंग में छूट मिलेगी ऐसे अभ्यर्थियों को 1 घंटे की जगह 1 घंटा 20 मिनट का समय मिलेगा दोस्तों का एग्जाम ऑनलाइन मोड में लिया जाएगा और यह मल्टीप्ल चॉइस क्वेश्चन होंगे यानी कि एक सवाल के जवाब देने के लिए आपको चार ऑप्शन मिलेंगे इनमें कोई एक सही होगा
तो दोस्तों एसएससी CGL की पूरी जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट या notification को देखना चाहिए !
Hello
Wellcome to my website
Please daily visit now