आंकड़ों की मानें तो करीब 90 फ़ीसदी स्टार्टअप केवल इसलिए नहीं चल पाते हैं ,क्योंकि उनको समय से या फिर पर्याप्त फंडिंग नहीं हो पाती है ।आज के पोस्ट में हम जानेंगे कि अगर इस स्टार्टअप शुरु करता है ।तो कहां-कहां से फंड जुटा सकता है।
1. एंजल इन्वेस्टमेंट
यह स्टार्टअप के लिए फंडिंग का मुख्य स्रोत है, कई ऐसे लोग होते हैं जिनके पास पैसा होता है वह कहीं निवेश करना चाहते हैं। इनकी पहचान कर अपने प्रोजेक्ट के बारे में बताना होता है अगर आप के प्रोजेक्ट से संतुष्ट होते हैं तो फंड देते हैं बदले में स्टार्टअप में अपना शेयर लेते हैं।।
2. क्राउडफंडिंग
इसके लिए आपको एक ऐसे प्लेटफार्म की जरूरत होती है जो क्राउडफंडिंग करवाता हों। या फिर सोशल मीडिया की भी मदद ले सकते हैं । इसमें अपनी प्लानिंग पब्लिश में शेयर करनी होती है जिन्हें आपका आईडिया पसंद आता है वह इसको पैसा देते हैं। इससे लोगों से जुड़ने के लिए कुछ डिस्काउंट आदि भी की व्यवस्था करते हैं तो ज्यादा fund आता है।।
3. बैंक से लोन
पिछले कुछ वर्षों से बैंकों ने भी स्टार्टअप को लोन देना शुरू कर दिया है लेकिन बैंक से लोन लेने के लिए कई पेपर वर्क करने होते हैं । इसके लिए अपनी वित्तीय जरूरतों का आकलन कर बैंक में लोन के लिए आवेदन करें। अलग-अलग प्रोजेक्ट के हिसाब से बैंक लोन देते हैं।
4. सरकारी योजनाएं।
भारत सरकार की ओर से पिछले कुछ वर्षों में स्टार्टअप और लघु उद्यमों को फंड करने के लिए कई योजनाएं शुरू की है। भारत सरकार की 2 योजनाएं प्रधानमंत्री मुद्रा योजना और स्टैंड अप इंडिया लोकप्रिय है ।मुद्रा योजनाओं में भी ₹50000 से लेकर ₹1000000 तक का लोन मिलता है। कुछ योजनाओं को 10000000 रुपए तक का लोन मिलता है।।
5. वेंचर कैपिटल
वेंचर कैपिटल यानी अपना हिस्सा लेकर दूसरे के बिजनेस में पैसा लगाना है । यह भी काफी पॉपुलर फंडिंग माध्यम है। इसमें स्टार्टअप शुरू करने वाले व्यक्ति को अपने मुनाफे का कुछ हिस्सा शेयर करना पड़ता है । वह शेयर कैपिटल लिस्ट समय-समय पर इस बात का आकलन भी करते हैं । कि आपका स्टार्टअप सही दिशा में आगे बढ़ रहा है या नहीं।।
6. इनक्यूबेटर और एक्सलरेटर
फंडिंग के इस तरीके में इनक्यूबेटर्स से आइडिया जेनरेशन से लेकर प्रोडक्ट तैयार करने तक की मदद मिलती है । वही एक्स लेटरस आपके बिजनेस की स्पीड को बढ़ाने में मदद करते हैं। एक बिजनेसमैन को इन प्रोग्राम में एक बार शामिल होने के बाद स्टार्टअप को भी समय देना होता है।।
Hello
Wellcome to my website
Please daily visit now