IPL 2021: आईपीएल टीमों को आखिर कमाई कैसे होती हैं? How to income IPL team's 2021IPL !
0SANJAY PATELअप्रैल 08, 2021
MSATaiyari
IPL 2021 की शुरुवात हो गया है , 9 अप्रैल के मुम्बई इंडियंस आऊ रायल चैलेंजर्स बैंगलोर, के पहले मैच हैं। जो कि इस सीजन कि शुरुवात होगे। ए जम्मो 8 टीमों ने इतना बड़ी रकम खर्चा करके अपन अपन टीमों में खिलाड़ियों को जोड़ा हैं। आऊ ये अभी खिलाड़ियों का ट्रेनिग, स्पोर्ट स्टाप, रहने खाने, प्रैक्टिस आऊ बाकी अनय सुविधाएं के लिए फ्रेंचाइजी पैसों को पानी के तरह खर्चा करती हैं। खिलाड़ियों पर लाखों रुपए खर्च करने वाले आईपीएल टीमों की आखिर कमाई कैसे होती हैं ? आज के यह पोस्ट म जानबोंन।
आईपीएल काम कैसे करता है।
आईपीएल कि शुरुवात 2008 म एक टूर्नामेंट से हुई। ए टूर्नामेंट म 8 शहर के फ्रेंचाइजी बेची गई। जेनला एक से एक अधिक लोग मिलकर खरीदा, जईसे मुम्बई इंडियंस ला मुकेश अंबानी ने खरीदा। कोलकाता नाइट राइडर्स ल शाहरुख खान, जूही चावला ने खरीदा, फ्रेंचाइजी टीमों खरीदने पर ये सभी लोग बीसीसीआई ल रकम दीया। ऐखर बाद बीसीसीआई ह खिलाड़ियों के बोली आयोजित किए, जेनमा टीमों खरीदने में अपनी अपनी जरुरत के हिसाब से दांव लगाया आऊ अपन अपन टीमों बर खिलाड़ी ख़रीद ली। एक टीमों मे अधिकतम 25 खिलाड़ी रख सकत हे। एमा देशी खिलाड़ी आऊ विदेशी खिलाड़ी दोनों टाइप के प्लेयर रहीना चाहिए। ए तरीका ले टीमों आईपीएल के एक सीजन शुरू हो थे।
अब जानथान आईपीएल टीमों के कमाई
आईपीएल टीमों ल बहुत ही जगह ले कमाई होते। एमा विज्ञापन, ब्रॉडकास्ट राइट्स, टिकिटो के ब्रिकी, पुरुस्कार राशि आऊ टीम से जुड हरेक समान कि ब्रिकि आदि आईपीएल टीमों के कमाई के सोर्स हैं।
विज्ञापन आऊ स्पॉन्शर
आईपीएल टीमों के संग अनेक प्रकार के कम्पनी स्पॉन्सर के रुप से जुड़ते हैं। ऐखर बर वे हरेक टीमों को पैसा देते हैं फेर टीमों उन्हे विज्ञापन बर जगह देते हैं। एमा टीम के जर्सी म कम्पनी के लोगों रहिथे। एक जर्सी के लिए अनेक कंपनियों पैसा देथे। जाईसे के जर्सी के सामने म जेन कम्पनी के लोगों रहिथे वे मुख्य स्पॉन्सर रहिथे। ऐखर बर ज्यादा पैसा देते हैं । ए तरह बाजू कंधे आऊ पैंट में भी स्पॉन्सर मन के लोगों रहिथे। आइसे कई चीजों के लिऐ टीमों को स्पॉन्सर मिलथे। ए टीमों के कमाई के प्रमुख नजरिया है।
टिकिटो की कमाई
आईपीएल म किसी भी राज्य म सात मैच खेले जाते हैं त सात बाहर , त घरेलू मैदान म मैच के दौरान जेन टिकिटो के पैसे मिलते हैं ओला ओखर सम्बन्धित टीमों को दीया जाता है। अभी कोरोना के चलते दर्शकों के एंट्री बंद हे। त टिकिटो की ब्रिक से कमाई नई होगी। ऐसे में बीसीसीआई उन्हें किसी दुसरे तरीके से पैसा देगें।
पुरुस्कार राशि
आईपीएल के एक सीजन म जो टीम जेन पायदान पर रहि थे ओला उस हिसाब से पैसा देते हैं। जाईसे जीतने वाले टीम को सबसे ज्यादा पैसे मिलते हैंतो हारने वाले टीम को कम , अभी 2021 आईपीएल का पुरुस्कार 10 करोड़ रूपए है।
टीम से जुड़े सामान कि ब्रिकि
फेर टीम मालिक के पास टीम से जुड़ा हरेक समान जईसे जर्सी, टीशर्ट, बैग, पोस्टर वगैरह वगैरह बेचकर भी टीम पैसा कमाई किया जाता है।
तो आज आपको पता चल गया होगा कि IPL 2021: आईपीएल टीमों को आखिर कमाई कैसे होती हैं?
Hello
Wellcome to my website
Please daily visit now