हेलो दोस्तों आज हम प्रसनल ब्लागिंग के जरिए कैसे अपना इनकम घर बैठे जनरेट कर सकते हैं, उसके बारे में बताने वाले हैं । तो आर्टिकल पूरा पढ़ें !
वैसे तो पर्सनल ब्लागिंग का विकल्प अब तक उन महिलाओं तक सीमित था जो घर के काम की जिम्मेदारी के साथ घर से ही कुछ ना कुछ करने की सोच रहे थे।।
लेकिन कोरोना महामारी में लोग अपने लिखने के शौक को ना केवल दूर दूर तक फैला सकते हैं , बलिक इससे कमाई भी कर सकते हैं। अगर आप पर्सनल ब्लॉग लिखना शुरु कर रहे हैं तो आपको कई बातों की जानकारी होनी चाहिए? मुख्य रूप से आपको टेक्निकल ज्ञान होना चाहिए, जाने ऐसे ही जरूरी जानकारी के बारे में जिससे कि आप अपने पर्सनल ब्लॉक की शुरुआत आसानी से कर सकते हैं।।
ब्लॉग अकाउंट बनाएं।
इंटरनेट पर कई साइट्स है ।जहां आप अपना ब्लॉक अकाउंट खोल सकते हैं ,यहां पेड और फ्री दोनों तरफ की वेबसाइट है जहां से ब्लॉग राइटिंग स्टार्ट कर सकते हैं ,सामान्य तौर पर पेड ब्लॉक अकाउंट से ज्यादा बेहतर माना जाता है।।
AdSense account जरूरी
यदि आपका मकसद पर्सनल ब्लॉक से पैसा कमाना है तो ऐडसेंस अकाउंट बनाना होगा अपने ब्लॉग में ऐडसेंस की अनुमति देकर आप पैसा कमा सकते हैं , जितना ज्यादा ट्रैफिक होगा उतने ही ज्यादा ऐड मिलेंगे जिससे कमाई होगी।।।
ब्लॉक का प्रमोशन भी करें।
पर्सनल ब्लॉग अकाउंट खुलने के बाद जरूरी है कि आप को शब्दों की पहुंच दूसरों तक हो इसके लिए आप सोशल मीडिया की मदद ले सकते हैं, जैसे कि फेसबुक ,ट्विटर और इंस्टाग्राम पर प्रोफाइल बनाकर अपने ब्लॉग को यहां शेयर करें। जब यूजर बढ़ेंगे तो ब्लॉक के लिए अच्छा होगा तो आप ऐडसेंस अच्छा इनकम जनरेट कर सकते हैं।।
कोई गलती ना करें।
पहली बार यदि आप ब्लॉगिंग कर रहे हैं तो इसके बारे में हर बात इंटरनेट से जान सकते हैं, इंटरनेट मार्केट में कई फ्री ब्लॉक की वेबसाइट है जैसे वर्डप्रेस ब्लॉगर ब्लॉग spot.com आदि जहां आप ब्लॉक अकाउंट बना सकते हैं अकाउंट की आईडी पासवर्ड याद रखें।।
ब्लॉक लिखने पर आलसी ना करें।।
ब्लॉग शुरू करते हैं ! तो हमें कई प्रकार के चीजों के सामना करके आगे बढ़ना होता है। जिसमें से एक है जब हम ब्लॉक लिखते हैं तो शुरू में हमको इंटरेस्ट होता है । ब्लॉग लिखने में फिर एक या दो माह बाद यह इंटरेस्ट खत्म हो जाता है। और ब्लॉग लिखने में हमको आलसी लगता है तो ऐसा गलती ना करें । रोजाना अपने ब्लॉग पर एक या दो पोस्ट जरुर डालें।।
आपको यदि लिखने का शौक है और कोरोनाकाल में घर बैठे कुछ कम आने की सोच रहे हैं । तो यह ब्लॉगिंग आपके लिए अच्छा विकल्प है ब्लॉगिंग से आप अनलिमिटेड पैसे कमा सकते हैं।
..........................................................................................................................................................................................................
~~~~~ Computer shayri padhne ke liye niche👇👇👇 links par click kare ~~~~~~
~~~~~ कल जब मिले थे तो दिल में हुआ एक Sound, और आज मिले तो कहते है Your File Not Found.
~~~~~ कल जब मिले थे तो दिल में हुआ एक Sound, और आज मिले तो कहते है Your File Not Found.
~~~~~~~ PRESENTED BY WWW.RPDCODING.COM ~~~~~~
.......................................................................................................................................................................................................
Super
जवाब देंहटाएंHello
Wellcome to my website
Please daily visit now