1) Breaking news
एयर इंडिया के सर्वर पर साइबर अटैक:
एयर इंडिया सहित vaishvik airlines कंपनियां पर एक बड़े साइबर अटैक में 45लाख यूजर का डाटा लिंक हो गया है ।। पासपोर्ट क्रेडिट कार्ड सहित कई अहम डाटा मे सेध लगा दी गई है ।। जिन एयरलाइंस कंपनियों पर यह साइबर अटैक हुआ है उनमें मलेशिया एयरलाइंस , फिनएयर, सिंगापुर एयरलाइंस , लूफथांस और कैथे पैसिफिक भी शामिल है , एयर इंडिया ने अपने प्रभावित ग्राहकों को भेजे संदेश में बताया है कि इसके Sita pss सर्वर पर साइबर हमला हुआ है जिसमें ग्राहकों की व्यक्तिगत जानकारियां को स्टोर और प्रोसेस किया जाता है 26 अगस्त 2011 से 20 फरवरी 2021 तक स्टोर डाटा में सेंधमारी की गई है ।।
एयर इंडिया के सर्वर पर साइबर अटैक: यात्रियों के पासपोर्ट से क्रेडिट कार्ड तक के डेटा लीक ?
साइबर हमले में ग्राहकों के नाम ,जन्मतिथि ,फोन नंबर पासपोर्ट डिटेल, टिकटो की जानकारी , नियमित यात्रियों और क्रेडिट कार्ड आदि का बयोरा लीक हुआ है , एयर इंडिया ने कहा कि क्रेडिट कार्ड के सीवीसी नं और सीवीवी नम्बर इस सर्वर मे स्टोर नहीं किए गए थे।।
2) Breaking news :
बेहिसाब बडी अडानी की संपति:
भारत के दिग्गज उद्योगपति गौतम अडानी ने चीन के झोग शानशान को पछाड़कर एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। बताया जा रहा है कि बीते महीने अडानी समूह के कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त तेजी दिखाई जिसके कारण गौतम अडानी के स्थान में सुधार आया और वे एशिया के दूसरे सबसे अधिक अमीर शख्स बन गए .फरवरी महीने में मुकेश अंबानी ने चीन के शानशान को पीछे छोड़ दिया था । और वह एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए थे ।। बता दे साल 2021 की शुरुआत महीनों में शानशान दुनिया के सबसे अमीर लोगों की श्रेणी में छठे स्थान पर अपनी जगह बनाई थी।
3) Breaking news :
LAC पर अलर्ट।
पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा एलएसी पर बीते 1 साल से जारी सैन्य गतिरोध के बीच सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवने ने अरुणाचल प्रदेश सेक्टर से लगे उत्तरी सीमा पर सेना की ऑपरेशन ऑपरेशनल तैयारियों का जायजा लेते हुए समीक्षा की सेना प्रमुख ने इस दौरान सैनिकों की जबरदस्त सजगता की तारीफ करते हुए एलएसी पर बेहद सतर्क रहने और सीमा के उस पार से चीनी गतिविधियों को लेकर अलर्ट रहने को कहा।
पूर्वी लद्दाख के इलाके में एलएसी के पार चीनी सेना की हाल के दिनों में बड़ी सक्रिय गतिविधियों को देखते हुए सेना प्रमुख का अरुणाचल सिक्किम से लगी सीमाओं का जायजा लेना। अहम है। 2 दिन की यात्रा पर गुरुवार को दीमापुर पर पहुंचे जनरल नरवने ने पहले दिन अरुणाचल प्रदेश से लगी चीन की सीमाओं पर सेना की ऑपरेशनल तैयारियों की समीक्षा की । वहीं शुक्रवार को पूर्वोत्तर राज्यों की सुरक्षा स्थिति विशेष रूप से मयांमार से लगी सीमा की सुरक्षा चुनौतियों का जायजा लिया। इस समीक्षा बैठक में दीमापुर के सामने हेड क्वार्टर्स के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल जानसन मैथ्यू और जनरल ऑफिसर कमांडिंग सेना के तमाम वरिष्ठ सैन्य अफसर मौजूद थे।।
4) Breaking news :
चीन में तेज़ भूकंप
चीन के दाली शहर से 28km उत्तर पूर्व मे शुक्रवार की शाम 7.18 बजे भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए हैं। रिएक्टर स्केल पर भूकंप की त्रिव्रता 6.1 मापी गई है।।
यूएसजीएस ने इस बात की जानकारी दी है ।।
Hello
Wellcome to my website
Please daily visit now