छत्तीसगढ़ी बोलना कैसे सीखें ?
चौंथा दिन
(क्रमशः)
हिन्दी - छत्तीसगढ़ी
वह, यह, मैं, प्रत्येक, कोई, नहीः
🔸यह रामू है। – ए हा रामू ए।
🔸वह सीता है। - ओ ह सीता ए।
🔸तुम एक छात्र हो। - तैं एक पढ़इया लइका अस ।
🔸वह एक क्लर्क है। - ओ एक बाबू आय ।
🔸वह गुरुजी है्। - ओ गुरुजी ए ।
🔸मैं भारतीय हूँ। - मैं भारतीय औं / हौं ।
🔸वे हिंदू हैं । - ओमन हिंदू एँ ।
🔸वह मेरी बकरी है। - ओ मोर छेरी ए ।
🔸यही कलम मेरी है। - इहीच कलम मोर ए ।
🔸ये पुस्तकें मेरी हैं। - इहीच कलम मोर ए ।
🔸यह किताब तुम्हारी है। – ए किताब मोर ए।
🔸यह घर आपका है। - ए घर तोर ए ।
🔸वह आफ़िस है। - ओ आफिस ए ।
🔸वह क्या है । – ओ का ए ।
🔸वह बैल है। - ओ हा बइला ए ।
🔸भरत हमारा देश है । - भारत हमर देस ए ।
🔸वह कम्प्यूदर है । -ओ कम्प्यूटर ए ।
🔸यह मेरा कैसेट है । - ए मोर केसेट ए ।
छत्तीसगढ़ी भाषा । Learning chhattisagrhi language
स्थानसूचक समयसूचकः
🔸पुस्तक बाँक्स में है । - किताब पेटी उपर है ।
🔸नोट बाक्स में है । -नोट पेटी म है ।
🔸क्लर्क सीट पर बैठ है । - बाबू कुर्सी मा बइठे हे ।
🔸पिता जी दरवाजे पर खड़े हैं । - ददा ह दुवारी म ठाड़े हे ।
🔸वह घर पर मिलेगा । - ओ हा घर म मिलही ।
🔸स्कूल के चारों तरफ मैदान है । - इस्कूल के चारों मुड़ा भाँठा हे ।
🔸बगीचे में हरे-भरे वृक्ष हैं । - बगीचा म हरियर-हरियर रुख मन हे ।
🔸औरतें तालाब में नहा रही हैं । - माईलोगन तरिया मा नहात हे ।
🔸लोग नदी में नहा रहे हैं । - लोगन नदिया मा नहात हैं ।
🔸वह आफ़िस से बाहर निकला । - ओ आफ़िस ले बाहिर निकलिस ।
🔸इसका अँग्रेजी में अनुवाद करो । - एकर अँग्रेजी म अनुवाद करौ ।
🔸छत्तीसगढ़ भारत के दक्षिणपूर्वी भाग में है । - छत्तीसगढ़ भारत के जेवनी-उत्ती म हे ।
🔸महानदी पर पुल है । - महानदी म पुलिया हे ।
🔸गँगरेल बाँध सबसे बड़ा है । - गँगरेल सबले बड़का बाँध हे।
🔸मैं हाँकी और क्रिकेट खेलता हूँ । - मैं हाकी अउ किरकेट खेलथौं ।
🔸खाली पेट भजन नहीं होता । - भूखे भजन नइ होवै ।
🔸आज 6 तारीख है । - आज छै तारीख हे ।
🔸तुम साढ़े तीन बजे आए । - तैं साढ़े तीन बजे आए ।
🔸दुकान 9 बजे खुलती है । - दुकान नौ बजे खुलथै ।
🔸आँफ़िस 10 बजे खुलता है । - आफिस दस बजे खुलथे।
🔸बाजार रात को बंद रहता है । - बजार रात के बंद रइथै ।
🔸लड़के प्रतिदिन 1 घंटा खेलते हैं । - लइका मन रोज एक घंटा खेलथैं ।
🔸पत्र तीन दिन में मिलेगा । - चिट्ठी तीन दिन मा मिलही ।
🔸वह रायपुर में सन् 90 से है । - औ सन नब्बे ले रायपुरमा है ।
🔸वह कब से आ रहा है । - वो कब ले आवत हे ।
🔸कल मैं भोपाल जाऊँगा ।- मैं काली भोपाल जाहौं ।
🔸मैं सुबह गाय चराने जाता हूँ । - मंय बिहनिया गरुवा चराए बर जाथौं ।
🔸किसान दिन भर खेत में रहता है । - किसान दिन भर खेत मा रहिथै ।
🔸मैं अगले महीने मिलूँगा । - मैं अबइया महीना म मिलिहौं ।
🔸दीवाली कार्तिक में होती हैं । - देवारी कार्तीक म पाहोथै ।
🔸वह अभी नहीं आई है । - ओ अभी नइ आए हे ।
🔸शो 6 बजे शुरु होता है । -खेल छै बजे चालू होथै ।
🔸रात भर पानी गिरा । - रात भर पानी गिरिस ।
🔸लड़की स्कूल से अनुपस्थित थी । - छोकरी इस्कूल से बाहिर रहीस ।
🔸मेरे पिताजी मेरे साथ थे । - मोर ददा मोर संग रहिस ।
🔸मेरे पिताजी साथ थे । - मोर ददा मोर संग रहिस ।
🔸मेरा अधिकारी मेहरबान है । - मोर साहब मोर उपर खुस हे ।
🔸शीला बहरी है । - सीला भइरी आय ।
🔸अंधा देख नहीं सकता । - अँधरा नइ देखे सकय ।
🔸उसे आम बहुत भाते हैं । - ओला आमा नीक लागथै ।
🔸ध्रूमपान मत करो । - चोंगी-माखुर झन पियौ ।
🔸हम पर भरोसा कर सकते हैं । - हमर उपर भरोसा रख सकत हव ।
🔸मैं जाने ही वाला था । - मैं जबइयाच रहैं ।
🔸वर्फ सड़क पर फैली है । - बरफ रद्दा भर बगरे हे ।
🔸वह मलेरिया से पीड़ित है । - ओ मलेरिया बुखार मा पर कल्हरथै ।
🔸गरम पानी पीओ । - ताता पानी पियौ ।
🔸वह पेट भर खाता है । - ओ हा पेट भर खाथै ।
छत्तीसगढ़ी भाषा । Learning chhattisagrhi language
कुछ अन्य वाक्यः
🔸रात में कितनी ठंड थी । - रात म कतेक जाड़ रहिस ।
🔸वे बहुत कष्ट पा रहे हैं । - ओ मन गजबे दुख भोगत हैं ।
🔸गरीब का कोई नहीं । - गरीब के कउनो नइ ए ।
🔸चुपचाप रहो । - कलेचुप रहौ ।
🔸कृपया दरवाजा खोलें। - दरवाजा ल खोलौ तौ ।
🔸एक गिलास दूध लीजिए । - एक गिलास दूध लेवौ ।
🔸मैं स्टेशन पर पहुँचा नहीं था। - मैं स्टेशन हबरे नइ पाए रहें ।
🔸और गाड़ी छूट गई। - अउ गाड़ी रेंग दिस ।
🔸सबको एक दिन जाना है । - सबो ला एक दिन जाए बर हे ।
🔸कोटबार मुनादी कर रहा है । - कोटबार हाँका पारत हे ।
🔸रीता रमा से सुंदर है ।- सीता ह रमा ले सुग्घर हे ।
🔸वह माँ-बाप की सेवा करता है । - ओ ह दाई-ददा के सेवा करथे ।
🔸उसके दादा रोज खाने की चीज लाते हैं । - ओकर बबा रोज खजानी लाथै ।
🔸काली गाय आ गयी । - कारी गइया आगय ।
🔸ग्वाला दूध दूहता है । - राउत दूध दुहथै ।
🔸भिंडी पकी है । - रमकेरिया चुरे है ।
🔸वह मेरा दोस्त है । -ओ मोर संगी ए ।
🔸वे कौन हैं ? - ओ मन कउन एँ हैं ?
🔸वह कौन है ? - ओ ह कउन ए ?
🔸वे मेरे मित्र है । - ओ मन मोर मितान एँ ।
🔸वहाँ कौन है ? - ओ मेर कोन हे ?
🔸वह कब आया ? - ओ कब आइस ?
🔸राम कब जाएगा ? - राम कतका जुवार जाही ?
🔸मैं हूँ न । - मैं हौं नां या मंय हंव ना ।
🔸क्या मुझे बुला रहे हैं ? - का मोला बलावत हैं ?
🔸आज खुशी का दिन है ।- आज खुसी के दिन हे ।
🔸चार बजे हैं । - चार बजे हे ।
🔸कक्षा में बहुत से लड़के हैं । - क्लास मा अड़बड़ झन लइका हैं ।
🔸मजदूर काम कर रहे हैं । - बनिहार मन कमात हैं ।
🔸मजदूरों को मज़दूरी मिल गई । - बनिहार मन ला रोजी मिलगे ।
🔸पाँच किलो चावल खरीदना है ।- पाँच किलो चाँउर बिसाए बर हे ।
🔸मेरी कमीज कफेद है । - मोर कुरता सफेद हे ।
🔸सुंदर फूल खिले है । - सुग्घर फूल फूले हे ।
🔸हाँ । - हौ या हव या हाँ ।
🔸नहीं । - नइ ।
🔸नहीं जानती । - नइ जानौं ।
🔸कुछ भी नहीं है । - कुछु नइ ए ।
🔸थोड़ा पानी दे। - थोकुन पानी हे या थोरकुन पानी दे ।
🔸बहुत दूध है । - अब्बड़ दूध हे ।
🔸मैंने पढ़ाई छोड़ दी । - मैं पढ़ाई छोड़ दें ।
🔸वह रिटायर हो गया । - ओ रिटायर हो गै ।
🔸पटवारी से नक्शा माँगो ।- पटवारी मेर नक्शा माँगौ ।
🔸आज चुनाव है । - आज चुनई है ।
🔸सोच –समझ के वोट देना । – ठोक- बजा के बोट डारबे ।
🔸साहब सेशिकायत करो । - साहब मेर रिपोट करौ ।
🔸पंप बिगड़ गया है । - बोरिंग बिगड़ गै है ।
🔸पानी को गंदा मत करो । - पानी ला झन मतला।
🔸सड़क-गली को साफ रखें । - खोर-गली ला साफ रखौ ।
🔸आज पंथी नाच देखने जाएँगे । - आज पंथी नाचा देखे बर जाबो ।
🔸सब्जी बहुत मँहगी है । - साग बड़ मँहगी है ।
****************************************
आज के लिए बस इतना, कल फिर सीखेंगे ।
(आज बर एतका, काली फेर सीखबोन)
Nicely done
जवाब देंहटाएंHello
Wellcome to my website
Please daily visit now