तैयारी कैसे करें। हिन्दी छत्तीसगढ़ी में 5 बेहद जरूरी टिप्स।
🔹1 सही टाइम टेबल - पढ़ाई के सबले बढ़िया तरीका हे कि। सही टाइम टेबल बनाएं , आऊ समय ल पहिली से ही तय कर लें कि मोला कब , क्या आऊ कत का अकन पढ़ना है। आऊ आधा घंटा बस पढ़ना हे फ़िर 10-15 मिनट के ब्रेक करें। फेर जब दुबारा पढ़ाई करें बर बैठे त बेहतर तरीके से पड़ पाहु। एक ही घंटा म जादा से जादा पढ़े के कोशिश मत करो। सबले पहले ज्यादा कठिन वाले विषय ला पढ़े। ओखर बाद मा सरल विषय का अध्ययन करें। आऊ साथ में धीरे धीरे पढ़ाई के समय ला बढ़ात रहव। आऊ बीच बीच म ब्रेक भी ज़रूर ले। अगर आप मन टाइम टेबल के हिसाब से पढ़ो गे तो सभी विषय का अध्ययन बराबर दे पाएंगे।
🔹2. अनुशासित रहें- अब आप तो एक बढ़िया
स्टडी का प्लान बना लिऐ है । आऊ टाइम टेबल भी बनकर तैयार है। आऊ कल ले पढ़े हाई सुरु करहु । आज आऊ पढ़ाई नई करव । फ़िर कल आ जायेगा । ये ही बातो को हम बार बार दोहराते हैं । एईसे कहत कई दिन निकल जाता हैं । फेर आप का कल नई आवय।
कल कभी नहीं आता . उसे लाया जाता है. कल को बनाइए।
आऊ कल ल बनाएं बर ऐक हि तरीका हे । वो अपन टाइम टेबल के हिसाब से पढ़ो।
जाईसे कि आप को गणित 4 घंटा पढ़ना हे तो पढ़ना च हे । चाहे कुचू भी होए। आप को एक भी दिन का नियम नई तोड़ना हे।
इसलिए आपको सख्त अनुशासन बनाए रखना है। आऊ चिटी कि तरह दिनचर्या का पालन करें।
🔹3. नोट्स बनाएं - ए डिजिटल जमाना म आप को लैपटॉप या स्मार्टफोन मे हि डिजिटल नोट्स बना सकते है।
अगर आप को परीक्षा में मेरिट्स आना चाहते है तो आपको नोट्स खुद अपने हाथों से बनाएं।
🔹4. पर्याप्त रिविजन करें। Rivision and Rivision
🔹5. मॉडल पेपर तथा ओल्ड पेपर साल्व करें -
🔹6. पौष्टिक भोजन करें
है। आऊ ये ऊर्जा खाना से मिलथे।
ऐखर सेती आपको दिन भर में कम कम मात्रा में कम से कम 5-6 बार कुछ न कुछ खाते रहें। जिनसे आपको थकान महसूस न हो, आऊ शरीर को पूरा विटामिन मिलते रहें।
🔹7. सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखना
🔹8. सकारात्मक सोच रखो Be Positive
यह भी पढ़े :
Hello
Wellcome to my website
Please daily visit now