हाउ टू राइट वायरल स्क्रिप्ट फॉर युटुब शॉट्स।
जब से यह खबर आई है कि भैया ये SHORT 2023 में मोनीटाइज हो जाएगा ,तो भाई लोगों में shorts बनाने की भूत सवार हो गए हैं ,और होना भी चाहिए short video बनाने के लिए।
शॉर्ट्स वीडियो बनाकर आप पैसा कमाना चाहते हैं ,तो बहुत ही अच्छी बात है ,लेकिन यहां पर आज के इस पोस्ट में एक ऐसी ट्रिक बताने वाला हूं ।जिससे आप शॉट्स वीडियो के इस स्क्रिप्टिन बहुत अच्छे तरीके से कर पाएंगे।
और अगर आप यही स्क्रिप्टिंग बहुत अच्छे से कर लेते हो ,तो आपकी शॉट्स वीडियो बहुत ज्यादा वायरल होने के चांसेस बढ़ जाते हैं ,तो दोस्तों इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें। आपको बहुत ही सटीक जानकारी यहां से मिलेगा वायरल स्क्रिप्ट के बारे में।
दोस्तों सबसे पहली बात आपको यही लगेगा कि यार शॉट्स वीडियो की भी स्क्रिप्ट लिखनी पड़ती है ,तो हां बिल्कुल लिखनी पड़ती है ,यह शॉर्ट्स में स्टेप आपको लिखनी ही चाहिए।
अब यहां पर देखें जब हम शॉट्स की बात करते हैं ,तो शॉट्स वीडियो आपकी fact video या एजुकेशन या कुछ भी आप लोगों को बता रहे हो , तो स्क्रिप्टिंग कैसे करनी है। वह समझ लो।
पहली बात तो मैं यहां पर क्लियर कर दूं दोस्तों यहां पर कोई भी स्क्रिप्टिंग हो दुनिया में चाहे वह अखबार में न्यूज़ आर्टिकल लिखना ,हो या न्यूज़ बोलना हो ,आपको वीडियो बनानी हो, या कुछ भी । तो दोस्तों आपको पहले स्क्रिप्टिंग ही पहली करने होती है।
youtube वीडियो Scripting तीन parts में होती है।
1. Intro parts ।
2. Main parts।
3. Outro parts।
लेकिन शॉट्स वीडियो में थोड़ा अलग होती है स्क्रिप्टिंग।
1.Intro parts scripts to shorts video।
इंट्रो है ना हो ऐसा नहीं है , जैसा आप किसी वीडियो में देखते हो , ऐसा कुछ भी नहीं बताना है ,
आपको चैनल के बारे में या फिर वीडियो के टॉपिक के बारे में ही बताना चाहिए।
Intro parts आपको बहुत ही सिंपल बनानी चाहिए या फिर आपका मेन टॉपिक है, उसके बारे में बताइए ।
Exmpal:_
जैसा आप ट्राफिक लाइन के बारे में बता रहे हो जैसे हरी बत्ती, लाल बत्ती ,ग्रीन बत्ती जो होती है, येलो बत्ती उनका मतलब क्या है ,यही बता रहे हो इंट्रो में आपको यही बताना चाहिए।
दोस्तों कभी आपके दिमाग में एक ख्याल आया होगा कि ट्रैफिक लाइट को कौन कंट्रोल करता होगा करके तो ऐसे इंट्रो बनाएं जो देखने वाले के माइंड को सोचने में दिमाग लगा दे तो आपकी वीडियो जरूर वह देखेगा।
तो दोस्तों ऐसा कुछ कीजिए
इंट्रो रखिए मात्र 10 सेकंड का उसके बाद कह दीजिए आपको हम इसमें पूरा जानकारी बताएंगे , या हम हमेशा हमारे वीडियो में अच्छे-अच्छे जानकारी बताते हैं।
ऐसा बता कर या बोलकर आप बोल दो कि ऐसे वीडियो के लिए हमारे इस चैनल को लाइक सब्सक्राइब जरूर कर दे ।ऐसा बोलो कि यह सब 5 सेकंड में खत्म हो जाए।
2. Main parts shorts video।
जिसमें आपको अपने मैन पार्ट्स के टॉपिक के बारे में बताएंगे। कि कौन-कौन ,कैसे कैसे ,कंट्रोल करता है । आप अपने टॉपिक को मेन पार्ट्स को भी बताएं ।इस टॉपिक में ।
या फिर या फिर आप अपना मेन पार्ट्स को अलग ही लिख ले तो बढ़िया रहता है समझाने में। अगला हैं।
3.Outro parts shorts video।
दोस्तों आउटरो पार्ट्स आप चाहो तो रखो या मत रखो ।
दोस्तों मैं तो चाहूंगा कि आप आउट रो पार्ट्स मत रखो।
आपको जो समझाना था ,या बताना था वह तो आप इंट्रो और मेन पार्ट्स में बता दिए होना तो आप outro पार्ट्स मत रखो बढ़िया होगा ,इससे देखने वाले के माइंड में थोड़ा अजीब फील आ जाता है। Outro parts देखने में।
इसके जगह आप ऐसे outro parts रखें।
आपको बोलना है।
कि दोस्तों ऐसे वीडियो देखने के लिए इस चैनल को सब्सक्राइब कर ले।
यह टॉपिक आउटरो के लिए ठीक रहता है।
इसके अलावा आप कुछ भी आउटरो मत रखो।
ऐसे स्क्रिप्ट दोस्तों अगर आप बनाते हो तो दोस्तों आपका वीडियो बहुत ज्यादा Ranks करेगा । और ऑडियंस बहुत तगड़ा मिलेगा । शॉर्ट्स देखने में लोगों को इंटरेस्ट आएगा और बढ़िया भी लगेगा।
Shorts video बनाने में हमारी गलती।
1. पहले हम Intro parts रखते हैं।
2. फिर हम main parts रखते हैं।
3. और outro parts भी रखते हैं।
और भैया शॉट्स वीडियो में ऐसा होता है। कि जब हमें सवाल का जवाब मिल जाता है फिर हम तुरंत उसे स्वाइप करके दूसरा वीडियो देखने लग जाते हैं या भगा देते हैं । तो वहां आपका इंगेजमेंट खराब हो जाता है । दोस्तों ऐसे स्क्रिप्ट लिखना चाहिए जो हम आपको बताएं हैं । ऐसे में आप का वीडियो मिलियंस में View जाएगा और आपका चैनल ग्रो भी हो जाएगा।।
तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल आपको कैसे लगा हमें जरूर कमेंट करें और अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें।
Hello
Wellcome to my website
Please daily visit now