App will teach to speak Chhattisgarhi: 25000 words like Hi-Hello
ऐप सिखाएगा छत्तीसगढ़ी बोलना:हाय-हैलो जैसे 25000 अंग्रेजी शब्दों का छत्तीसगढ़ी अनुवाद,
अमेरिका में रहने वाले CG के NRI ने किया तैयार
हर यूथ की जेब में मौजूद स्मार्ट फोन अब उन्हें छत्तीसगढ़ी बोली सिखाएगा। छत्तीसगढ़ी भाषा और
संस्कृति से युवाओं को जोड़ने के लिए एक नई कोशिश की गई है । एक ऐसा ऐप तैयार किया गया है
, जिसमें अंग्रेजी या आम बोलचाल की भाषा में इस्तेमाल किए जाने वाले 25000 शब्दों का छत्तीसगढ़ी
अनुवाद मिलेगा। जैसे हाय-हेलो के बदले छत्तीसगढ़ी में जोहार कहा जा सकता है.. इसकी जानकारी
इस ऐप में मौजूद है। इतना ही नहीं छत्तीसगढ़ी गाने, किताबें भी इस ऐप में पढ़ी जा सकती हैं ।
script
इसे तैयार किया है अमेरिका में रहने वाले छत्तीसगढ़ के NRI समूह नार्थ अमेरिका छत्तीसगढ़ी
एसोसिएशन (नाचा) ने। शनिवार शाम इस ऐप को लॉन्च किया गया।
कैसे काम करता है छत्तीसकोश ऐप
नाचा के कार्यकारी अध्यक्ष गणेश कर ने बताया कि इस एप को गूगल प्ले स्टोर
और एप्पल के आई स्टोर से डाऊनलोड करके उपयोग में लाया जा सकता है।
इस ऐप को छत्तीसगढ़ी अमेरिकन कंपनी लॉजिक वाइड सर्विस ने तैयार किया हैं।
। छत्तीसगढ़ के युवा टेक एक्सपर्ट की मदद से इसे बनाया गया है।
Hello
Wellcome to my website
Please daily visit now