Coca-Cola क्यों हो गई थी India में Ban 😮
बहुत कम लोग ही जानते है कि Cocacola को एक बार इंडिया से बेन कर दिया गया था।
➡️ ये बात है, साल 1977 की, जब इंडिया के industrial Minister जॉर्ज फर्नांडीज ने कोकाकोला के सामने दो शर्ते रखी।
1, पहली,कोकाकोला को अपनी indian Subsdries से 40% का मालिकाना हक Government को देना पड़ेगा।
2, और दूसरा, उन्हें कोकाकोला कि Recepie इंडियन गवर्मेंट को बतानी पड़ेगी।
➡️ हालांकि Cocacola ने indian government की पहली शर्त तो मान ली थी। लेकिन दूसरी बिल्कुल भी नहीं, और इसी वजह से इंडियन गवर्नमेंट ने कोका कोला की imports पर बैन लगा दिया और उसकी सारी फैक्ट्री भी बंद करवा दी।
➡️ जिसका सीधा फायदा इंडियन कंपनी parle को हुआ। दरसअल parle ने, ये सब देखते हुए, उसी साल अपनी Thumbs up, limca, Maza जैसी drinks को लॉन्च कर दिया।
➡️ लेकिन साल 1997 में कोका कोला वापिस इंडिया में आ गयी, और parle की इन सारी ड्रिंक को खरीदकर फिर से इंडिया के market को capture कर लिया।
Hello
Wellcome to my website
Please daily visit now