विश्विद्यालयो ह अंतिम बर्ष वाले को छोड़ कर सभी विद्यार्थी को बिना परीक्षा के अगली कक्षा में प्रमोट करने कि तैयारियां शुरू कर दी है।
पुरी जानकारी
कोरोना महामारी के बढ़ते हुए देखत विश्व विद्यालय अनुदान
आयोग ने विद्यार्थीयो को बगौर परीक्षा के अगली कक्षा में प्रमोशन करें कि नवा गाइड लाइन घोषित कर दिया है। इसके अनुसार अंतिम वर्ष के विद्यार्थीयो को परीक्षा दिलाने होगे। बाकी सभी स्टूडेंट के प्रमोशन का निर्णय विश्व विद्यालय ही करेगा।।
UGC ने कहा कि विश्व विद्यालय अपने यहां कि परिस्थिति को देख कर परीक्षाए कराए या विद्यार्थीयो को सीधे अगले कक्षा में स्थानांतरित करने का फैसला ले सकत हे।।
अब तक जो स्थिति है। उसमे ज्यादातर विश्व विद्यालयो ने अंतिम वर्ष को छोड़ कर बाकी बचे विद्यार्थी को बिना परीक्षा के उन्हें प्रमोट करने कि तैयारियां शुरू कर दी है। UGC ने पिछले साल के अनुसार ही जारी किया गया गाइड लाइन को इस वर्ष भी उसी गाइड लाइन को आधार बनाया है।।
UGC का साफ़ कहना है कि विश्व विद्यालय स्वायत्त शासी
होते हैं। उन्हें परीक्षाएं और शैक्षणिक सत्र आदि को लेकर अपने स्तर पर कोई भी फैसला ले के अधिकार हे।।
कोरोना का प्रभाव देश में अलग अलग हिस्सों में कम और ज्यादा हैं।।
आईसे मे परीक्षाएं को लेकर ये बर्ष कोई मानक गाईड लाईन नही बनाया है। देश के सभी विश्व विद्यालयो ने स्नातक के पहले आऊ दुसरे वर्ष के छात्रों को आंतरिक मूल्यांकन या
पिछले साल के प्रदर्शन के हिसाब से अंक प्रदान कर प्रमोट करने कि तैयारियां शुरू कर दी है।।
अंतिम वर्ष के छात्रों कि परीक्षाएं जुलाई अगस्त में कराने का काम कर रहा है।। हालाकि जून के पहले हफ्ते में कोरोना संक्रमण कि स्थिति की समीक्षा करने के बाद लिया जाएगा।।।
Hello
Wellcome to my website
Please daily visit now