पहले दिन छत्तीसगढ़ी फिल्म डार्लिंग प्यार झुकता नहीं ने मचाई धूम, दर्शक बोले मन और अनिकृति की जोड़ी शानदार, अरसे बाद देखी ऐसी बेहतरीन फिल्म..
छत्तीसगढ़ी फिल्म के निर्देशक प्रणव झा जिन्होंने अब तक छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में बेहतरीन फिल्म बी.ए. फस्ट ईयर, बी.ए. सेकंड ईयर और बेनाम बादशाह का निर्देशन किया है, जो अब तक की सफल फिल्म रही है। अब प्रणव झा अपनी नयी फिल्म “डार्लिंग… प्यार झुकता नहीं” की जबरदस्त एक्शन, रोमांस वाला छत्तीसगढ़ी फिल्म लाया है। इस फिल्म में मन कुरैशी, अनिकृति चौहान, दादू साहू, अमलेश नागेश और जयंती मनहर etc.
फिल्म का क्रेज दर्शको के सिर चढ़कर बोल रहा
फिल्म के प्रति दर्शकों का रुझान जानने जब हम भुनेश्वरी टाकीज पहुंचे। तो दर्शक के भीड़ ने सारा कुछ मामला साफ कर दिया, सुबह से लेकर शाम और नाइट के सारे शो हाउसफुल रहे । कोरोना जैसे पैंडमिक दौर में फिल्म के प्रति दर्शकों की दीवानगी हैं वह देखते ही बन रही हैं। प्रदेश के अलग अलग क्षेत्र से सिनेमाप्रेमी की भीड़ देखने को मिली। जो किसी छत्तीसगढी सिनेमा की फिल्म के लिए काफी ज्यादा अहम साबित होने वाला हैं।
मन और अनिकृति की जोड़ी ने जीता लोगो का दिल
फिल्म में मन और अनिकृति की जोड़ी को दर्शक बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं। गाने से लेकर रोमांटिक सीन में दोनो कलाकारों की केमेस्ट्री लाजवाब हैं। जिस अंदाज में अनिकृति अपने प्यार का इजहार करती वह जोरदार हैं। मन कुरैशी ने मध्यमवर्गी युवा के किरदार में जान डाल दी हैं। प्रणव झा का बेहतरीन निर्देशन फिल्म में साफ तौर पर दिखाता हैं। जो कहानी को सही समय पर नई दिशा और दशा देने का काम करते हैं। इस फिल्म में मन और अनिकृत दोनों ने जान डाल दी है पूरा बॉक्स ऑफिस में तहलका मचा दी है , एक ही दिन में।
अमलेश नागेश के काम ने किया लोगो को इंप्रेस
छत्तीसगढ़ के मशहूर यूट्यूबर और कॉमेडियन अमलेश नागेश ने फिल्म में बिड़ू का किरदार काफी अच्छे से निभाया हैं। उनका काम और उनका संवाद फिल्म में जान डालने का काम किया। ठेठ छत्तीसगढ़ी अंदाज में जिस प्रकार से अमलेश अपने लव इंट्रेस्ट को अट्रैक्ट करते है वह काफी लाजवाब है। उनका डॉयलाग रोते हुए दर्शकों को पेट पकड़ कर हंसाने का काम करता हैं।
Hello
Wellcome to my website
Please daily visit now