IPO आईपीओ क्या है | IPO में निवेश कैसे करे ।
अगर आप शेयर शेयर बाज़ार के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी रखते हो तो IPO के बारे में जरूर सुना होगा । आज आपको आईपीओ के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में मिलेगी और में आपको बताऊंगा की कैसे आप आईपीओ में निवेश कर सकते है।
IPO का परिचय
IPO की फुल फॉर्म इनिशियल पब्लिक आफर (Initial Public Offer) है । जब कोई कंपनी पहली बार शेयर बाजार में लिस्ट होती है तो वो अपना IPO लेकर आती है । अब इसको सरल भाषा मे समझते है ।
IPO मतलब पैसे कमाने का सबसे बेहतरीन और सबसे सस्ता तरीका । यह पैसे कमाने का सबसे बेहतरीन तरीका दोनो तरह लोगो के लिए होता है । कंपनी के लिए ओर इन्वेस्टर के लिए भी ।
इस आर्टिकल मैं आपको यही बताऊंगा की IPO क्या है ,IPO आईपीओ क्या है | IPO में निवेश कैसे करे । इसकी पूरी जानकारी क्या है ओर कैसे आप 5 मिनट में IPO में निवेश कर सकते हो ।
आईपीओ क्या होता है who are IPO?
मान लो आपकी एक कंपनी है, XYZ लिमिटेड । इस कंपनी को आपने बनाया है । तो इस कंपनी के अभी आप सो पर्सेंट शेयर धारक हो । यानी की आप मालिक हो ।
अब आपको और ज्यादा पैसों की जरूरत है कंपनी को आगे बढ़ाने के लिए या फिर कंपनी के किसी ओर काम के लिए।
आप क्या करोगे, आप अपने 100% शेयर में से कुछ शेयर बेच दोगे और उससे आपको पैसे मिल जाएंगे । मतलब आपने किसी को XYZ लिमिटेड में अपना पार्टनर बना लिया ।
बस इतना ही खेल है । ये समझ गए तो IPO समझना बहुत आसान है ।
जब कोई कंपनी शेयर बाजार से अपने पैसे उठाती है तो वह IPO लेकर आती है ।
इस प्रकार शेयर बाजार में कंपनी अपने शेयरधारकों को अपने शेयर बेच देती है और उससे उसको पैसे मिलते हैं।
तो जब भी कोई कंपनी शेयर बाजार में लिस्ट होने की कोशिश करती है तो वह कपनी इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी कि आईपीओ लेकर आती है । इससे शेयर बाजार में पैसे उठाती है और शेयरधारकों का अपने शेयर बेच देती है ।
IPO लाने के कारण
कोई भी कम्पनी जब शेयर बाजार में लिस्ट होती है तो उसे IPO लाने का कारण बताना पड़ता है । कोई कंपनी निम्न कारणों से IPO ला सकती है ।
1. कम्पनी के विस्तार के लिए
अगर कंपनी को अपना विस्तार करना है तो तो उसे बहुत सारे पैसो की जरूरत पड़ती है । ऐसी स्थिति में कम्पनी अपना IPO ला सकती है । इससे कंपनी को पैसे मिल जाते है ओर वह विस्तार कर सकती है ।
2 प्रमोटर के शेयर बेचने के लिए
किसी कंपनी में अगर पहले के शेयर धारक अपना हिस्सा बेचना चाहते है तो भी कंपनी अपना IPO ला सकती है।
3 कर्ज कम करने के लिए
कंपनी अपना कर्ज चुकाने के लिए भी IPO ला सकती है क्योंकि पुराने कर्ज पर ब्याज देना पड़ता है ।
4 नए प्रोडक्ट या सर्विस मार्किट में लाने के लिए
नए प्रोडक्ट या सर्विस मार्किट में लाने के लिए बहुत पैसो की जरूरत होती है । ये पैसे IPO लाकर जुटाए जा सकते है ।
5 सामान्य कॉर्पोरेट पर्पस के लिए
IPO लाने से कई कॉर्पोरेट फायदे भी होते है । जिससे कंपनी की बाजार में इमेज ओर वैल्यू दोनो बढ़ जाते है ।
निवेशकों के लिए फायदे
लोगों को फायदा ये होता कि अगर कंपनी के शेयर आपको सही रेट में मिल रहे है तो उसको शेयर की कीमत बढ़ती जाती है । ओर जो आपने पैसा लगाया है वह पैसे बढ़ते जाते हैं ।
तो इस तरह कंपनी के लिए और निवेशकों के लिए दोनों के लिए फायदे फायदे का सौदा होता है ।
आईपीओ में निवेश कैसे करें
आईपीओ में निवेश करना बहुत ही आसान काम है। इसके लिए आपको बस बहुत ही आसान स्टेप फॉलो करने है।
1) निवेश करने के लिए सबसे पहले आपके पास एक डिमैट अकाउंट होना जरूरी है ।
2) दूसरा आपके बैंक अकाउंट में लगभग ₹15000 होने जरूरी है ।
3) 15000 रुपये तो आपके एकाउंट में है ही ।
4) ओर डिमैट एकाउंट आप फ्री में यहां से खोल लो ।
5) तो अब आप किसी भी IPO में पैसे लगा सकते हो ।
यहां पर मैं आपको मेरे UPSTOX एकाउंट से IPO में निवेश करके दिखाऊंगा । बहुत सरल है ।
6) UPSTOX में जैसे आपने लॉगिन कर लो और उसके बाद में के invest का ऑप्शन आता है ।
वहां आईपीओ को सेलेक्ट करो!
IPO में क्लिक करें। |
7) यहां पर जो भी आईपीओ अभी चल रहे है , उनकी लिस्ट दिखाई देती है। उनमे से आप अपना आईपीओ सेलेक्ट कर लो।
8) अपनी UPI ID डाल दो और शेयर की क्वांटिटी डाल दो ।
9) बस आप अब पेमेंट कर दो । और हो गया आपका IPO अप्लाई ।
तो इस तरह कैसे आप 5 मिनट में कर में निवेश कर सकते हो
अब अगर आपको अगर अलॉटमेंट मिल जाता है और IPO ऊपरी स्तर पर खुल जाता है तो आपको बहुत फायदा होता है ।
तो इस तरह से IPO शेयर धारक ओर कम्पनी दोनो के लिए लाभदायक होता है ।
और हां , डिमैट एकाउंट UPSTOX में फ्री में खोल सकते हो। सबसे सस्ता है । ओर रतन टाटा ने भी इसमें निवेश किया है ।
अगर आपको जबाब अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर कर दीजिए । कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट कर सकते हो ।
Hello
Wellcome to my website
Please daily visit now