हेलो दोस्तो,
आज हम जानेंगे कि सीबीआई ऑफिसर कैसे बने, कैसे बनते हैं । दोस्तो सीबीआई ऑफिसर एक पोस्ट का नाम है । इसका पूरा नाम सेंट्रल ब्यूरो आफ इन्वेस्टिगेशन है। जिसको हिंदी में केंद्रीय जांच ब्यूरो कहते हैं । और यह भारत की प्रमुख जांच एजेंसी है।
सीबीआई को कई आर्थिक अपराध ,करप्शन, के मामलों और अन्य हाई प्रोफाइल मामलों की इन्वेस्टिगेशन करने के लिए जाना जाता है।
दोस्तों इस पोस्ट में हम जानने वाले हैं कि _
1.सीबीआई क्या होता है।
दोस्तों सीबीआई भारत की प्रमुख जांच एजेंसी है । जो भारत की सुरक्षा से जुड़े हुए अलग-अलग मसलों को सुलझाती है। इसका ज्यादातर कार्य सुप्रीम कोर्ट ,हाईकोर्ट और केंद्र सरकार के आदेश पर ही होता है।
सीबीआई के कार्य क्षेत्र:_
भारत के सभी राज्य है और हां जरूरत पड़ने पर दूसरे देशों की सुरक्षा एजेंसियों की सहयोग प्राप्त करते हैं।
चलिए सीबीआई को और डिटेल से समझते हैं ।सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट राज्य सरकार के ऑर्डर के बिना देश के अंदर किसी भी अपराधिक मामलों को इन्वेस्टिगेशन का आर्डर सीबीआई को देती है । लेकिन केंद्र सरकार, राज्य सरकार की सहमति के बिना इन्वेस्टिगेशन का आर्डर नहीं दे सकती।
राज्य सरकार राज्य में घटित अपराधों की जांच के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजती है ,प्रस्ताव प्राप्त होने के बाद केंद्र सरकार सीबीआई को इन्वेस्टिगेट का आर्डर देती है।
परंतु केन्द्र सरकार स्वतंत्र रूप से केन्द्र शासित प्रदेशों में सीबीआई को जांच का आदेश दे सकती है।
2. सीबीआई ज्वाइन कैसे करें।
दोस्तों सीबीआई ज्वाइन करने के लिए भारत में दो बड़े एजेंसी या सीबीआई परीक्षा का आयोजन करता है जिसमें आप एग्जाम पास करने के बाद सीबीआई पद के लिए अवेलेबल हो जाएंगे।
1. UPSC
2. SSC CGL
1. UPSC का मतलब , union public service commission।
2.SSC CGL का मतलब staff selection commission combined Graduate level होता है।
सीबीआई में ग्रुप ए ऑफिसर बनने के लिए आपको UPSC द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा पास करके आईपीएस बनना होगा।
वहीं सीबीआई ने सब इंस्पेक्टर बनने के लिए एसएससी सीजीएल की परीक्षा देनी होगी तो ही आप परफॉर्मेंस के जरिए ऊपर की लेवल तक जा सकते हैं।
दोस्तों यहां मैं आपको एसएससी सीजीएल एग्जाम के द्वारा सीबीआई में इंस्पेक्टर कैसे बने हैं ,वह यहां मैं आपको बता रहा हूं।
3. सीबीआई ऑफिसर में क्वालिफिकेशन क्या चाहिए
दोस्तों एसएससी सीजीएल का फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आपको अपना ग्रेजुएशन पास करना होगा ,वह भी किसी भी सब्जेक्ट से यहां सब्जेक्ट कोई मायने नहीं रखता है! बस आप ग्रेजुएट पास होना चाहिए आप एसएससी सीजीएल फॉर्म भर सकते हैं।
4. CBI officere में उम्र सीमा क्या है।
दोस्तों सीबीआई ऑफिसर पद के लिए मिनिमम 20 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए । तभी आप इसमें आवेदन दे सकते हैं ,दोस्तों इस में एसटी ,एससी , ओबीसी को उम्र में छूट देने की प्रावधान है कुछ इस तरह है।
1. St/Sc - 5 वर्ष।
2. OBC - 3 वर्ष।
3. PWD -10 वर्ष ।
दोस्तों यहां तक तो किसी को कोई कंफ्यूजन तो नहीं है ना अगर हो तो नीचे कमेंट जरूर करें।
5. फॉर्म भरने के लिए कितना परसेंट चाहिए
दोस्तों फार्म भरने के लिए मिनिमम क्वालिफिकेशन ग्रेजुएट है मतलब कोई भी बैचलर डिग्री होनी चाहिए। जहां तक परसेंट की बात है तो बस आपके पास पासिंग मार्क्स बस होना चाहिए। आप फॉर्म भरने के लिए एलिजिबल है।
ध्यान रखें यहां कोई परसेंट मार्क्स नहीं है।
6. सीबीआई ऑफिसर एग्जाम के कितने स्टेज होते हैं
दोस्तों एग्जाम के 4 स्टेप होते हैं ।
Tier 1
Tier 2
Tier 3
Tier 4
Tier 1. व Tier 2 Computer Based Test होते हैं।
तो वही Tier 3 स्क्रिप्टेड पेपर मोड है।
Tier 4 Computer Perfusion test Data Entry test है । इतने सारे एग्जाम क्लियर करने के बाद ही सीबीआई ऑफिसर बन जाएगा।।
7. सीबीआई ऑफिसर का सिलेबस क्या है।
दोस्तों जैसे कि आपको पता है टायर 1 व टायर 2 कंप्यूटर बेसिक एग्जाम है। वही इन दोनों एग्जाम के सिलेबस में अंतर है।
जैसे Tier 1 की बात करूं तू इसमें 4 सब्जेक्ट से क्वेश्चन पूछे जाते हैं।
Tier 1
1.जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग।
2. जनरल अवेयरनेस।
3. Quantitative aptitude।
4. इंग्लिश कंपैरिजन।
मतलब इन चारों सब्जेक्ट में से 25 : 25 क्वेश्चन पूछे जाते हैं। मतलब टोटल 100 प्रश्न और मार्क्स दो 200 अंकों का इसको सॉल्व करने के लिए 60 मिनट मिलते हैं ।
इस में माइनस मार्किंग भी होता है।
Tier 2
इसमें दो सब्जेक्ट होते हैं।
1. Quantitative abilities
2. इंग्लिश लैंग्वेज एंड कंपैरिजन
इसमें 200 200 क्वेश्चन पूछे जाते हैं।
माक्स 200 200 मार्क्स होते हैं।
टाइम 2 घंटे 2 घंटे दिए जाते हैं।
Tier 3
इसमें हिंदी व अंग्रेजी में ही लिखना होता है।
1.Essay & Precis
2. Letter & Application
इस एग्जाम को पास करना बेहद जरूरी है।
Tier 4
Computer proficiency test (CPT)
एंड डाटा एंट्री स्पीड टेस्ट। (DEST)
मतलब आपको हिंदी या अंग्रेजी में टाइपिंग आनी चाहिए। ध्यान रखें इसके बाद फिजिकल टेस्ट व् पर्सनल इंटरव्यू होता है । दोस्तों सिलेबस तो आपने समझ लिया अब जानते हैं फिजिकल टेस्ट में क्या हुआ।
8. फिजिकल टेस्ट में क्या होगा।
पुरुष कैंडिडेट के लिए हाइट 165 सेंटीमीटर।
सीना फुला कर 76 सेंटीमीटर।
महिला कैंडिडेट के लिए हाइट 150 सेंटीमीटर।
सीना टेस्ट नहीं होता है।
9. सीबीआई ऑफिसर में सैलरी कितनी मिलती है।
दोस्तों पे लेवल के तहत 44000 से 100000₹ तक हो सकता है।
साथ ही कई सारे सुविधा भी दी जाती है।
10. सीबीआई ऑफिसर की तैयारी कैसे की जाए।
दोस्तों सीबीआई सब इंस्पेक्टर बनने के लिए आपको पढ़ाई तो करनी पड़ेगी ।यह तो आपको पता है , लेकिन सिस्टमैटिक तरीके से पढ़ाई करने के लिए आपको डेली रूटीन बनाना होगा, मतलब स्टडी का टाइम टेबल बनाना होगा।
देखिए सबसे पहले एसएससी सीजीएल के सिलेबस को समझिए और उसके हिसाब से पढ़ाई करें या आप कोचिंग सेंटर ज्वाइन कर सकते हैं।
गजब
जवाब देंहटाएंHello
Wellcome to my website
Please daily visit now