MSATaiyari
दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगे की "कलेक्टर बनने के लिए कौन सा परीक्षा देना पड़ता है''।।
➡➡ उसके साथ साथ हम यह भी जानेंगे की कलेक्टर बनने के लिए कितने परसेंटेज मार्क्स लाने होते हैं, क्लास 10th, 12th और ग्रेजुएशन में कितने परसेंटेज मार्क्स चाहिए। और कौन सा सब्जेक्ट का होना चाहिए, यह सभी टॉपिक पर हम आज इस पोस्ट में बात करेंगे।।
➡ तो दोस्तों आपको भी कलेक्टर बनना है तो यह सारी बातें जानना है तो पोस्ट पूरा जरूर पढ़ें।।
➡➡ जो भी लोग कलेक्टर बनना चाहते हैं, जो कि अभी 10वीं क्लास 12वीं क्लास में है। उनके मन में यह सवाल जरूर आता है ,कि कलेक्टर कैसे बना जा सकता है। किस तरीके से बना जा सकता है। क्या एग्जाम देना पड़ेगा कौन सा सब्जेक्ट पढ़ना होगा यह सारी बातें मन में आते रहते हैं।।
1) कौन सा सब्जेक्ट पढ़ें?।
➡ तो दोस्तों सबसे पहले हम सब्जेक्ट की बातें कर लेते हैं ,कि कलेक्टर बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट पढ़ना होता है।
तो दोस्तों मैं बताना चाहता हूं कि ऐसे कोई इंपॉर्टेंट सब्जेक्ट नहीं है, जिससे पढ़कर कलेक्टर बना जा सकता है।
➡➡ Collector बनने के लिए कोई प्रसनल सब्जेक्ट डिसाइड नहीं किया गया है। जैसे कि इंजीनियरिंग के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैट्स पढ़ना होता है। मेडिकल पढ़ने के लिए आपको बायो,फिजिक्स पढ़ना होता है ।तो इसमें इस तरह से प्रसनल सब्जेक्ट नहीं होता और ना ही इसमें कोई पैटर्न डिसाइड नहीं है । इसका मतलब यह होता है कि आप किसी भी सब्जेक्ट की पढ़ाई करके कलेक्टर आसानी से बन सकते हैं।।
➡ अगर आपको वआर्ट्स पढ़ने में मन लगता है, तो आप आर्ट्स पढ़ सकते हैं। अगर आपको कॉमर्स अच्छा लगता है। तो कॉमर्स से पढ़ सकते हैं। अगर साइंस अच्छा लगता है तो इसे भी पढ़ सकते हैं। इसमें आपको सब्जेक्ट की वजह से कोई प्रॉब्लम नहीं होंगे।।
आप यह जान लिया कि किसी भी सब्जेक्ट की पढ़ाई करके कलेक्टर आसानी से बना जा सकता है।।
2) कब तक पढ़ाई करनी चाहिए ?
➡ दोस्तों आपको क्या लगता है । आप 10वीं 12वीं पास हो जाने के बाद कलेक्टर बना जा सकता है। तो आपकी यह बात गलत है ।
मैं आपको बता दूं कि आपको दसवीं पास के बाद 12वीं पास और graduate पास करना ही होता है।।
➡ आपको बस ग्रेजुएशन पास होना चाहिए फिर आप कलेक्टर बनने के लिए अवेलेबल हो जाएंगे।।
➡ आपको बता दूं कि आप लोग किसी भी स्ट्रीम से किसी भी सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन पास कर सकते हो और कलेक्टर बन सकते हो।।
3) कितना परसेंटेज मार्क्स चाहिए कलेक्टर बनने के लिए ?
➡➡ तो आपको बता दूं कि आप 10वीं पास 12वीं पास और ग्रेजुएशन में परसेंटेज को लेकर कोई इशू नहीं होगा । आपको यहां पर परसेंटेज मायने नही रखता। या कोई महत्व नहीं होता। यहां आपको ऐसे कोई परेशानी नहीं होगा आप कलेक्टर बनने के योग्य है। आप आसानी से अप्लाई कर सकते हैं।।
4) कौन सा Exam देना पड़ेगा?
➡ दोस्तों अगर आपको कलेक्टर बनना है । तो यूपीएससी का सिविल सर्विस का एग्जाम देना होता है । इस एग्जाम में 3 चरण होते हैं , 3 स्टेप होते हैं।।
UPSC Civil services Exam।
1. Prelims paper।
2. Mains exam।
3. Interview ।
➡➡ यहां आपको Prelims का एग्जाम देना होगा। इसमें पास होने के बाद ।आपको मेंस एग्जाम देना होता है। उसके बाद क्लियर कर ले लेंगे। तो आपको इंटरव्यू में बुलाया जाएगा ,आपको इंटरव्यू में जर्नल नॉलज ,और थोड़ा समाज कैसे सुधारे , तथा इधर उधर का नालेज पूछा जा सकता है।।
➡➡ आप यह तीनों क्लियर कर लेते हैं ।तो आपको मेडिकल टेस्ट दिलाना होता है ।फिर डॉक्यूमेंट को वैरिफिक वेरीफाई किया जाता है । आपका यह सभी अच्छे से क्लियर हो जाने के बाद आपको ट्रेनिंग के लिए भेज दिया जाएगा।
फिर वहां आपको कलेक्टर के सारी बातें को सिखाया, पढ़ाया , बोलाया जाता है। फिर आप वहां से क्लियर करके निकलते हैं तो निकलते ही आपको कलेक्टर पद दिया जाता है।।
➡ तो दोस्तों आपको "कलेक्टर कैसे बनते हैं और कौन सा एग्जाम देना पड़ता है" यह सारी जानकारी कैसे लगी हमें कमेंट जरूर करें ,और हां इसे शेयर जरूर करें। और हमसे कोई गलती आप मिस्टेक हुई है तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं धन्यवाद.......!
bahut achaa
जवाब देंहटाएंHello
Wellcome to my website
Please daily visit now