जब भी आप हॉस्पिटल में जाते है तो आपने हॉस्पिटल में नर्सो को देखा होगा। जो की मरीज़ की देखभाल करती है। क्या आपको पता है की नर्स की फुल क्या होती है ? यदि आपको नहीं पता है की नर्स की फुल फॉर्म क्या होती है तो लेख को पूरा पढ़े। लेख में नर्स का फुल फॉर्म क्या होता है ? उसकी विषय में पूरी जानकारी दी गयी है।
दोस्तों आज हम आपके लिए अस्पताल के मरीजों की देखरेख करने वाली नर्स का पूरा नाम क्या है, नर्स की हिंदी मीनिंग क्या है, नर्स का कार्य क्या होता है ,नर्सरी को कितनी सैलरी मिलती है। यह सभी सवालों का जवाब लेकर आए हैं तो दोस्तों यह आर्टिकल पूरा जरूर पढ़ें।
नर्स का फुल फॉर्म क्या होता है ?
What is Full Form of Nurse : नर्स शब्द इंग्लिश के पांच लेटर को मिल कर बना है। जिसे हिन्दी में परिचारिका बोला जाता है।
दोस्तों यह तो हो गया नर्स का फुल फॉर्म इंग्लिश एंड हिंदी में।
Nurse ka works नर्स का कार्य ?
Nurse मेडिकल डिपार्टमेंट में एक महिला कर्मचारी होती है। जो डॉक्टर के सहायक के रूप में कार्य करती है।
तो दोस्तों जितनी जिम्मेदारी एक हॉस्पिटल में एक डॉक्टर की होती है उतनी ही जिम्मेदारी एक नर्स की भी होती है।
दोस्तों डॉक्टर का काम होता है ! मरीज को देखना और उसकी बीमारी के हिसाब से उसको इलाज दवाई देना तो। उसकी बाद एक नर्स की जिम्मेदारी होती है ,मरीज को देखरेख देखभाल करना।
दोस्तों उसकी दवाइयों के बारे में समझाना ,उसे समय-समय पर दवाई देना । मरीज को परहेज के बारे में बताना और उसकी देखरेख रखना और मरीज की तबीयत कैसी है? क्या सुधार हुआ है ? उसके बारे में डॉक्टर से बातचीत करना आदि सभी एक नर्स की विशेष जिम्मेदारी कार्य होती है।
आपको बता दूं की एक नर्स को दिन रात दोनों शिफ्ट में कार्य करना होता है, और जो शिफ्ट होती है ।वह हर हफ्ते या महीने में चेंज होती रहती है।
Nurse ka Salary नर्स का वेतन कितना होता है ?
आपको बता दें, कि एक हॉस्पिटल में नर्स का वेतन कम से कम स्टार्ट में 10 से 15000 रुपए हर महीने होती है। और इससे अधिक 60 से ₹1,00,000 रुपए महीने तक भी हो सकती है। वह नर्स की नॉलेज एक्सपीरियंस पर डिपेंड करता है उनका वेतन।
Nurse नर्स कैसे बने ?
12 के बाद की कक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद आप आप नर्सिंग कोर्स कराने वाले institute में आप प्रवेश ले सकते है। कोर्स की अवधि 1 से 3 साल के बिच में होती है। कोर्स करने के लिए भारत में बहुत से सस्थान है। जहा से आप नर्सिंग का कोर्स कर सकते है। कोर्स को करने के बाद आप एक नर्स के रूप में किसी भी हॉस्पिटल में अपनी सेवाए दे सकते है।
Hello
Wellcome to my website
Please daily visit now