Matiyari
*SSC MTS & हवलदार भर्ती 10वीं पास*
SSC MTS-Havaldar Recruitment 2023: एसएससी एमटीएस और हवलदार के 1558 पदों पर भर्ती, जानें आवेदन की प्रक्रिया
कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी एमटीएस (गैर-तकनीकी) स्टाफ और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) परीक्षा, 2023 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। भर्ती के इच्छुक उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 जुलाई 2023 तक है।
👉 1558 पद, 10वीं पास
👉 *ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ हो गया है*
👉 प्रारम्भ तिथि 30/06/2023
👉 अंतिम तिथि 21/07/2023
👉 परीक्षा तिथि अगस्त सितम्बर 2023
_______________________________
*शुल्क विवरण*
OBC, सामान्य 100 RS+ऑनलाइन चार्ज
ST/SC/दिव्यांग निः शुल्क+ऑनलाइन चार्ज
महिला सभी वर्ग निः शुल्क+ऑनलाइन चार्ज
___________________________________
*आवश्यक दस्तावेज*
एक फोटो,
हस्ताक्षर,
आधार कार्ड,
मो नंबर,
ई मेल आईडी,
10वीं रिजल्ट
________________________________
SSC MTS Havaldar आयुसीमा
सीबीएन (राजस्व विभाग) में एमटीएस और हवलदार के लिए उम्मीदवार की आयु 18-25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। सीबीआईसी (राजस्व विभाग) में हवलदार के पद और एमटीएस के कुछ पदों के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
SSC MTS Havaldar recruitment 2023 आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा। महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूबीडी) और पूर्व सैनिकों (ईएसएम) से संबंधित उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।
SSC MTS & Havaldar ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
1. होमपेज पर 'अप्लाई' टैब पर क्लिक करें
2.एसएससी एमटीएस भर्ती 2023 ऑनलाइन आवेदन करें' पर क्लिक करें।
3.अब आवेदन पत्र भरें।
4.आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
5.आवेदन पत्र जमा करें।
आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
Hello
Wellcome to my website
Please daily visit now