आखिर कौन है फरहीन फलक :_
टीवी से लेकर सोशल मीडिया में हर तरफ इन दिनों पाकिस्तान से भारत आए सीमा हैदर चारों तरफ छाहेहे ।
सीमा आऊ सचिन के प्रेम कहानी अब हर कोई जानता चाहता,
ऐसे मे अब फिल्म प्रोडक्शन अमित जानी ने कराची टू नोएड
फिल्म पिक्चर बनाए के घोषणा करे हे।
जेन्मा सीमा हैदर के रोल मॉडल के लिए कई हज़ार ऐक्टर आय थे , जिसमे से फाइनल मॉडल फरहीन फलक को चुना गया है। सीमा हैदर का रोल मॉडल फरहीन फलक निभाते हुए आयेंगे।
How are farheen falaq
मॉडल फरहीन फलक एक जानी मानी अभिनेत्री मॉडल हैं , यह अजय देवांगन, सलमान खान के फिल्मों में काम करते हुवे नजर आए थे।
फरहीन फलक जिसका चेहरा,आवाज, आऊ बोलने का अंदाज same to पूरा सीमा हैदर की तरह है।
फरहीन फलक जो निभायेगी सीमा हैदर का क़िरदार।
फरहीन फलक जामिया यूनिवर्सिटी में पढ़ चुकी हैं, तथा रणवीर और अजय देवागन जैसे कलाकार के साथ काम कर चुके हैं।
टाइगर जिंदा है फिल्म में भी फरहीन फलक ने एक पाकिस्तानी ऐंकर का रोल निभाया था।
Seema Haider to Sachin love story'
सीमा हैदर आऊ सचिन की लव स्टोरी जानी फायरफॉक्स प्रोडक्शन हाउस फिल्म बना रहा है। इसको लेकर नोएडा में एक आडिशन हुवा।
फिल्म में सीमा हैदर एक row agent की किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। सीमा हैदर का क़िरदार मॉडल आऊ एक्टर फरहीन फलक निगायेगा।
आप को बता दें कि सीमा हैदर का प्यार जो कि काफी ज्यादा होने के साथ सबकुछ छू ड करके भारत आने पर बनेगा। व कहानी है।Love to India।
Hello
Wellcome to my website
Please daily visit now