बॉलीवुड एंटरटेनमेंट: आपको बता दे की फिल्म मिशन रानीगंज का गाना रिलीज हो गया है । गाना का नाम जलसा 2.0हैं । गाना जलसा हुआ रिलीज।
अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा स्टार फिल्म मिशन रानीगंज: "द ग्रेट भारत रेस्क्यू ' में एक साथ नजर आने वाले हैं। हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था। वहीं अब मेकर्स ने फिल्म का पहला गाना जलसा 2.0 भी रिलीज कर दिया है। इस गाने में अक्षय कुमार और परिणीति की केमिस्ट्री दिखाई गई है।
जलसा 2.0 गायक कौन हैं, मिशन रानीगंज फिल्म सॉन्ग
आप को बता दें कि मिशन रानीगंज: के जलसा 2.0 गाना को सतिंदर सरताज ने गाने को गया है।
जलसा 2.0 गाने के म्यूजिक और कंपोज किसने किया है
वही गाने के म्यूजिक को प्रेम और हरदीप ने कंपोज किया है।
जलसा 2.0 गाने के कौन लिखा है
आपको बता दे की जलसा 2.0 के गाने को सतिंदर सरताज ने ही गाने की स्क्रिप्ट बोल लिखे हैं।
फिल्म प्रोडक्शन कंपनी नाम
फिल्म प्रोडक्शन पूजा इंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म की कहानी विपुल के रावल ने लिखी है।
Film मिशन रानीगंज: गाना जलसा 2.0 यहा से सुने।
वही आपको बता दे की बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने भी जलसा 2.0 गाने को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।
फिल्म मिशन रानीगंज कब रिलीज होगा
फ़िल्म मिशन रानीगंज यह फिल्म 5 अक्टूबर 2023 को भारत के सभी सिनेमाघर थिएटर में रिलीज होगी।
मिशन रानीगंज फिल्म के एक्टर्स और डायरेक्टर के नाम
इस फिल्म में अक्षय और परिणीति चोपड़ा के अलावा दिब्येंदु भट्टाचार्य, रवि किशन, राजेश शर्मा ,कुमुद मिश्रा और वरुण बडोला भी नजर आएंगे।
वही अक्षय कुमार वर्कफ्रेंट की बात करें तो, अक्षय कुमार बहुत जल्द ही फिल्म "बड़े मियां छोटे मियां' में भी नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ टाइगर श्रॉफ भी लीड रोल में है।
Hello
Wellcome to my website
Please daily visit now