वाशिंगटन एजेंसियां। कड़े इंतजाम के प्रबंधों के बीच बुधवार के अमेरिका में नई राष्ट्रपति बनिस हे। जो बाइडन अमरीका के 46 वे राष्ट्रपति बनिस हे। अमेरिका के प्रधान न्यााधीश जान राबर्ट्स ह नए राष्ट्रपति जो बाइडन ल शपत दिलाईसे । बाइडन ह अपन पुरा परिवार की 127 वर्ष जुन्ना बाईबल म हाथ रखकर शपत ली। जो बाइडेन 78 वर्सिय अमेरिका के सबले अधिक उम्र के राष्ट्रपति है।
आऊ भारतीय मूल के 56 वर्षीय कमला हैरिस हा पहली उपराष्ट्रपति चुनी गईं हैं। कमला हैरिस ल सुप्रीम कोर्ट के नायायधिश सोनिया सोटोमायोर ह शपथ दिलाई । कमला हैरिस हा अमरीका के 49 वी उपराष्ट्रपति आऊ पहली महिला उपराष्ट्रपति हैं।
कमला हैरिस के शपथ ग्रहण ह एतिहासिक रहिसे। काबर कि कमला हैरिस ल शपथ दि लाने वाले सोटो मायोर पहली लैटिन अमेरिकी नायायाधिश हैं। आऊ ऐखर चयन खुद कमला हैरिस ने किया था। दोनों झं न संगरा (साथ)वकालत कि हैं।
महत्वपूरण बात ए हरे कि शपथ ग्रहण के पहले ही डोनाल्ड ट्रंप ह व्हाइट हाउस ल छोड़ कर चल दे रही से। त ओख र अनुपस्थित म उपराष्ट्रपति माईक पेंस ह पुरा परम्परा निभाईस हे।
पहले भी ऐहि बाईबल म हाथ रखकर शपथ ले रहिसे।
बाइडन ह जेन बाईबल म हाथ रखकर शपथ ग्रहण करीसे, ओहि म हाथ रखकर ओहा उपराष्ट्रपति के तौर पर आऊ ओखर ले पहली सात बार सीनेटर के तौर पर शपथ ग्रहण करें रहिसे। जो बाइडन अमरीका के जम्मोमो झ न ला साथ लेकर चलने कि बात करते रहें है। ऐखर बानगी बुधवार सुबह तक दिखी जब ओहा दोनों रिपबलिकन नेता मैक कारथी आऊ मैक कोनल सहित अन्य नेताओं को सुबह चर्च कि प्राथना सभा म शामिल होए के नेवता दिया था।
एक लेडी गागा ने गाया राष्ट्रगान
कार्यकर्म के शुरुवात म राष्ट्रगान गाया जो कि एक लेडी गागा ने गायन किया।
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ह बुधवार के ट्विटर म ट्विट करके बाइडन ल शुभकामनाए दी। ओबामा ट्विट पर कहा कि , मेरे मित्र राष्ट्रपति बाइडन को बधाई। यह आपका समय हैं। ओबामा ह ऐक फोटु घालो ट्विट करे हे जेन मा दोनों एक दूसरे के बाहों में बाहें डाले हुए है।
कोरोना के चलते कार्यकर्म फीका रहा ।
OTHER LINK
*आईएसबीएन कोड़ क्या होता है, जाने हिन्दी में आईएसबीएन नम्बर क्या होता है ।
* बिलियन, मिलियन,K लाख का मतलब क्या होता है हिन्दी छत्तीसगढ़ी में।
Hello
Wellcome to my website
Please daily visit now