Music director ka nidhan sir Ram Lakshman is death।। म्यूज़िक डारेक्टर का निधन पूरा Bollywood शोक मे ।
0SANJAY PATELमई 22, 2021
MSATaiyari
म्यूज़िक डारेक्टर का निधन पूरा Bollywood शोक मे ।
राम लक्ष्मण का असली नाम विजय पाटिल था राम लक्ष्मण के बेटे ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया हार्ड अटैक के कारण उनका निधन हुआ। उन्होंने कुछ दिनों पहले कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी डोज ली थी। जिसके बाद से वह काफी कमजोरी और थकान महसूस कर रहे थे।
म्यूज़िक डारेक्टर का निधन
म्यूजिक डायरेक्टर का निधन बॉलीवुड से एक दुखद खबर सामने आई है ।"मैंने प्यार किया" और "हम आपके हैं कौन" जैसी फिल्मों में हिट गाने देने वाले मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर राम लक्ष्मण अब हमारे बीच नहीं रहे शनिवार 22 मई सुबह उनका निधन हो गया। वह 78 साल के थे। राम लक्ष्मण पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे उन्होंने नागपुर स्थित अपने घर में अंतिम सांस ली ।उन्होंने कई फिल्मों में संगीत दिया है इनमें हिंदी के अलावा मराठी और भोजपुरी फिल्में शामिल है।
राम लक्ष्मण के निधन पर स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने भी शोक व्यक्त किया है।
उन्होंने ट्वीट कर लिखा:
मुझेे अभी पता चला है कि बहुत ज्ञानी और लोकप्रिय संगीतकार लक्ष्मण लक्ष्मण जी( विजय पाटिल) का निधन हो गया है। मुझे यह सुनकर बहुत दुख हुआ वह बहुत अच्छे इंसान थे। मैंने उनकी कई गाने गाए जो बहुत लोकप्रिय हुए, 💐🙏मैं उनको विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं।
Hello
Wellcome to my website
Please daily visit now