अब YouTube channel monetize नहीं होगा अगर ये गलती करते हो। monetize YouTube channel fast in 2022!
➡️ दोस्तों आप अगर एक Youtuber है । तो अभी आप के चैनल मोनेटाइज नहीं हुआ हैं। तो दोस्तों यह पोस्ट आपके लिए काफी ज्यादा इंपॉर्टेंट हो सकता है । क्योंकि बहुत सारे लोग मुझे बार-बार यही कहते हैं ,कि सर हमारे चैनल कैसे मोनेटाइज नहीं हो पा रहा है, क्या प्रॉब्लम है ,और आप कैसे की वर्ड ,टैक्स लगाकर अपना चैनल मोनेटाइज करवा लेते हैं।
तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में कंप्लीट मैं बताऊंगा, कि यार आप कि चैनल में कौन-कौन सी चीज ऐसे होती है ,जिनसे आप का मोनेटाइजेशन रिजेक्ट हो सकता है।। और कौन कौन सी ऐसी चीज होती है, जिससे आपकी चैनल का मोनेटाइजेशन तुरंत ही कुछ ही टाइम में चालू हो जाएगा ।
अगर आप यह पोस्ट हो पूरा पढ़ेंगे तो मेरा प्रॉमिस है। कि आप चैनल को 100% चेक कर सकते हैं । कि मोनीटाइज होगा या नहीं।।
दोस्तों ऐसे ही इंटरेस्टिंग पोस्ट व ब्लॉगिंग ,यूट्यूब ,ऑनलाइन Earn money.ETc.। यह सभी से रिलेटेड पोस्ट पढ़ने के लिए आप हमारे इस वेबसाइट में ईमेल से जुड़ सकते हैं।।
1. यूट्यूब चैनल मोनेटाइजेशन ऑन कब होता है।।
➡️ दोस्तों सबसे पहले हम बात कर लेते हैं ,कि चैनल पर मोनेटाइजेशन ऑन कब होता है ।
तो मैं आपको बता दूं आप एक यूट्यूब चैनल बनाया लास्ट 365 दिनों के अंदर ,अगर आपने 1000 सब्सक्राइबर कंप्लीट कर लिया। व 4000 वॉच टाइम कंप्लीट कर लिया । इसके अलावा आपके चैनल पर कोई भी एक्टिव कम्युनिटी गाइडलाइंस स्ट्राइक नहीं है ।
और टू स्टेप वेरीफिकेशन आपने ऑन किया हुआ है ।तो आप अपने चैनल को रिव्यू में भेजने के लिए सक्षम हो जाते हैं।।
आप का चैनल मोनेटाइजेशन के लिए Ready हो जाता है।।
इससे पहले आप चैनल को मोनेटाइजेशन के लिए नहीं भेज सकते हैं।।
2.Public Watchtime क्या होता है।
➡️ पब्लिक वॉच टाइम वह है । जो आपके चैनल पर पब्लिक video है। चाहे वह लाइव वीडियो हो या उसके बाद पब्लिक किए गए वीडियो हो या ।।
आपने वीडियो बनाकर पब्लिक किया है ,उससे जो भी Views मिलते हैं। उसको Watchtime View कहते हैं।।
UNWatchtime Public Videos
A. कौन-कौन सी वॉच टाइम view पब्लिक नहीं होता है ❌।
जो वीडियो Unlisted हैं। आपके चैनल पर पड़ी है, प्राइवेट वीडियो पड़ी है । आपने वीडियो डिलीट कर दिए । वो वीडियो का वॉच टाइम नहीं होता है ।।
वह पब्लिक वॉच टाइम में Count नहीं होता है । कभी भी।।
B. Google ads Promoted Video
इसके अलावा अगर आपने वीडियो को गूगल की ऐड से प्रमोट की है ,या करवाया है । तो वह भी वॉच टाइम काउंट नहीं होता है।।
अगर आपने शॉर्ट वीडियो बनाया है ,और व्यूज बढ़िया है ,तो वह भी पब्लिक वॉच टाइम में काउंट नहीं होता है।।
तो दोस्तों यह तो सभी बातें क्लियर हो गई।।
3. किस तरह के YouTube चैनल Monetize नहीं होते हैं।।
➡️ अब बात करते हैं ,कि किस तरह के चैनल मोनेटाइज नहीं होते हैं।।
तो मैं आपको एक चीज बता दूं। कि जब आप मोनेटाइजेशन के लिए भेजते हैं , अपने चैनल को रिव्यू में । तो यहां पर बात आती है ,कि यूट्यूब रिव्यू कैसे करता है ।आपके चैनल का।।
तो देखिए यूट्यूब ने अपनी पॉलिसी में क्लीयरली लिखा है । कि वह आपकी हर वीडियो नहीं देखती। ऐसे नहीं भैया आपने 200 वीडियो बना दी , अब आपका 4000 वॉच टाइम कंप्लीट हो गया। व 1000 सब्सक्राइब भी हो गए , अब आप रिव्यू में भेज दिया। तो इसका मतलब यह नहीं कि यूट्यूब टीम आपकी पूरी 200 वीडियो को देखेगी की नहीं( तो नहीं देखे गा YouTube team )
4. YouTube team क्या देखती हैं monetizetion on के लिए।
वह क्या देखती है आपको नीचे बताते हैं।।
➡️ Doston YouTube team यह देखती है।
कि आपका चैनल का थीम देखती है । आपकी जो चैनल है वह मेन थीम क्या है। मेन टॉपिक क्या है , आप वीडियो क्या रिलेटेड बना रहे हैं।।
जैसे कि:_ technical related, education related, sports related ,news related Etc.!
ऐसे तो नहीं। ❌ की आप मिक्स कर रहे हैं , कभी आप कुछ कुछ अलग डाल रहे हैं , या जो मन में आया उसे वीडियो अपलोड कर रहे हैं।
ऐसे नहीं दोस्तों आप का मेन Topic क्या है । उसे डाले अपने थीम के हिसाब से वीडियो अपलोड करें यूट्यूब पर ।
इसी चीज को यूट्यूब टीम देखती है ,रिव्यु के समय में।।
इसके अलावा आपका जो Content है । वह एडवर्टाइजमेंट फ्रेंडली है, या नहीं। यानी कि जो कम्युनिटी गाइडलाइंस है। उसको आप फॉलो कर रहे हैं, कि नहीं वह सब देखता है।।
इसके अलावा आप मीनिंग लेंस वीडियो बनाते हैं। तो भी आप का वीडियो मोनेटाइजेशन नहीं होगा।।
इसके अलावा अगर आप दूसरे की वीडियो को कॉपी करके अपने चैनल पर डालते हैं । भले आपके पास कोई भी कॉपीराइट स्ट्राइक ना हो । फिर आपको रियूज Content की प्रॉब्लम आएगी। और आपका चैनल मोनेटाइज नहीं होगा।।
5. Most views video check in YouTube team!
➡️ दोस्तों आपके चैनल पर जिस वीडियो पर ज्यादा व्यूज आए हैं। उस वीडियो को चेक करते हैं ,कि यह वीडियो सही है या नहीं।।
New Video Check ✔️ in YouTube team।
इसके अलावा आपका चैनल पर न्यू वीडियो अपलोड किए हैं, उस वीडियो में जो जानकारी दी है, वह सही है या नहीं वह भी चेक करते हैं यूट्यूब टीम।
6. Meta data check in YouTube team on monetization
➡️ इसके बाद आपके चैनल पर Metadata चेक करते हैं ।
कि आप का Title, डिस्क्रिप्शन Tag, Etc.!
को चेक करता है ,कि कहीं आप ने मिस लीडिंग तो नहीं की है। यह सभी चेक करते हैं । यूट्यूब टीम मोनेटाइजेशन चालू करने के लिए।।
तो दोस्तों अब आपको समझ में आ गया होगा कि किस तरह से वीडियो डालने पर यूट्यूब आपके चैनल को मोनेटाइजेशन चालू करता है। और किस तरह की वीडियो डालने पर मोनेटाइजेशन ऑन नहीं होता है।।
The King Casino Review | Casino, Slots, Table Games
जवाब देंहटाएंAll The King Casino Bonus 메리트카지노 쿠폰 Codes and 메리트 카지노 고객센터 Promotions 2021 ➤ 더킹카지노 EXCLUSIVE 50 우리 카지노 계열 No Deposit Free Spins Code on First Deposit. 메리트 카지노 조작
Sir plzz help
जवाब देंहटाएंमैंने youtube channel may 2022 me bnaya tha सिर्फ इसलिए के चैनल कैसे बनता है और क्या फॉर्मेलिटी होती है पर जून में कुछ फैमिली प्रॉब्लम की वजह से मैंने इसमें वर्क करने की सोची और वीडियो बना कर अपडेट कर दी पर टॉपिक नही है कोई बस अपनी डेली की किसी भी एक्टिविटी पर जैसे कुछ कुक किया या कोई पूजा में पढ़ने वाले श्लोक या जैसे कुछ fun is trah की video add krte गए और जो भी डेली समझ में आता है कोई भी टॉपिक उस पर वीडियो बना लेंगे ऐसा सोच के चैनल चला रहे है क्योंकि मेरे पास कोई एक टॉपिक नही है बस लोगों को पसंद आ जाए मेरी वीडियो यही सोचकर कोई भी वीडियो बना रहे है क्या मेरा चैनल इससे इनकम कर पायेगा plzz suggest me
Mera channel
Myself creativity #PARIKKSHA JI k name se h
https://youtube.com/channel/UCzkqtik-Pgx1y_B3jcX8b2Q ye channel ka link h plzz help
Hello
Wellcome to my website
Please daily visit now