Web deplopment Hindi me? (2022)! वेब डेवलपमेंट कोर्स, वेब डेवलपमेंट क्या है,
➡️आप भी अगर वेब डेवलपर बनकर पैसा कमाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल Web Application Development Kya Hai Aur Iske Kya Fayde Hai? में आसान भाषा में सबकुछ बताया गया है। साधारण शब्दों में अगर हम बात करें तो Web Development का मतलब होता है वेबसाइट बनाना। वेब डेवलपमेंट में आपको सिखाया जाता है कि कैसे आप वेबसाइट बना सकते हैं। अब आपके दिमाग में आ रहा होगा कि यह वेबसाइट क्या है? तो मैं बताना चाहता हूं कि जब आप गूगल पर जाएंगे, तो फ्लिपकार्ट जैसे प्लेटफार्म पर जाते हैं तो वहां पर प्रोडक्ट्स का डिजाइन देखने को मिलता है और उस इंटरफेस का डिजाइन को विशेष रूप से सजाया जाता है। उसी को कहा जाता है, वेबसाइट और जो वेबसाइट को बनाता है उसे वेब डेवलपर कहा जाता है। वेब डेवलपर भी कई तरह के होते हैं सबका अलग-अलग काम होता है।
Web Application Development Kya Hai Aur Iske Kya Fayde Hai?
➡️वेबसाइट को हम शॉर्ट फॉर्म में ऐसे भी समझ सकते हैं, जब हम गूगल पर कोई प्रश्न है या जानकारी पाने के लिए कोई Keyword Search करते हैं तो फिर आपके सामने कई सारे रिजल्ट खुल कर आते हैं फिर जब आप किसी विशेष आर्टिकल पर क्लिक करके इंटर करते हैं तो आपको एक वेब पेज दिखाई देता है, इसी को वेबसाइट बोला जाता है। वेबसाइट को डिजाइन करने के लिए जो हम Efforts डालते हैं उसे बेहतर बनाने के लिए उसे ही डेवलपमेंट कहा जाता है।
Web Developer क्या करते है?
➡️पहले हम यह जान लेते हैं कि Web Developer करते क्या है? वेब डेवलपर एक प्रोग्रामर है, जो वर्ल्ड वाइड एप्लीकेशन को डिवेलप करते हैं जैसे Website या Application जो वह ब्राउज़र पर चलते हैं। Web Browser का मतलब जैसे क्रोम और इंटरनेट एक्सप्लोरर फायर फॉक्स इत्यादि। यह सभी वेब ब्राउज़र है। जैसे कि अगर हमें कोई वेब ब्राउजर बनवानी है अपनी कंपनी के लिए तो मुझे इसके लिए एक या एक से ज्यादा वेब डेवलपर की जरूरत पड़ेगी मेरे लिए यह वेबसाइट बनाएंगे। अब आपके मन में होगा कि Web Application Development Kya Hai Aur Iske Kya Fayde Hai? वेब डेवलपर बनने के लिए कौन-कौन सी क्वालिफिकेशन की रिक्वायरमेंट होती है या फिर स्किल क्या-क्या चाहिए यह जानने से पहले हमें यह जान लेना होगा कि Web Developer होते कितने टाइप के हैं।
Web Developer के कितने प्रकार होते हैं?
मुख्य रूप से वेब डेवलपर 2 प्रकार के होते हैं :- Front End Developer और Backend Developer
⚫Front End Developer
पहले हम जान लेते हैं front end developer के बारे में। Front End Developer या Web application के वैसे हिस्से को बनाते हैं जो यूजर्स को दिखती है और जिनके साथ यूजेस इंटरेक्ट कर सकते हैं।
जैसे for example- google.com पर जो पेज दिखते हैं, उसके यह इनपुट walks, buttons और उन buttons पर क्लिक करने की इंटरेक्शन यह सब front end developer करते हैं। Front end developer बनने के लिए आपको जो skill चाहिए वो है –
🔹HTML.
🔹CSS.
🔹JAVASCRIPT
🔹jQuery.
यह सब बेसिक स्किल्स है पर इसके अलावा जो आजकल बहुत डिमांड में है front end developer के लिए वो skills है
🔹Angular.
🔹Backbone.js
🔹Gulp.
🔹React.js.
🔹Node.js.
इन सबके अलावा और भी बहुत सारी skills है, लेकिन आजकल जो ज्यादातर डिमांड में है वह यही सब है front एन्ड developer के लिए।
⚫Back End Developer
➡️अब हम जानेंगे back end developer के बारे में। इसमें Web Application Development Kya Hai Aur Iske Kya Fayde Hai? back end developer वह है जो साइट या एप्लीकेशन के ऑल पार्ट्स पर काम करते हैं जो यूजर्स को दिखती नहीं है लेकिन इंपॉर्टेंट होती है। जैसे users की data base management, service interaction को भेजना, इंफॉर्मेशन को डेटाबेस में सेव करना, इत्यादि। जैसे for example- जब आप गूगल पर google.com टाइप करते हैं तो रिजल्ट आते हैं तो उन रिजल्ट को बैक एंड डेवलपर्स जो होते है वे back end को डाटा बेस में save करवा देते हैं और टाइप करने पर इंफॉर्मेशन आप तक पहुंचाते हैं। ये सरवर और एप्लीकेशन को कम्युनिकेट करवाते हैं, यानी की बातचीत करवाते हैं। इसके लिए जो हमें स्किल की जरूरत पड़ती है वह है:-
🔹PHP
🔹Python
🔹.net
🔹Ruby
🔹Java
🔹MySQL
इसके अलावा भी कई स्किल्स है, बैक एंड डेवलपर्स के लिए लेकिन यह मेन कुछ स्किल्स है जो ज्यादा जरूरी होती है कुछ लोगों को front end और Back End दोनों स्किल आते हैं। उन्हें full stag developer भी कहा जाता है।
यह भी पढ़े :
Web development main freelancing kaise karen.
➡️Web development मे अगर आप वेब developer बन चुके हैं, लेकिन आपको जॉब नहीं करनी है, तो आपको कुछ अलग करके अर्निंग करना है तो आप यहां पर freelancing का काम कर सकते हैं। Freelancing में भी आप अच्छी खासी अर्निंग कर सकते हैं। अगर आप freelancing कर रहे हैं, इसके बाद भी आप यूट्यूब पर वेब डेवलपमेंट का कोर्स करा सकते हैं। यूट्यूब पर आप काम करके community भी बिल्ड कर सकते हैं। यूट्यूब पर अगर आप वेब डेवलपमेंट का कोर्स कराते हैं तो आपकी बहुत अच्छी कम्युनिटी बिल्ड हो सकती है और आप यूट्यूब से भी earning कर सकते हैं। आपको यहां से कम्युनिटी बड़ी हो जाएगी तो आप यहां पर अपना कोर्स भी लॉन्च कर सकते हैं। आप यहां पर कोर्स लांच करके भी बहुत अच्छी अर्निंग कमा सकते हैं। कल्पना करिए कि वेब डेवलपमेंट कोर्स के लिए हर एक स्टूडेंट से₹2000 ले रहे हैं और उसको काफी अच्छी इंफॉर्मेशन प्रोवाइड करा रहे हैं। तो सोचिए अगर इसे 200 स्टूडेंट खरीद लेते हैं, तो आपको 200 × 2000 = 400000 रुपए हो जाएंगे। तो यह भी काफी अच्छा तरीका है पैसा कमाने के लिए। वेब डेवलपमेंट के लिए आप अपने घरों के आसपास सेमिनार या क्लासेज भी करा सकते हैं, जिसमें आप वेब डेवलपमेंट के बारे में इंफॉर्मेशन दे सकते हैं और आप इसके लिए उनसे चार्जेस भी ले सकते हैं।
WebDevelopment Vs App Development.
➡️वेब डेवलपमेंट और एप डेवलपमेंट में बेसिक डिफरेंट नाम से ही क्लियर हो जाता है। वेब डेवलपमेंट जो होता है वह वेबसाइट पर काम होता है। जो हम वेबसाइट के लिए बनाते हैं। वह सभी वेब डेवलपमेंट में आते हैं और मोबाइल एप्लीकेशन में हमारी मोबाइल के एप्लीकेशंस होते हैं। वेब डेवलपमेंट तो सिंपल है कि उसमें वेबसाइट बनती है, लेकिन मोबाइल एप्लीकेशन में मेन दो फील्ड होता है, पहला की जिसमें एंड्राइड डेवलपमेंट और दूसरा होता है आईओएस डेवलपमेंट जो मैक्सिमम मार्केट है वह दोनों ही आईओएस नहीं कवर कर रखा है। या तो आप एंड्रॉयड के लिए बनाएंगे या फिर आप आई ओ एस के लिए बनाएंगे।
इसके बाद बात आती है कि Web Application Development Kya Hai Aur Iske Kya Fayde Hai? इसमें कौन सी टेक्नोलॉजी यूज़ की जाती है। वेब डेवलपमेंट के लिए यूज किए जाते हैं, HTML, JavaScript, PSB, CSH, jQuery, etc इसके बाद भी बहुत सारी टेक्नोलॉजी है। अब अगर हम बात करें मोबाइल एप डेवलपमेंट के बारे में तो इसके लिए दो फील्ड होते हैं, पहला तो एंड्रॉयड और दूसरा आईओएस। तो हम एंड्रॉयड के लिए जावा का यूज करते हैं और आईओएस के लिए जो एप्पल के आईफोन होते हैं उसके लिए आपको एप्लीकेशंस बनाने होते हैं, तो उसके लिए ऑब्जेक्टिव C करके एक लैंग्वेज होती है आपको आने चाहिए तभी आप यह काम कर सकते हैं। इन दोनों फील्ड के लिए अलग-अलग टेक्नोलॉजी है। यह सभी को आप सीख सकते हैं।
Web development या mobile application development किसमें है ज्यादा scope?
➡️आज के समय में वेब डेवलपमेंट और मोबाइल एप डेवलपमेंट दोनों की मांग बहुत अधिक बढ़ गयी है। इन दोनों में आप बहुत सारे इसको देख सकते हैं आपको जो भी स्किल बहुत अच्छे से आती है, उस पर ध्यान दें क्योंकि जो आपको आती है उसी को आप बेहतर तरीके से कर सकते हैं। अगर आप अपने स्किल के अनुसार काम करेंगे तो आप इसे आसानी से कर सकते हैं। जब हमें गूगल पर प्रश्न के लिए जानकारी खोजना पड़ता है तो उसमें वेबसाइट पर और और ऑर्गेनिकली बहुत लोग आते हैं जिसका डेवलपमेंट अच्छे से किया गया होता है लोग उसी में जाना ज्यादा पसंद करते हैं। तो इसी तरह से वेब डेवलपमेंट की मांग बढ़ने लगता है। वही आज के समय में मोबाइल फोन हर कोई प्रयोग करता है जिसमें कई सारे ऐप होते हैं, इन्हें एप्स को डिवेलप करने के लिए डेवलपर्स को हायर किया जाता है। स्टोर पर भी एक फीचर्स के कई सारे ऐप्स होते हैं उनमें से हमारा ध्यान वही जाता है जिसका डेवलपमेंट अच्छे से किया गया होता है। वेब डेवलपमेंट और मोबाइल एप्लीकेशन डेवलपमेंट में फ्यूचर में बहुत बड़ा स्कोप है। इन दोनों का प्रॉफिट भी बहुत अधिक होता है।
आज के समय में Web Application Development Kya Hai Aur Iske Kya Fayde Hai? मोबाइल सभी लोगों के पास होता है और कई सारे ऐप होते हैं। मोबाइल में तो इसका फ्यूचर में इसको कभी कम नहीं होने वाला है। वहीं अगर हम बात करें वेब डेवलपमेंट के बारे में तो इसमें भी फ्यूचर में स्कोप की कमी नहीं होगी क्योंकि टेक्नोलॉजी में विकास किया जा रहा है। लगातार और इंटरनेट की सुविधा भी दी जाती है तो इसका भी फ्यूचर में जॉब्स की कोई कमी नहीं रहेगी। इन दोनों में बहुत ज्यादा डिमांड है और आपको पैसा भी अच्छा मिलता है इन दोनों में से आपको जो अच्छा लगे उससे कर सकते हैं, दोनों ही बेस्ट ऑप्शन है। आपको इंटरेस्ट किस्मे बहुत अधिक है किसका डेवलपमेंट आपको सबसे अच्छा लगता है उसे ही आपको चूज करनी चाहिए। अगर आपके पास ज्यादा समय नहीं है और आप जल्दी से कोई जॉब के रूप में इसे करना चाहते हैं तो वेब डेवलपमेंट को चूज करना चाहिए, क्योंकि वेब डेवलपमेंट मोबाइल एप डेवलपमेंट के तुलना में काफी आसान होता है। वही अगर हम बात करें की आप थोड़े कठिन काम करना चाहते हैं तो आप निश्चिंत ही मोबाइल एप डेवलपमेंट की ओर जा सकते हैं।
Web deplopment में कैरियर कैसे बनाएं?
➡️दोस्तों वेब डेवलपमेंट की डिमांड हमेशा से रही है, चाहे वह इंडिया में हो या किसी दूसरे देश में अगर आप लिंक्डइन डॉट कॉम पर जाकर देखते हैं तो आज वहां 4000 से ज्यादा वेब डेवलपर्स के जॉब अवेलेबल है, और अगर मैं इसके सैलरी की बात करूं तो naukri.com पर आपको पता चलेगा कि इसके लिए आपको कम से कम 200000 और ज्यादा से ज्यादा 2000000 से भी ज्यादा की सैलरी वेब डेवलपर्स इंडिया में ले रहे हैं। तो दोस्तों हम आपको बताएंगे कि वेब डेवलपर आप कैसे बन सकते हैं और इंडिया में इसके क्या क्या स्कोप है। दोस्तों सबसे पहले हम देखेंगे की वेब डेवलपर बनने के लिए क्या-क्या क्वालिफिकेशन चाहिए अगर आप इंटरमीडिएट पास भी है या फिर आपने बीए बीएससी बीकॉम या ग्रेजुएट कर रखा है तो अभी आप वेब डेवलपर का कोर्स कर सकते हैं। वेब डेवलपर के लिए कोई ऐसा क्वालिफिकेशन रिक्वायरमेंट नहीं है लेकिन अगर आप कोई जॉब के लिए जाते हैं तो आपको वेब डेवलपर के लिए आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री होना जरूरी माना जाता है। अगर आपको प्रैक्टिस करनी है तो इंटरमीडिएट पास ही काफी है।
Web development ka course कहां कर सकते हैं?
ऑनलाइन तो बहुत सारे ऑप्शन है, जैसे coursena.com, udacity.com, या गूगल का है पेज का डिजाइन आपको मिल जाता है जिसमें आप वेब डेवलपमेंट का पूरा टुटोरिअल देख सकते हैं।
दूसरा ऑप्शन यह है कि अगर आप शहर में कोई वेब डेवलपमेंट से रिलेटेड कोई संस्था देखते हैं, तो आप वहां जाकर वहां से भी वेब डेवलपमेंट का कोर्स कर सकते हैं। वेब डेवलपमेंट में आपके कई तरह के फील्ड होते हैं जिसमें आपको डिसाइड करना होता है कि आप किस फील्ड में जाना चाहते हैं जो फील्ड आपको आसान लगता है या फिर जिस फिल्ड में आप को सबसे ज्यादा रुचि हो उसे फील्ड को अपनाना चाहिए जिससे कि फ्यूचर में आपको इसे करने के लिए ज्यादा परेशानी न झेलनी पड़े।
Web development me पैसा कितना मिलता है? web development salary
➡️दोस्तों, अब हम बात करेंगे कि वेब डेवलपमेंट में आप कितने पैसे कमा सकते हो अगर आप बिल्कुल नए हो तो उसमें आपको कितना पैसा मिल सकता है? इसका फ्यूचर में क्या क्या स्कोप है? तो दोस्तों Web Application Development Kya Hai Aur Iske Kya Fayde Hai? पैसा बहुत इंपोर्टेंट है किसी भी कैरियर में किसी भी फील्ड में अगर आप इस फील्ड में इंटर करते हो तो बिना जाने किसी फील्ड का शुरुआत बहुत गलत भी हो सकता है, क्योंकि अक्सर हम देखते हैं लोग पैसा कमाने के लिए और अपने लिविंग को मेंटेन करने के लिए ज्यादा उत्सुक होते हैं। तो सबसे पहले हम यह देखेंगे कि वेब डिजाइनिंग एक अच्छी फील्ड क्यों है किस क्राइटेरिया पर हम इसे जज कर रहे हैं कि यह इतना अच्छा क्यों है हो सकता है इसमें अच्छे इनकम होती है, इसीलिए तो दोस्तों मैं बोलना चाहता हूं कि कोई भी फील्ड हो जिसमें आपके ग्रोथ के चांसेस बहुत अधिक हो उसी फील्ड को आपको अपनाना चाहिए। For example आपने कोई शॉप ओपन करें, एक छोटे से गांव में जिसमें लगभग 50 लोग रहते हैं तो 50 लोग भी आपसे खरीदारी करते हैं, तो भी आप बहुत ज्यादा पैसा नहीं कमा पाएंगे। इसमें आप एक लिमिटेशंस तक ही पैसा कमा सकते हैं। लेकिन उससे ज्यादा आप कभी नहीं पैसा कमा पाएंगे। इसके जगह अगर आप कोई ऑनलाइन शॉप खोलते हैं तो उसके ग्रोथ के चांसेस बहुत ज्यादा होता है क्योंकि वह पूरे भारत में फैला हुआ होता है।
इस फिल्ड में आपको अपने स्किल को बहुत बेहतर करना होगा और आपको सबसे जरूरी चीज जो सीखनी चाहिए वह है की वेबसाइट का layout कैसे बनाते हैं और इसको कैसे डिजाइन करते हैं, कुछ बेसिक चीजें होती है अगर यह सब आप जानते हैं तो आपके महीने के 10000 से 15000 तक आसानी से मिल जाते हैं।
Hello
Wellcome to my website
Please daily visit now