ब्लॉगिंग क्या है? आसान शब्दों में कहे तो एक ब्लॉग को बनाने का जो तरीका यानी process होता है , उसे ही ब्लॉग्गिंग कहा जाता है। ब्लॉग्गिंग एक website के द्वारा किया जाता है जिसमे हम एक ब्लॉग के द्वारा अपने knowledge, ideas, informations को इन्टरनेट के माध्यम से लोगो के साथ share करते है। जैसे जिस विषय में हमे जानकारी देनी है ,उसके बारे में लिखना यानी content बनाना, उसे design करना, उसका proper SEO करना, अपने website में publish करना यानी एक blog लिखने से लेकर उसे internet पे upload करने और उसे manage करने का जो process होता है, उसे ब्लॉग्गिंग कहा जाता है। blogging kya hai in hindi
ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करें?
ब्लॉग्गिंग शुरू करना कोई rocket science नहीं है। ब्लॉग्गिंग आप काफी आसानी से घर बैठे शुरू कर सकते है।
ब्लॉग्गिंग शुरू करने के लिए ना तो आपको कोई ऑफिस चाहिए ना ही कोई बड़ा investment करना होगा। आप ब्लॉग्गिंग बिलकुल फ्री में घर बैठे शुरू कर सकते है। और अगर आप चाहे तो इसमें 5-10 हजार investment करके अपना ब्लॉग्गिंग का काम और आसान कर सकते है।
ब्लॉग्गिंग शुरू करने के तरीके
अब ब्लॉग्गिंग शुरू करने के तरीके पे बात करे तो।
सबसे पहला अपना blogging niche select कर ले।
यानी आप जिस भी category में ब्लॉग्गिंग के द्वारा अपना knowledge, ideas, informations लोगो के साथ share करना चाहते है ।
वह category यानी niche select कर ले। जैसे education, sports, tech, gaming, traveling, आदि।
Niche select करने के बाद अपना domain name पसंद कर ले यानी आपको अपना website का नाम क्या रखना है ।
ये decide कर ले। Domain आप अपने पसंद का कुछ भी ले सकते है, पर अगर हो सकते तो अपने niche से related ही domain ले।
जैसे यदि आपका niche education है यानी यदि आप education से related knowledge, ideas, informations अपने वेबसाइट में डालने वाले है तो domain भी education से related ही ले।
अब वेबसाइट बन जाने के बाद उसमे post डालना शुरू करे यानी article लिख के अपने website में publish करे। दोस्तों एक बाद ध्यान रखे की आर्टिकल लिखते समय किसी दुसरे के आर्टिकल से copy ना करे। Copy paste रहने से आपको Google Adsense approval नहीं मिलने वाला इसीलिए आर्टिकल खुद से अपने language में लिखने का कोशिश करे।
ब्लॉग्गिंग के प्रकार
मुख्यतः ब्लॉग्गिंग तीन प्रकार के होते है।
• Personal blogging or Hobby blogging
• Event blogging
• Professional blogging
Personal blogging or Hobby blogging:
Personal blogging or Hobby blogging क्या है, यानी personal blog meaning in hindi की बात करे तो Personal blogging उसे कहते है। जो ब्लॉग्गिंग अपने Personal use के लिए या अपने Hobby यानी शौक से करते है ,जैसे कोई Maths के Teacher है ,और वे अपने वेबसाइट पे Math subjects से related कुछ कुछ topics पे अपना knowledge, ideas, informations share करते है ,या जैसे कोई shop है ,और वह अपने वेबसाइट पे अपने shop से related informations share करते है। तो ये Personal blogging or Hobby blogging में आते है।
Event blogging
Event blogging उसे कहते है ,जो किसी खास event पे ही ब्लॉग्गिंग करते है। जैसे कोई दिवाली के बारे में अपना knowledge, ideas, informations अपने वेबसाइट के माध्यम से share करते है, या कोई Teacher, exam के समय में exam से related अपना knowledge, ideas, informations share करते है । तो इस प्रकार का ब्लॉग्गिंग event blogging में आता है।
Professional blogging
Professional blogging उसे कहते है। जो ब्लॉग्गिंग फुल टाइम यानी परमानेंट करते है ,और ब्लॉग्गिंग से पैसा कमाना चाहते है ,और इसी से अपना income करके अपना खर्चा चलाना चाहते है। यानी यदि कोई ब्लोग्गिंग को एक करियर के रूप में Professional तरीके से करते है। तो इस प्रकार का ब्लॉग्गिंग Professional blogging में आता है।
ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के तरीके
Google Adsense
Google adsense से आप ब्लॉग्गिंग में काफी पैसे कमा सकते है जितना कोई भी ब्लॉग्गिंग करते है । उसमे से 70% से 80% लोग Google adsense से ही income करते है। Google Adsense Approval मिलने के बाद आपके वेबसाइट पे काफी सारा ads चलने लगेगा।
और जब आपके वेबसाइट पे traffic आना शुरू होता है। और लोग आपके वेबसाइट में मौजूद ads को देखते है या click करते है तो इससे आपकी earning होने लगती है।
Sponsor
Sponsor में बहुत सारे कंपनी अपने products या service का link आपके website में डालने के लिए कहते है और बदले में आपको पैसा देते है और साथ ही उस कंपनी के product या service sell होने पे भी आपको commision मिलता है जिससे आपकी income होने लगती है।
Affiliate Marketing
बहुत सारे e-commerce कंपनी Amazon, Flipkart आदि के Affiliate programme होते है उसमे यदि आप उनके product sell करने में मदद करते है यानी यदि कोई आपके वेबसाइट से Amazon का कोई सामान खरीदता है तो इसपे आपको amazon की और से commision दिया जाएगा।
Hello
Wellcome to my website
Please daily visit now