बात चाहे स्कूल परीक्षा की हो या कॉलेज या अन्य कोई प्रतियोगि परीक्षा की हर ,जगह बेहतरीन नतीजे के लिए कहते हैं कि तैयारी मजबूत होनी चाहिए । जरूरी नहीं कि परीक्षा की तैयारी अपने अकादमिक सेशन की शुरुआत से नियंत्रित रूप से कक्षा में उपस्थित रहकर किताबों से की जाए। दमदार नोट बना बना कर उन्हें परीक्षा से कुछ समय पहले ही रिवीजन के लिए प्रयोग में लाया जा सकता है ।नोट्स बनाना सभी को आसान लगता है, लेकिन क्या आपने कभी गौर किया है कि नोट्स कैसे और किस तरह से बनाने चाहिए।
तो आज इस पोस्ट में हम बताएंगे कि अच्छे नोट्स बनाने के टिप्स एंड ट्रिक्स।
1) नोट्स इसलिये है जरुरी
अच्छे नोट से स्टूडेंट आसानी से साल भर के पाठ्यक्रम का निचोड़ जानकर कम समय में सही अहम विषयों के तैयारी कर सकते हैं ।नोट्स बनाते समय जो अहम जानकारी पेपर में लिखते हैं ।वह केवल पढ़ने की तुलना में अच्छे से याद हो जाता है। अक्सर अक्सर देखने में आता है कि स्टूडेंट्स लूज में नोट्स नोट्स बनाते हैं । यही कारणसे नोट्स अच्छानहीलगाता। तो इसके बजाय किसी डायरी या एक नोटबुक में एक जगह पर क्रमवार तरीके से नोट्स बनाएं।
2) छोटा व सीमित नोट्स
कम समय में तैयारी से अच्छा परिणाम सिर्फ अच्छे नोट्स से ही संभव है ।नोट्स छोटे व 2 दी पॉइंट होने चाहिए । अपने नोट्स में केवल उन जानकारी को ही लिखे जो अहम हो यानी किसी टॉपिक का सार ही लिखे वही । लंबे नोट्स पढ़ने में बोरिंग होने के साथ ही इससे पूरे सिलेबस को तैयार करने के लिए समय की कमी हो सकती है। तो छोटे व सीमित नोट से ही बनाएं।
3) थोड़ा आकर्षण रूप दे।
लिखे गए स्टडी नोट्स यदि देखने में आकर्षण होंगे तो उन्हें पढ़ने में भी दिलचस्पी आएगी दरअसल अच्छी दिखने वाली चीजें आकर्षित करती है। ऐसा पढ़ाई में भी कर सकते हैं, सुंदर लिखावट में लिखने के अलावा हाइंडिंग व सब हेडिंग को गहरे रंग में लिखें ,जिससे आप उन्हें पहली नजर में ही पढ़ सके, एक टॉफी के खत्म होते ही 2 लाइनों का अंतर रखें और फिर दूसरा टॉपिक शुरू करें।
4) टैक्स के बजाय चार्ट चित्रण व टेबल उपयोगी ।
जिन टॉपिक को याद करना मुश्किल हो या जा लगातार टैक्स पढ़ने से बोरियत होने लगे तो नोट्स को दिलचस्प बनाने के लिए चार्ट, चित्रण या टेबल का प्रयोग कर सकते हैं। जैसे कि यदि आप डीसी जनरेटर की बनावट या वर्किंग के बारे में नोट बना रहे हैं, तो ज्यादा लिखने के बजाय सही चिन्नो व लेबल्स का इस्तेमाल कर आसानी से पढ़ने व समझ में आने वाला चार्ट बनाएं।
5) सरल भाषा में हो नोट्स।
नोट्स बनाते वक्त कोशिश करें कि आप ऐसे नोट्स बनाएं जिन्हें देखते ही सब कुछ दिमाग में बैढ़ता चला जाए और यह तभी हो सकता है, जब आपकी स्टडी नोट्स ईजी टू अंडरस्टैंड होंगे यानी उनकी भाषा बिल्कुल सरल हो मुश्किल टर्मिनोलॉजी को भी यदि आप थोड़ा सोचकर सरल भाषा में लिखते हैं। तो उसे समझना और याद करना आसान हो जाएगा।
तो दोस्तों अच्छे नोट्स बनाने के लिए 5 टिप्स आपको अपने नोट्स बनाने के लिए जरूर फॉलो करना चाहिए ।जिससे आपका नोट्स अच्छा हो और अट्रैक्टिव हो, तो यह पोस्ट कैसे लगा उसे जरूर कमेंट बॉक्स में कमेंट करें और अच्छा लगा तो अपने दोस्तों को शेयर जरूर करें। धन्यवाद........
Hello
Wellcome to my website
Please daily visit now