यकीनन कोरोना काल की आपदाओं और चुनौतियों के बीच मोबाइल एप डेवलपमेंट और डिजाइनिंग में करियर के मौके छलांग लगाकर बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। चाहे कोई सामान खरीदना हो, गेम खेलना हो, बच्चों के स्कूल की कोई क्लास हो ,बैंक अकाउंट से रुपए का लेन-देन हो ,टैक्स भरना हो, कोई बिजनेस संचालित करना हो या फिर कोरोना टीकाकरण से संबंधित जानकारी हो । ऐसे सैकड़ों काम मुट्ठियों में रखें मोबाइल में इंस्टॉल किए हुए एप्लीकेशन के माध्यम से तुरंत संभव हो जाते हैं। तो क्यों नहीं मोबाइल का सही उपयोग किया जाए इन एप्लीकेशन कुछ एप्लीकेशन मदद से घर बैठे अपना सारे काम कर ले यह सीखना है तो इसके लिए ऑनलाइन बहुत सारे कोर्स चल रहे हैं इसमें पार्टिसिपेट होकर आप प्रोग्रामिंग लैंग्वेज और डिप्लोमा जैसी डिग्री पा सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता।
संबंधित कोर्स कहां से करें।
कैरियर के मौका।
के तहत कैरियर के मौके बढ़ रहे हैं। देश और दुनिया में लाखों एप्स लांच हो रहे हैं । जिससे एप्स डेवलपर्स की डिमांड बढ़ रही है । इस फील्ड में एप्स डेवलपर, एप्स डिजाइनर, एप्स डेवलपमेंट, कंसल्टेंट्स और एप्स टेस्टर जैसे पदों पर मौके बढ़ रहे हैं।
तो दोस्तों देर किस बात की उठाई अपना मोबाइल और सर्च करिए गूगल मे मोबाइल ऐप से कैरियर कैसे बनाएंगे और अपना कोर्स स्टार्ट कर सकते हैं। फ्री में और ऐप अपना खुद का एप्स डिजाइन कर सकते हैं । और बनिए ऐप्स डेवलपर।
Badiya sajesn
जवाब देंहटाएंHello
Wellcome to my website
Please daily visit now