विंडोज 7 ऑपरेटिंग सिस्टम में विंडोज विस्ता के समान फीचर्स तथा फंक्शन है । इसके अंदर कुछ विशेषताओं को संशोधित किया गया है windows7 की विशेषताएं निम्नलिखित है।
1. तेज ज्यादा प्रतिक्रियाशील परफारमेंस :-
आज के समय में कोई भी इंतजार नहीं करना चाहता है। इसलिए विंडो सेवन में पीसी की स्पीड पर विशेष कर ध्यान दिया गया है । windows 7 ज्यादा शीघ्रता से स्टार्ट हो जाता है और शट डाउन हो जाता है । तथा शीघ्रता से स्लिप से रिज्यूम हो जाता है और प्रतिक्रिया करता है।
2. संशोधित टास्कबार तथा फुल स्क्रीन प्रीव्यू :-
यदि हम खुले हुए प्रोग्राम में एक प्रोग्राम के दूसरे प्रोग्राम पर जाना चाहते हैं। तो इसके लिए अपनी स्क्रीन के नीचे उपस्थित टास्कबार का उपयोग कर सकते हैं। विंडो सेवन में हम ट्रांसकबार आइकॉन के आर्डर को सेट कर सकते हैं । तथा वे आइकॉन इसी ऑर्डर में सेट रहेंगे यदि हम किसी आइकॉन को पॉइंट करते हैं तो हमें उन आइकॉन से संबंधित पेज या प्रोग्राम का छोटा सा प्रिव्यू जो दिखाई देता है यदि हम इस प्रीव्यू पर क्लिक करेंगे तो फुल स्क्रीन पर दिखाई देगा। प्रोग्राम या फाइल को ओपन करने के लिए आइकन या प्रिव्यू पर क्लिक करते हैं।
3. लैपटॉप पर बेहतर है :-
विंडो सेवन आपके लैपटॉप की बैटरी लाइफ को बढ़ाने में सहायता करता है। क्योंकि इसमें पावर सेविंग फीचर उपलब्ध है साथ ही विंडो सेवन में अगर आप थोड़ी देर के लिए कंप्यूटर का उपयोग नहीं कर रहे हैं तो उस समय के लिए डिस्प्ले की रोशनी को कम कर सकते हैं। साथ ही विंडो सेवन और नया लैपटॉप फ्रेंडली फीचर प्रदान करती है। यह फीचर है लोकेशन अवेयर प्रिंटिंग इसके तहत जब आप घर से स्कूल या काम पर जाते हैं तो यह ऑटोमेटेकली डिफाल्टर प्रिंट पर स्विच कर देता है।
Tag:-
Windows 7 features, windows 7 details, what is new in windows 7,
4. Jump list:-
जंप लिस्ट की सहायता से आप शीघ्रता से उन फाइलों को खोज सकते हैं जिन पर आप ने हाल ही में काम किया है। हाल ही में खोली गई फाइल की सूची देखने के लिए टास्कबार पर प्रोग्राम आइकन के ऊपर राइट क्लिक करते हैं आप जंप लिस्ट में उन फाइलों को भी जोड़ सकते हैं। जिन्हें आप नियमित रूप से प्रयोग करते हैं कुछ जंप लिस्ट सामान्य कार्यों जैसे म्यूजिक क्या विंडोज प्ले करना इत्यादि के लिए भी कमांड प्रदर्शित करती है।
5. संशोधित सर्च द्वारा शीघ्रता से ज्यादा चीजें खोज सकते हैं:-
पहले वर्जन की अपेक्षा विंडो सेवन में चीजों की ज्यादा शीघ्रता से और ज्यादा जगहों में सर्च कर सकते हैं। डाक्यूमेंट्स ,पिक्चर्स ,म्यूजिक, ईमेल की लिस्ट देखने के लिए सर्च बॉक्स में कुछ लेटर्स टाइप करते हैं। सर्च रिजल्ट कैटेगरी द्वारा समूह में व्यवस्थित होते हैं विंडो सेवन हमारी फाइल को एक्सटर्नल हार्ड ड्राइवस नेटवर्क पर उपलब्ध पीसी तथा अन्य लोकेशन पर ढूंढती है। यह हमारे द्वारा पूछे गए पिछले प्रश्नों के आधार पर भी सलाह प्रदर्शित करके सर्च को तेज बनाती है।
6. विंडोज पर कार्य करने हेतु आसान तरीके:-
विंडो सेवन में डेस्कटॉप पर उपस्थित विंडो पर कार्य करना आसान है। आप ज्यादा आसानी से विंडोज को ओपन, क्लोज, रिसाइज तथा व्यवस्थित कर सकते हैं।
7. बेहतर डिवाइस मैनेजमेंट :-
ए डिवाइस एंड प्रिंटर्स :-
पहले वर्जन में आपको विभिन्न प्रकार के डिवाइसेज को मैनेज करने के लिए विभिन्न लोकेशन पर जाना पड़ता था। परंतु अब विंडो सेवन में प्रिंटर्स फोन तथा अन्य डिवाइस को कनेक्ट मैनेज तथा प्रयोग करने के लिए डिवाइसेज एंड प्रिंटर्स लोकेशन है जहां से अपने डिवाइस से इंडिकेट कर सकते हैं फाइल ब्राउज़ कर सकते हैं। तथा सेटिंग्स को मैनेज कर सकते हैं अब आप सभी डिवाइस तथा प्रिंटर्स को एक जगह देख सकते हैं।
बी devices stage:-
डिवाइस स्टेज आपको अपने कंप्यूटर पर कनेक्टेड सेलफोन प्रिंटर्स कैमरा MP3 प्लेयर इत्यादि डिवाइस इसको मैनेज करने में सहायता करता है ।जब आप कम्पोजेबल डिवाइस को प्लगिंग करेंगे तो आपको अपने डिवाइस का स्टेटस तथा कार्यों की सूची दिखाई देगी साथ ही आपको अपने डिवाइस का चित्र भी दिखाई देगा।
8. विंडोज होम ग्रुप:-
विंडोज होम ग्रुप की सहायता से आप उन कंप्यूटर से जुड़ सकते हैं। जिन पर विंडोज 7 रन हो रहा हो इससे आप अपनी फाइल फोटो म्यूजिक प्रिंटर्स शेयर कर सकते हैं।
9. म्यूजिक तथा वीडियो शेयर करना:-
विंडोज 7 में नए मीडिया शेयरिंग तथा स्ट्रीमिंग फीचर्स है जो आपकी पीसी को एक बड़ा मनोरंजन का साधन बनाते हैं आप होमग्रुप की सहायता से आसानी से आप म्यूजिक फोटो वीडियो उन कंप्यूटर से शेयर कर सकते हैं जिन पर विंडोज 7 ऑपरेटिंग सिस्टम है।
10. विंडो टच का परिचय:-
कीबोर्ड और माउस का प्रयोग हमेशा आसान नहीं है अगर आपके पास टचस्क्रीन है तो आप आसानी से अपने कंप्यूटर स्क्रीन को एक्सेस कर सकते हैं। स्क्रॉलर था जूम करने के लिए अंगुलियों का उपयोग कर सकते हैं विंडोज 7 में टच की सुविधा दी गई है।।
Hello
Wellcome to my website
Please daily visit now