किसी भी बिजनेस की सफलता में उसकी लोकेशन का बहुत बड़ा हाथ होता है। एक परफेक्ट लोकेशन आपके बिजनेस को आगे बढ़ाने में अहम होती है ऐसे में बिजनेस के लिए जगह चुनने से पहले आपके दिमाग में अपनी जरूरतों की तस्वीर साफ होनी चाहिए । आपको पता होना चाहिए कि बिजनेस लोकेशन में आप क्या चाहते हैं, आप क्या नहीं चाहते हैं, और आप उसके लिए कितने खर्च कर सकते हैं । हालांकि अपनी बिजनेस लोकेशन की तस्वीर बनाने में आपको समय लग सकता है साथ ही यह प्रक्रिया रोमांचक और थकावट दोनों हो सकती है लेकिन यह बिजनेस के लिए बहुत जरूरी है अगर आप कोई बेकार जगह चुनते हैं, तो कभी-कभी इस गलती को सुधारना काफी मुश्किल हो जाता है बिजनेस के लिए जगह का चुनाव करते समय सतर्क ब रते और इन बातों का ध्यान रखें।
बिजनेस को कामयाबी दिलाने में उसकी लोकेशन ही बहुत अहम योगदान देता है।
1. नेचर का ध्यान रखें
2. पार्किंग की सुविधा
:- बिजनेस लोकेशन पर पार्किंग की सुविधा उसे बेहतर बनाती है। अगर आपके उपभोक्ताओं क्लाइंट्स या सप्लायर को पार्किंग व्यवस्था में दिक्कत होती है, तो वह आपके बिजनेस से दूरी बना सकते हैं। तो ऐसी जगह तलासे जहां पार्किंग की समस्या ना हो। अगर स्टाफ सप्लायर और क्लाइएंट की पार्किंग के लिए अलग-अलग व्यवस्था हो सके तो ऐसी जगह लोकेशन आपके बिजनेस के लिए काफी अच्छी साबित हो सकती है। इससे कस्टमर या क्लाइ एंट के साथ आपको भी सहूलियत होगी और आप सबका काफी समय भी बचेगा।
3. पहुंच हो आसान
4. साइट की इमेज अच्छी बनाएं
:- बिजनेस के लिए एक बेहतर पता तय करते समय उसकी इमेज के बारे में जरूर पता कर ले , अगर आप ऐसी जगह ले रहे हैं जहां आपके ही बिजनेस जैसे दूसरे बिजनेस विफल हो चुके हैं तो उसका कोई फायदा नहीं है। उपभोक्ता आपके बिजनेस को भी उसी नजर से देखें देखेंगे बेहतर है कि आप जगह लेने से पहले आसपास के लोगों से वहां के बारे में राय ले या पता कर ले उसके बाद अपनी बिजनेस की साइड की इमेज तैयार करें।
5. इंफ्रास्ट्रक्चर हो बेहतर
:- ध्यान रखें कि जिस बिल्डिंग में आप अपना ऑफिस स्टोर खोलने जा रहे हैं उसका इंफ्रास्ट्रक्चर अच्छा हो। अगर आप किसी खस्ताहाल बिल्डिंग में बिजनेस शुरू करेंगे तो कस्टमर या क्लाइंट और सप्लायर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा ।अतः सुनिश्चित कर करें कि उस बिल्डिंग में बिजली, पानी ,फोन इंटरनेट की अच्छी सुविधा हो ताकि बिजनेस का अच्छा प्रभाव पड़े।
6. बजट का रखें ख्याल
:- बिजनेस के लिए जगह ढूंढते समय आपको एक और महत्वपूर्ण बात का ध्यान रखना होगा वह है आपका बजट बेहतर सुविधाओं के चक्कर में अपना बजट ज्यादा ना बढ़ाएं अच्छी सुविधाओं के लिए थोड़ा बजट बढ़ाना ठीक है लेकिन ऐसा ना हो कि आप इतना खर्च कर दे जो आपका हाथ तंग कर दे बेहतर यही है कि आप अपने बजट के मुताबिक ही जगह ढूंढो और लगाएं ।
7. ज्यादा ग्राहक आते हो
:- अगर आपका बिजनेस रिटेल से संबंधित है तो उसके लिए परफेक्ट लोकेशन तलाशते समय फुटफाल पर भी ध्यान दें। ऐसी जगह ढूंढे जहां हर वर्ग के लोग बड़ी संख्या में आते जाते हो यह जगह कोई बड़ा बाजार माल कोई मशहूर बिल्डिंग हो सकती है। इन सभी जगहों पर बिजनेस सेटअप करने से आपके उपभोक्ताओं से मिलने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
OTHER LINKS
* online-paisa-kaisa-kamaye-online.html
* online-pan-card-avedan-application-new.html
* web-designing-in-chhattisagrhi.html
Hello
Wellcome to my website
Please daily visit now