स्मार्टफोन और आम जिंदगी का हिस्सा बन गया है। इससे लोगों से संपर्क के साथ-साथ पढ़ाई - लिखाई रुपए - पैसे का हिसाब - किताब बैंक खातों के संचालन में भी सहूलियत हो रही है । इसके लिए तमाम तरह के ऐप्स है, लेकिन कुछ ऐप्स घातक भी हैं, इनसे सावधान रहने की जरूरत है , यह एप्स लोगों को विज्ञापन दिखाते हैं। और उनके जरिए लोगों के फोन में खतरनाक मैलवेयर पहुंचाते हैं ।जो कि यूजर्स को नुकसान पहुंचा सकते हैं, गूगल ने हाल ही में ऐसे 164 मोबाइल एप्स को अपने प्ले स्टोर से हटा दिया है ।इसके बावजूद अब भी कुछ घातक एप्स मौजूद हैं।
Mobile में लगा सकते हैं सेध!
साइबर विशेषज्ञों के अनुसार यह एप्स जिनके मोबाइल में है । उन्हें इसे तुरंत हटा देना चाहिए वरना साइबर अपराधी डाटा चोरी कर आप को चुना लगा सकते हैं। आपका अकाउंट खाली कर सकते हैं। हाल में एक रिपोर्ट आई है।
जिसमें आठ लोकप्रिय android.app को फोन के लिए बेहद खतरनाक बताया गया है।
यह है इन खतरनाक ऐप्स में !
सिक्योरिटी रिसर्च फॉर्म चेक प्वाइंट के मुताबिक इन एप्स को मैलवेयर ड्रापर की कैटेगरी में रखा गया है । इनमें एक मालवेयर ड्रॉपर है जिसे 82 क्लास्ट का नाम दिया गया है। इनमें मैलवेयर एप्स को खासतौर पर इस तरीके से डिजाइन किया गया है कि यह गूगल प्ले प्रोटेक्ट को आराम से चकमा दे सकता है।
फालतू के ऐप्स को अभी Uninstall करदे
*सबसे घातक 8 ऐप्स*
* केक वीपीएन
* पैसिफिक वीपीएन
* ई वीपीएन
* बिट प्लेयर
* क्यूआर/बारकोड़ स्कैनर मैक्स
* म्यूजिक प्लेयर
* क्यू रिकॉर्डर
* टूल्टीपनाटोर library
मैलवेयर के सहारे साइबर अपराधी
हैकर आपके फोन में मौजूद बैंक वाले एप्स में संदिग्ध को डाल सकता है, इसके जरिए आपके फोन में मार्ट भी इंस्टॉल किया जा सकता है। जिसके जरिए आप के फोन को रिमोट कंट्रोल किया जा सकता है, इन दोनों प्रोग्रामिंग के जरिए आपके बैंक एप्स को पूरी तरह से हैक किया जा सकता है ।
Hello
Wellcome to my website
Please daily visit now