Hello दोस्तों ।
आज के इस एक और नए पोस्ट में हम जानेंगे कि क्या होता है ट्विटर ब्लूटिक, क्यों हट जाता है ? Who are twitter Blutick, और कैसे मिलता है, कौन ले सकते हैं। और इसे कैसे हटा सकते हैं।।
तो चलिए शुरु करते हैं।
ट्विटर ने हाल ही सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर का ब्लू टिक हटाने के कुछ देर बाद बहाल कर दिया। मोटे तौर पर ब्लूटिक एक वेरिफिकेशन बैच होता है। जो यूजर की सक्रियता और विश्वसनीयता दर्शाता है ,यह बताता है कि अकाउंट अधिकारिक है । ब्लूटिक इंस्टा, फेसबुक व अन्य सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म में भी रहते हैं। तो जानिए ट्विटर के ब्यूटिक के बारे में।
कैसे मिलता है ट्विटर ब्लूटिक
ट्विटर पर ब्लूटिक के लिए यूजर को सेटिंग में जाकर रिक्वेस्ट वेरिफिकेशन पर क्लिक करना होता है। इसके बाद कैटेगरी चुनी जाती है, इसके लिए जरूरी है, यूजर छःह माह से सक्रिय रहा हो । जो कभी भी ट्विटर के नियमों के उल्लंघन पर बैन नहीं किया गया हो।
ट्विटर ब्लूटिक कौन ले सकता है
ट्विटर ने सरकार ,कंपनी, ब्रांड, संगठन, पत्रकार, खिलाड़ी या अन्य प्रभावशाली व्यक्ति के लिए कैटेगरी बनाई हैं। इनमें से किसी एक कैटेगरी की योग्यता होना जरूरी है। आवेदन स्वीकार हुआ तो नाम के आगे ब्लूटिक मिल जाएगा ।अन्यथा 30 दिन बाद फिर से आवेदन करना होगा फिर आप को ब्लूटिक मिल जाता है।
ट्विटर ब्लुटिक कैसे हटता है
🚫 लंबे समय से सक्रिय नहीं।
🚫 बार-बार नियमों का उल्लंघन करना।
🚫 सरकारी पद पर रहने के दौरान वेरीफाई हुआ अकाउंट सेवा से हटने के बाद ब्लूटिक हटा दिया जाता है।
🚫 डिस्पले , नेम ,प्रोफाइल बदलकर लोगों को गुमराह करने पर भी ब्लूटिक हटा दिया जाता है।
जानना जरुरी!
अकाउंट की सक्रियता और प्रामाणिकता दर्शाता है ये सारे सोशल मीडिया के ब्लूटिक हैं।
Hello
Wellcome to my website
Please daily visit now