➡️ आज मैं आपको CVV Number Kya Hota Hai – CVV नंबर का क्या काम होता है? इस विषय की पूरी जानकारी देने जा रहा हूँ। आपने कभी न कभी Online Transaction या ऑनलाइन शॉपिंग तो किया होगा और वहां पर जब आप अपने डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन पेमेंट करते हैं तो आपको CVV नंबर डालने को कहा जाता है।
1) CVV Number की शुरुआत कैसे हुई?
➡️ सबसे पहले CVV नंबर की शुरुआत इंग्लैंड में हुई थी जहाँ पर Equifax में मिचेल स्टोन के द्वारा 1995 में यह बनाया गया। सबसे पहले इसको यूके एसोसिएशन फॉर पेमेंट क्लीयरिंग सर्विस ने इसको उपयोग में लाया था। उसके बाद ही इसके लिए 3 डिजिट का कोड बना दिया गया। उसके बाद American Express ने 1999 में CVV कोड को उपयोग में लाया। और उसके बाद 2016 में एक इ कॉमर्स टेक्नोलॉजी कंपनी ने यह भी कहा की CVV नंबर को ऐसा बनाया जाये जिसमे यह हर घंटे बदलते रहना चाहिए ताकि यह और भी ज्यादा सुरक्षित हो सके। तो इस प्रकार CVV Number Kya Hota Hai – CVV नंबर का क्या काम होता है? इस विषय में अब और डिटेल जानते हैं।
➡️ CVV नंबर एक सिक्योरिटी फीचर है जिसके बिना कोई भी Online Transaction नहीं किया जा सकता। अधिकतर बैंक के डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के पीछे की साइड CVV नंबर लिखा होता है लेकिन कुछ बैंक के कार्ड में यह आगे भी लिखा होता है।
आपके मन में जरूर यह सवाल आता होगा की आखिर यह CVV नंबर क्या होता है और CVV नंबर का क्या काम होता है? तो चलिए मैं CVV नंबर के बारे में पूरी जानकरी आपको देता हूँ।
CVV Number Kya Hota Hai – CVV नंबर का क्या काम होता है?
➡️ दोस्तों, Online Transaction या Payment करते समय आपसे हमेशा CVV नंबर डालने को कहा जाता है, यह इतना जरुरी होता है की बिना इसके आप कोई भी ऑनलाइन पेमेंट नहीं कर सकते हैं। तो आज के इस पोस्ट में मैं आपको CVV नंबर की पूरी जानकारी देने वाला हूँ।
सबसे पहले यह जान लीजिये की CVV नंबर एक सिक्योरिटी फीचर है जो सभी बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड के साथ आता है। इसकी जरुरत तब होती है जब आप कोई ऑनलाइन पेमेंट करते हैं।
दोस्तों, जब से इंटरनेट बैंकिंग प्रचलन में आया है तभी से ऑनलाइन फ्रॉड के भी घटनाएं सामने आने लगी है। लोगों को पता भी नहीं चलता और उनके बैंक से पैसे निकल जाते हैं। इसी फ्रॉड को रोकने और बचने के लिए CVV नंबर बनाया गया।
जब से CVV नंबर प्रचलन में आया है तब से ऑनलाइन फ्रॉड की घटनाएं बहुत कम होने लगी है। अब बिना CVV नंबर आप कोई भी ऑनलाइन पेमेंट किसी को नहीं कर सकते। तो इस प्रकार जब तक किसी को आपका CVV नंबर नहीं पता होगा वह चाहकर भी आपके कार्ड से पैसे नहीं निकाल पायेगा।
आप चाहे डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड कुछ भी यूज करें दोनों में ही ऑनलाइन पेमेंट के लिए आपको CVV नंबर डालना जरुरी होता है। इस प्रकार अगर आपका कार्ड कहीं खो गया या गिर गया और किसी के हाथ लग गया तो भी कोई खतरा नहीं है, आप सुरक्षित हैं बाद में आप अपने कार्ड को कस्टमर केयर पर कॉल करके ब्लॉक करवा सकते हैं।
दोस्तों, अब विस्तार से जानते हैं की CVV Number Kya Hota Hai – CVV नंबर का क्या काम होता है? CVV नंबर कब बनाया गया और इसके और कौन कौन से फायदे हैं?
CVV Number Kya Hota Hai – What is CVV Number
➡️ cvv नंबर को CVV Code या सिक्योरिटी कोड भी कहा जाता है। इसके अलावा इसको कार्ड वेरीफिकेशन नंबर या डाटा वेरीफिकेशन नंबर इत्यादि नामो से भी जाना जाता है।
CVV नंबर का फुल फॉर्म होता है कार्ड वेरीफिकेशन वैल्यू। यह एक ऑनलाइन सिक्योरिटी फीचर है जिसको ऑनलाइन पेमेंट को सुरक्षित बनाने और ऑनलाइन फ्रॉड को कम करने के लिए बनाया गया है। अब जब भी आपको Online Transaction करना होता है तो आपको कार्ड नंबर, कार्ड होल्डर का नाम साथ ही कार्ड की वैलिडिटी समाप्त होने की तारीख इत्यादि के साथ ही कार्ड का पिन नंबर डालना होता है। जब आप यह सब डाल देते हैं, उसके बाद आपको वहां पर CVV नंबर डालने का ऑप्शन आता है। जैसे ही आप CVV नंबर डालते हैं उसके बाद आपके रजिस्टर्ड फ़ोन नंबर पर एक otp भी आता है और उसके बाद आपका ट्रांसक्शन पूरा होता है।
2) इस प्रकार CVV Number Kya Hota Hai – CVV नंबर का क्या काम होता है?
➡️ CVV नंबर ऑनलाइन पेमेंट को और सुरक्षित करने के लिए एक लेयर का काम करता है। CVV नंबर आमतौर पर कार्ड के पीछे वाली साइड पर Signature Pannel पर प्रिंटेड होता है।
CVV नंबर ज्यादातर 3 अंकों का होता है जो डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के पीछे प्रिंटेड होता है। केवल अमेरिकन एक्सप्रेस के कार्ड पर CVV नंबर फ्रंट वाले साइड पर ही होता है। आप कार्ड पर इसको आसानी से पहचान सकते हैं।
3) CVV Number कहाँ पर लिखा होता है?
➡️ अधिकतर बैंकों के कार्ड पर CVV नंबर 3 अंकों का होता है और यह डेबिट या क्रेडिट कार्ड के पीछे ही लिखा होता है। यह कार्ड के पिछले हिस्से पर मौजूद Signature Panel पर अलग से प्रिंटेड होता है, यानि की कार्ड नंबर के साथ यह नहीं लिखा होता है। सिर्फ अमेरिकन एक्सप्रेस बैंक के कार्ड पर यह आगे ही लिखा होता है इसका CVV नंबर 4 अंकों का होता है। ऐसा इसलिए होता है क्युकी American Express के कार्ड बाकि दूसरे बैंकों के कार्ड की तुलना में ज्यादा सुरक्षित होते हैं क्युकी अमेरिकन एक्सप्रेस के कार्ड होल्डर का डाटा किसी थर्ड पार्टी के पास नहीं जाता।
4) CVV Number क्यों आवश्यक होता है?
➡️ दोस्तों, CVV Number Kya Hota Hai – CVV नंबर का क्या काम होता है? इसमें यह जान लेते हैं की CVV Number आपके ऑनलाइन पेमेंट को ज्यादा सुरक्षा प्रदान करता है और इसके द्वारा आप आराम से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं बिना किसी डर के। यह ऑनलाइन फ्रॉड से बचाता है और सुरक्षा के लिए एक लेयर प्रदान करता है। अगर आपका कार्ड चोरी हो जाये या कही खो जाता है और किसी के हाथ यह कार्ड लग भी गया तो भी वह आपके कार्ड से पैसे नहीं निकाल पायेगा। CVV नंबर से यह पता चलता है की जो आदमी पेमेंट कर रहा है, यह कार्ड उसी व्यक्ति का है या नहीं। तो इस प्रकार CVV नंबर बहुत जरुरी है।
5) CVV कोड कहाँ लिखा होता है?
➡️ CVV नंबर डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के पीछे वाली साइड पर लिखा होता है। दोस्तों कार्ड के पीछे आपको कार्ड का 16 डिजिट का कार्ड नंबर लिखा होता है और वहीँ पर ऊपर की तरफ सिग्नेचर वाले Panel पर 3 अंकों का एक कोड लिखा होता है, जिसको आप देखते ही समझ जायेंगे की यही CVV नंबर है। यह CVV नंबर कभी भी किसी को नहीं बताना चाहिए।
6) CVV कोड ऑनलाइन पेमेंट के लिए दे सकते हैं या नहीं।
➡️ जब भी आप ऑनलाइन शॉपिंग या किसी को ऑनलाइन पेमेंट करते हैं, तो आप वहां पर CVV नंबर दे सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे की यह नंबर आपको खुद से डालना है किसी दूसरे को नहीं बताना है और देखने भी नहीं देना है। एक बात का हमेशा ध्यान रखें की जिस भी वेबसाइट या प्लेटफार्म पर आप ऑनलाइन भुगतान कर रहे हैं और आपसे CVV नंबर माँगा जा रहा है तो वह वेबसाइट ट्रस्टेड और https (Secured Website) वाला वेबसाइट होना चाहिए।
7) CVV कोड को बताएं या नहीं?
➡️ CVV नंबर को कभी किसी को नहीं बताना चाहिए यहां तक की अपने जानने वाले को भी नहीं । जिस प्रकार कार्ड नंबर नहीं बताना है उसी प्रकार CVV नंबर भी नहीं बताना चाहिए । यदि आप किसी को यह नंबर बताते है तो आपके साथ ऑनलाइन फ्रॉड होने के चांस बढ़ जाते है। ऐसे केस में आप जल्द से जल्द ब्लॉक करवा सकते है ।
8) CVV और CVC में क्या अंतर होता है?
➡️ CVV में और CVC में बहुत कम का अंतर होता है। दोनों ही CVV Number Kya Hota Hai – CVV नंबर का क्या काम होता है?सिक्योरिटी फीचर है लेकिन CVV का मतलब होता है कार्ड वेरिफिक्शन वैल्यू और CVC का मतलब है Card Verification Code। CVC और CVV का उपयोग मास्टर कार्ड और वीसा कार्ड अपने अपने तरीके से करते हैं।
9) क्या CVV नंबर ATM पिन से लिंक होता है?
➡️ कई लोग CVV नंबर और ATM पिन नंबर को लेकर कंफ्यूज रहते है और सोचते है की यह दोनों नंबर एक ही काम करते है । जबकि ऐसा नहीं होता, एटीएम पिन और CVV नंबर का आपस में कोई लेना देना नहीं है।
एटीएम पिन का उपयोग सिर्फ एटीएम मशीन से पैसे निकालने के लिए किया जाता है जबकि CVV नंबर का उपयोग ऑनलाइन पेमेंट के लिए किया जाता है। किसी भी डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के पीछे यह साफ लिखा होता है की बिना सिग्नेचर के कार्ड वैलिड नहीं है ।
👉👉 आज के पोस्ट CVV Number Kya Hota Hai – CVV नंबर का क्या काम होता है? में आपने सीखा की CVV नंबर की क्या उपयोगिता है और यह क्यों जरुरी होता है। यदि आपको इससे सम्बंधित और कोई जानकारी चाहिए तो निचे कमेंट करे। मैं आशा करता हूँ की मेरे दवरा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी। आपसे अनुरोध है की इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगो को शेयर करे और सभी सोशल मिडिया प्लेटफार्म पर शेयर कर दे। इस पोस्ट में इतना ही, मिलते है किसी और जानकारी से भरपूर और उपयोगी आर्टिकल में। आप सब का बहुत धन्यवाद् ।🙏
Hello
Wellcome to my website
Please daily visit now