ओ टीजी क्या है? ओटीजी केबल किसी भी स्मार्ट एंड्रॉयड डिवाइस को अन्य डिवाइस से कनेक्ट करने का माध्यम है जिससे आप आसानी से डाटा इधर-उधर ट्रांसफर या फिर एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस से कनेक्ट करके ऑपरेट कर सकते हैं।
OTG को शोर्ट में OTG कह ते है। असल में ये एक Standard है- एक Standard जिसे कि Mobile devices के बीच Interact करने के लिए इस्तेमाल किया जाता हैं।
आप स्मार्ट फोन में ओटीजी केबल लगाकर किसी भी पेन ड्राइव यूएसबी को एक्सेस कर सकते हैं आप पेन ड्राइव में से कोई फाइल अपने फोन में ले सकते हैं या अपने फोन से पेन ड्राइव में डाल सकते हैं और साथ ही साथ आपको अगर अपना देश फोन डेस्कटॉप जैसे उपयोग करना है तो आप यूएसबी माउस और कीबोर्ड भी ओटीजी से कनेक्ट कर सकते हैं।
उदाहरण के लिए मान लीजिए आपके पास स्मार्ट एंड्रॉयड फोन है जिस पर आप कुछ डाटा ट्रांसफर करना चाहते हैं इसके लिए अब आप अपने मोबाइल को कंप्यूटर या लैपटॉप से कनेक्ट करें जो कि पुराना सीमित और काफी लंबा प्रोसेस है ऐसे में यदि आपके पास ओटीजी केबल है तो आसानी से यह काम कर सकते हैं आपको जरूरत है तो बस ओटीजी केबल के अपने एंड्रॉयड डिवाइस से कनेक्ट करने की और दूसरी तरह डिवाइस को जोड़ने से जहां से आप डाटा लेना चाहते हैं। जैसे कि कोई पेनड्राइव।
आपके एंड्रॉयड डिवाइस में माइक्रो यूएसबी पोर्ट होता है ओटीजी केबल को कनेक्ट करने के लिए आपको मेल फीमेल साइड को देखकर आसानी से अलग करना है जिसके बाद केबल के दूसरी साइड अन्य डिवाइस जैसे ओटीजी पेनड्राइव को लगाना है ओटीजी पेनड्राइव को लगाते ही आप अपने मोबाइल से उस दूसरे डिवाइस को उपयोग करने के लिए तैयार है।
OTG Full Form
On the go cable
OTG Cable के उपयोग
•phone Charging
किसी भी सफर के दौरान या घर से बाहर कहीं भी फोन चार्जिंग कई बार बहुत बड़ी समस्या बन जाता है ऐसे में यदि आपके पास ओटीजी केबल मौजूद है तो आप आसानी से एक फोन से दूसरे फोन से कनेक्ट करके अपने फोन को चार्ज कर सकते हैं इसमें जिस फोन में ज्यादा बैटरी होगा वह पोस्ट कहलाएगा बरसाते उसकी बैटरी ज्यादा चार्ज हो। ।
•Game Controller
गेम कंट्रोलर जानकर शायद आप चौक जायेंगे लेकिन यह सच है जिस प्रकार आप अपने गेमिंग कंसोल के साथ गेम कंट्रोलर रिमोट को कनेक्ट करने करके गेम खेलते हैं उसी प्रकार से आप ओटीजी केबल का इस्तेमाल गेम कंट्रोलर को कनेक्ट करने के लिए कर सकते हैं जिसके बाद आप अपने एंड्रॉयड डिवाइस पर कोई भी गेम कंट्रोलर की मदद से खेल रहे होंगे बस शर्तें गेमिंग कंट्रोलर यूएसबी पोर्ट में हो।
•Smart phone And Camera
यदि आप फोटोग्राफी में दिलचस्पी रखते हैं और बाहर ट्रैवलर करते समय मेमोरी कार्ड से परेशान हो जाते हैं तो ओटीजी केबल आपके लिए यह काफी बहुत मददगार सिद्ध हो गया साबित होगा आप अपने कमरे को अपने मोबाइल से कनेक्ट करके वीडियो और तस्वीरें साहनी से किसी भी मोबाइल पर ट्रांसफर कर सकते हैं।
• पोर्टेबल हार्ड डिस्क
पोर्टेबल हार्ड डिस्क यदि आपके पास काफी सारा डाटा मौजूद है और आप उसके लिए पोर्टेबल हार्ड इसका इस्तेमाल करते हैं तो आपको अपने एंड्राइड डिवाइड पर कनेक्ट करने के लिए ओटीजी केबल की आवश्यकता पड़ेगीजिस आप कनेक्ट करके पोर्टेबल हार्ड डिस्क से किसी भी एंड्रॉयड फोन में ओटीजी केबल के माध्यम से किसी भी फोटो वीडियो को ले सकते हैं
।
•Lan Connection
यदि आप ऐसी समस्या में फंसे हैं जहां आपके पास इंटरनेट कनेक्शन या केबल तो है लेकिन राउटर मौजूद नहीं है या किसी कारण वश में काम नहीं कर पा रहा है तो आप ओटीजी केबल की सहायता से Lan को अपने डिवाइस में कनेक्ट कर सकते हैं जिसके लिए आपको सिर्फ ओटीजी के साथ Lan कनेक्टर की आवश्यकता होगी ।
•USB Keyboard
कई बार हम अपने मोबाइल पर ज्यादा टाइप करते हुए आलस महसूस करते हैं या फिर वह इतना ज्यादा आसान नहीं रह जाता तो इसके लिए हम अपने मोबाइल के साथ कीबोर्ड को कनेक्ट कर सकते हैं जो कि एकदम बेहतरीन काम करेगा और आप एंड्रॉयड पर कीबोर्ड से टाइप करने का आनंद ले पाएंगे।
• USB Mouse
यदि आप अपने मोबाइल या लैपटॉप और कंप्यूटर की तरह करसल देखना चाहते हैं और टच की जगह सारे ऑप्शन करसल के जरिए इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप ओटीजी केबल द्वारा यूएसबी माउस को कनेक्ट कर सकते हैं जो कि देखने के लिए बेहद दिलचस्प है।
तो दोस्तो आशा है कि ये OTG cable क्या है कैसे यूज करें पुरा जानकारी हिंदी में बताया है तो आप को पता चल गया होगा। अगर आप को यह आर्टिकल पसन्द आया है तो शेयर ज़रूर कीजिए।
Hello
Wellcome to my website
Please daily visit now