हेलो दोस्तो ।।
आज हम जानेंगे कि एक सरकारी शिक्षक कैसे बनते हैं और क्या प्रोसेस होता है । और आप को क्या पढ़ाई करना चाहिए। एक सरकारी शिक्षक बनने की पुरी जानकारी इस पोस्ट में आप लोगो को बताने वाले हैं तो ऑर्टिकल पूरा पढ़ें।
तो चलिए शुरु करते हैं।
अगर आप एक govt Teacher बनना चाहते हैं तो सबसे पहले हमको ये मालूम होना चाहिए की टीचर कितने टाइप्स के होते है। जो स्कूल में पढ़ाते हैं।
Qualifications
तो ये 3 टाइप्स के टीचर होते हैं।
A) प्राइमरी टीचर कौन होते हैं।
तो अब बात करते हैं प्राइमरी टीचर कौन होते हैं तो आपको बता दें कि प्राइमरी टीचर जो कि पहेली से पांचवी कक्षा के स्टूडेंट को पढ़ाते है ।
इसके योग्यता
प्राइमरी टीचर बनने के लिए आप के पास 12th pass होना चाहिए और किसी भी सब्जेक्ट से 50% माक्स जरुर
है। और साथ में BED जरूरी है आप को 12th pass होने के बाद आप को बीएड डिग्री लेना होता है । बीना बीएड डिग्री के आप टीचर नही बन सकते ।। बीएड जो है उसको कंपलसरी कर दिया है शिक्षक बनने के लिए।।
B ) Trained Graduate Teacher
तो ये दूसरा पोस्ट हैं जो कि TGT है वह छठवीं कक्षा से दसवीं कक्षा तक के स्टूडेंट को पढ़ाते हैं।
इसकी योग्यता हैं
किसी भी सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन किया हूवा होना चाहिए। और ग्रेजुएशन में मिनिमम 50% माक्स जरुरी है।
इसमें भी आप को बीएड डिग्री होना बेहद जरूरी होता है।
आप ग्रेजुएट है तो आप का बीएड डिग्री 2साल में कंपलीट हों जायेगा।
C)Post Graduate Teacher
तो ये तीसरा पोस्ट हैं जो कि PGT हैं इसमें आप को गयारहवी से बारहवीं कक्षा के स्टूडेंट को पढ़ाते हैं।
योग्यता
इसमें आप को पोस्ट ग्रैजुएट होना चाहिए पोस्ट ग्रेजुएशन पढ़ाई कंपलीट किया हुवा होना चाहिए। और बीएड डिग्री धारक होना चाहिए। बीएड डिग्री आप को 1साल में कंपलीट कर सकते हैं ।
तो ये थी आप की क्वालिफिकेशन ।।
अगर आप को govt Teacher बनना है तो आप के पास क्या qualifications होना चाहिए । लेकीन आप को PG teacher, TGT Teacher, PGT Teacher, बनने के लिए आप को एक टेस्ट देना होता है उसमे पास होना चाहिए।
उसको हम TET कहते हैं। शिक्षक पात्रता परीक्षा।
ये दो प्रकार के होते है,
🔸CTET
🔸STET
CTET मतलब सेंट्रल शिक्षक पात्रता परीक्षा। ये ऑल इंडिया के लिए अलेबल होता है।
STET मतलब स्टेट शिक्षक पात्रता परीक्षा। ये स्टेट बस में अवलेबल होता है। यदि आप stet करते हैं तो आप जिस भी स्टेट में परीक्षा देते हैं वही हि टीचर बन सकते हैं।
ये सभी एबिलिटी आप के पास हो जानें के बाद आप govt Teacher बनने के लिए ready हो जाते हैं । आप को बस एग्जाम देने की टाइम अचीवमेंट होते हैं। कही भी वेकेंसी निकलती हैं तो आप उसमे अप्लाई कर सकतें हैं।
TET exam में पास होने के बाद अब आपको इंटरव्यू भी देना होता है । ये नई शिक्षा नीति में बदलाव के कारण शुरु हुवा हैं।
और आप जहां भी अप्लाई किया है वहां आप को एक एग्जाम देना होगा । और ऐक इंटरव्यू भी देना होगा तभी आप ऐक टीचर बन सकते हैं।
तो दोस्तो ये थी टीचर कैसे बनें कि पूरी जानकारी।।
यह भी पढ़े।
Hello
Wellcome to my website
Please daily visit now