⏩ हेलो दोस्तों!!
दोस्तों आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप रेलवे में जॉब के लिए क्या करना होगा। व कैसे तैयारी किया जाए इसके बारे में पूरी जानकारी । आज इस पोस्ट में बताने वाले हैं हम तो पोस्ट पूरा जरूर पढ़ें।
⏩ भारतीय रेलवे में आप जा पाना चाहते हैं ,तो आपकी क्वालिफिकेशन के अकॉर्डिंग आपको ।
ग्रुप A,B,C,D फॉर ग्रुप में डिवाइडेड होती है।
पोस्ट। सो जो ग्रुप है उसमें आपको आपकी क्वालिफिकेशन के हिसाब से ग्रुप में आवेदन कर सकते हैं।
⏩ इनके लिए एक एग्जाम कंडक्ट कराया जाता है, इसमें एलिजिबिलिटी किस ग्रुप में आप आवेदन कर सकेंगे ,इसकी सारी जानकारी इस पोस्ट में हम बताने वाले हैं।
⏩ दोस्तों तो आप अगर रेलवे में जॉब करना चाहते हैं, तो सबसे पहले मैं आपको क्लियर कर दूं कि जो रेलवे में वैकेंसी आती है । वह ट्वेल्थ पास 10th पास या ग्रेजुएशन व मेडिकल डिग्री तथा इंजीनियरिंग या पोस्ट ग्रेजुएशन किए हुए होते हैं। तो आप इसके लिए योग्य रहते हैं । आप आवेदन कर सकते हैं।
आपको बता दूं कि रेलवे डिपार्टमेंट में 4 ग्रुप में डिवाइड किया गया है । अपने कर्मचारी को तो मैं आपको सीरीज बाय इसको बताता हूं।।
Group:- A,B,C,D
👉 1. Railway post Group A
⏩ ग्रुप ए और बी में मैं आपको बता दूं ,यह भर्ती यूपीएससी के जरिए भर्ती की जाती है । जिसमें आपको सिविल सर्विस एग्जाम व कमांड मैन एग्जाम देना होता है । और यह यूपीएससी के द्वारा कराया जाता है। रेलवे बोर्ड यह एग्जाम नहीं कराया जाता है।
यह एग्जाम देने के लिए अगर आप आवेदन देना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास कुछ योग्यता होना चाहिए जो कि ....
👉 इंजीनियरिंग ,एमबीबीएस ,एमएससी या पोस्ट ग्रेजुएशन किए हैं।
तब यहां पर आप योग्य रहते हैं । आपको बता दूं कि अगर आप योग्य है ,तो आप यूपीएससी की वेबसाइट को daily चेक करते रहे जैसे ही वैकेंसी आते हैं । तो आप आवेदन कर सकते हो।
👉2. Railway Group B
⏩ दोस्तों ग्रुप बी में मैं आपको बता दूं कि जो रेलवे में एक पोस्ट या नौकरी होती है उस पर भर्ती नहीं की जाती । ग्रुप B के लिए भर्ती नहीं होती है । रेलवे की तरफ से जो ग्रुप सी पर भर्ती की जाती है ,तो
जो प्रमोट किए जाते हैं । प्रमोशन B पर किए जाते हैं । तो जो भी ग्रुप B के अधिकारी होते हैं । वह ग्रुप सी से ही प्रमोट किए हुए होते हैं।।
👉 3. Railway Group C
⏩ ग्रुप सी की जो पोस्ट है ,वह non gesteges सर्वर के अंतर्गत आते हैं।
इसके लिए क्वालिफिकेशन देखे तो
ट्वेल्थ पास एंड ग्रेजुएशन मांगा जाता है, पोस्ट ग्रेजुएशन।
पोस्ट के अकॉर्डिंग।
Group C ki post kya kya hai।
ग्रुप सी की पोस्ट देखें तो कुछ इस तरह होते हैं।।
👉 Station master, ticket collector, locopilot, guard ,traffic apprentice.!
इसके अलावा कुछ और पोस्ट होते हैं। जिन पर आवेदन आमंत्रित की जाती है।।
अब इसके लिए आप आवेदन कैसे करें और किस तरह से होते हैं वह जानते हैं।
⏩ तो RRB ( railway Recruitment board) की तरफ से आवेदन आमंत्रित की जाती है , वह भर्ती की जाती है । हर साल ग्रुप सी और डी के लिए बहुत बहुत बड़ी संख्या में नौकरियां निकलती है। तो आप आरआरबी की ऑफिशल वेबसाइट पर लेटेस्ट अपडेट चेक करते रहे।
साथ में मैं आपको बता दूं ग्रुप सी के जो पोस्ट है वह आप देख सकते हैं ऊपर स्टेशन मास्टर टिकट कलेक्टर etc.
👉 4. Railway Group D
⏩ ग्रुप डी के लिए कौन कौन अवेलेबल है। कौन कौन आवेदन कर सकते हैं ।
तो इसके लिए आपको क्वालिफिकेशन में दसवीं पास और आईटीआई क्वालिफिकेशन रखी गई है ।
Group D की post क्या क्या हैं।
👉 Helper, hospitals Attendants, Gateman, Porter, Trackman, point's man ETC.
ग्रुप डी की भर्ती के लिए देखे तो आरआरबी के द्वारा ही कराई जाती है, ग्रुप सी और डी ग्रुप दोनों ही परीक्षा आरआरबी ही कंडक्टर कराई जाती है।।
Group C,D ke selection process kya Rakha hai।
👉 CBT ( Computer Based Test)
⏩ इसमें आपको सही आंसर को चूस करना होता है ,किसी चार में से एक को ।
इस को MCQ बोला जाता है।।
CBT मैं इसमें जो आपको क्वेश्चन दी जाती है वह है।।
Reasoning ,maths ,general knowledge English. Etc...
कुछ इस तरह के क्वेश्चन पूछे जाते हैं । व आते हैं CBT एग्जाम में।
👉 Railway School Teacher post।
⏩ तो मैं एक और बात बता दूं कि कोटा के प्रॉपर कोटा में रेलवे स्कूल है। जिसमें भी टीचर्स की भर्ती होती है। उसमें क्या-क्या पोस्ट होते हैं ।
उसमें टीचर्स भर्ती होती है अगर आपको टीचर्स बनना है। तो आप इसमें आवेदन कर सकते हैं।।
उसको बता रहा हूं
👉 PGT (post graduate teachers) , TGT, Librarion, Primary Teacher।
तो दोस्तों यह जानकारी थी रेलवे पोस्ट की रेलवे में भर्ती कैसे हो सकते हैं । और किस किस ग्रुप की पोस्ट होती है ,और ग्रुप में क्या-क्या एलिजिबिलिटी रखी जाती है ,वह क्या क्वालिफिकेशन रहती है । उसकी पूरी जानकारी आपको हमने बताई है ।
दोस्तों अगर यह पोस्ट पसंद आया तो इसे शेयर जरूर करें।।
Thanks and keep visiting my website in alway time ।।
Nice
जवाब देंहटाएंHello
Wellcome to my website
Please daily visit now