क्या आप जानना चाहते हैं कि आपके एक डिमैट अकाउंट से दूसरे डिमैट अकाउंट में शेयर कैसे ट्रांसफर किया जाए ? या दो डिमैट एकाउंट के शयरो को कैसे एक जगह किया जाए ।
तो आप एक परफेक्ट जगह पर हो । आज में आपको इसी के बारे में पूरी जानकारी दूंगा कि कैसे एक डिमैट एकाउंट से दूसरे डिमैट अकाउंट में अपने शेयरों को स्थानांतरित या ट्रांसफर किया जाता है ।
मैं पिछले 12 साल से स्टॉक मार्केट में निवेश कर रहा हूं । और इस दौरान मुझे भी कई बार यह समस्या आई है जब में शयरो को एक खाते से दूसरे खाते में ट्रांसफर करना चाहता था । तो मैंने पूरी रिसर्च करके इस आर्टिकल को लिखा है कि कैसे एक डिमैट अकाउंट से दूसरे अकाउंट में शेयर ट्रांसफर किए जाते हैं ।
कई लोगों के पास एक से ज्यादा डीमेट अकाउंट होते हैं । और कई बार उनको इस समस्या का सामना करना पड़ता है कि वह अपने सारे डिमैट एकाउंट के शेयर एक डिमैट अकाउंट में डाले । आज हम उस तरीके की बात करेंगे जिससे आप अपने एक डिमैट एकाउंट से दूसरे डिमैट एकाउंट में शेयर ट्रांसफर कर सकते है ।
शेयर ट्रांसफर क्यो करे ?
एक निवेशक कई कारणों से शेयरों का स्थानांतरण या ट्रांसफर एक एकाउंट से दूसरे एकाउंट में करवा सकता है जिनमें मुख्य कारण निम्नलिखित हैं
1. एक से ज्यादा डिमैट अकॉउंट होना -
पहला कारण अपने सभी शेयर एक अकाउंट में डालना हो सकता है । कई बार निवेशकों के पास एक से ज्यादा ब्रोकर के पास डिमैट अकाउंट होता है । ऐसे समय में अगर वह अपने सभी अकाउंट के शेयरों को किसी एक अकाउंट में डालना चाहे तो शेयर ट्रांसफर की जरूरत पड़ती है ।
2. ब्रोकर से समस्या –
दूसरा कारण इन्वेस्टर अगर ब्रोकर से खुश नहीं है तो भी वह अपना डिमैट अकाउंट ट्रांसफर करना चाहता है । ऐसी परिस्तिथि में वह अपने शेयर किसी दूसरे खाते में ट्रांसफर करवा सकता है ।
3. डिपोजीट्री पार्टिसिपेंट बदलना -
कई बार डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट चेंज करना हो उस सिचुएशन में भी शेयर धारक के अपने शेयर को एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर करना चाहता है । भारत मे वर्तमान में मुख्यतः दो DP है जिनमे NSDL ओर CDSL है ।
इसके अलावा कुछ पर्सनल रीजन भी हो सकते हैं ।
How to transfer share from one demate account to another ,
तो इस तरह से आप देख सकते हो कि इन कारणों से शेयर स्थानांतरण करवाना एक आम बात है ।
शेयर ट्रांसफर करने के लिए क्या चाहिए
अपने शेयर को एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर करने के लिए आपको कुछ चीजों की जरूरत पड़ती है । जो कि निम्नलिखित है -
1 दोनों अकाउंट कि आपको डीपी id का नाम पता होना चाहिए ।
2 ब्रोकर का नाम पता होना चाहिए
3 दोनों अकाउंट्स स्वयं के होना चाहिए जो कि उस अकाउंट का ऑनर हो ।
4 इसके अलावा आपका मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी लिंक होनी चाहिए ।
शेयर ट्रांसफर कैसे करे
1. पहला तरीका
एक डीमैट खाते से दूसरे डिमैट डिमैट खाते में शेयर ट्रांसफर करने का सबसे साधारण तरीका यह हो सकता है कि आपके जिस अकाउंट में आपके शेयर है वहां से अपने शेयर को बेच दे। फिर पैसे को विड्रोल करके दूसरे अकाउंट में डालें । और वहां पर आप वही शेयर दोबारा खरीद ले ।
लेकिन इस परिस्तिथि का सबसे बड़ा नुकसान यह है कि आपको शार्ट टर्म या लांग टर्म कैपिटल गेन टैक्स ओर ब्रोकरेज जैसे टैक्स देने पड़ते है ।
2. ऑफलाइन शेयर ट्रांसफर करना
ऑफलाइन तरीके से एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में शेयर ट्रांसफर करने की प्रोसेस बहुत ही सिंपल है ।
इसके लिए आपको पहले वाले ब्रोकर को एक DIS देनी पड़ती है जिसको बोलते हैं डिलीवरी इंस्ट्रक्शंस स्लिप ।
उसमें अपने सारे शेयर की डिटेल और जिस एकाउंट में ट्रांसफर करने हैं उस अकाउंट के सारे डिटेल भरकर देनी होती है ।
DIS देने के बाद में आपका ब्रोकर आपको एक एकनोलेजमेंट देता है कि हां इस शेयर धारक ने अपने इन शेयरों को इस अकाउंट में ट्रांसफर करने के लिए हमें अप्लाई किया है।
इसके बाद में ब्रोकर 7 से 10 दिन का समय लेता है और इस समय के दौरान आपके शेयर वह दूसरे वाले अकाउंट में ट्रांसफर हो जाते हैं ।
इसमें आपको पैसे देने पड़ सकते हैं क्योंकि यह एक ऑफलाइन प्रोसेस है ।
3. ऑनलाइन शेयर ट्रान्सफर
एक डिमैट एकाउंट से दूसरे डिमैट एकाउंट में ऑनलाइन शेयर ट्रांसफर करने का सबसे साधारण तरीका ऑनलाइन ट्रांसफर है ।
अगर आपके शेयर CDSL की डिपॉजिटरी में है तो आप ऑनलाइन तरीके से डिमैट एकाउंट के शेयर एक खाते से दूसरे खाते में ट्रांसफर कर सकते है ।
इसके लिए CDSL के द्वारा दिया गया प्लेटफॉर्म EASIEST का इस्तेमाल करते है ।
सबसे पहले easiest पर रजिस्टर करना होगा । आप इस लिंक https://web.cdslindia.com/myeasi/Home/Login पर रजिस्टर कर सकते हो ।
इसके बाद में जिस डीमैट अकाउंट में शेयर रखे हैं, उसकी जानकारी भरें.
इसके उस डीमैट अकाउंट को जोड़ें, जिसमें शेयर ट्रांसफर करने हैं।
24 घंटे बाद अकाउंट के जुड़ जाने पर आप शेयर ट्रांसफर कर सकते हैं.
डीमैट अकाउंट खोलने की प्रक्रिया
अगर आपको नया डिमैट अकाउंट खोलना है तो आप पूरी रिसर्च करके ही अपना डिमैट एकाउंट खोले ।
मेरे अनुसार भारत के सबसे बहरीन ब्रोकर में से एक अपस्टोक्स के साथ आपको एकाउंट खोलना चाहिए क्योंकि यह AMC भी नही लेता है। यहाँ से UPSTOX से अपना अकाउंट खोल सकते हैं ।
क्योंकि यह भारत का सबसे भरोसेमंद और सबसे सस्ता ब्रोकर है । अभी आप ऑनलाइन 5 मिनट में अपना डिमैट एकाउंट खोल सकते हो ।
निष्कर्ष
एक निवेशक को किसी भी कारण से एक डिमैट एकाउंट से दूसरे डिमैट में शेयर ट्रांसफर करने की जरूरत पड़ सकती है । मेरे विचार से ऑनलाइन शेयर ट्रांसफर सबसे कारगर , सस्ता और त्वरित तरीका है । आप भी ऑनलाइन शेयर ट्रांसफर का फायदा उठा सकते है ।
इसके अलावा अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो उसे कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं । में उसका जबाब देने की निश्चित कोशिस करूँगा ।
आप जबाब को शेयर भी कर दीजिए ।
Hello
Wellcome to my website
Please daily visit now