पैन कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाएं मोबाइल से ही। Online PAN Card Avedan /Application।। New PAN Card Application Form in Hindi।
पैन कार्ड हर कोई व्यक्ति के लिए जरुरी है। पैन कार्ड हर काम के लिए भी जरुरी है। पैन कार्ड के बिना कोनों भी सरकारी काम या गैर सरकारी काम संभव नहीं है। आजकल बैंक में दो लाख रुपए से ज्यादा पैसा जमा करने पर या निकालने पर पैन कार्ड कि आवश्यकता पड़ती हैं।
यह कोनों भी सरकारी फॉर्म को भरने के लिए, सरकारी नौकरी को करने के लिए पैन कार्ड कि आवश्यकता हो गया है। आधार कार्ड में पैन कार्ड जोड़वाना अनिवार्य हो गया है। ऐखर अलावा बैंक में खाता खोल वाने पर पैन कार्ड कि जरुरत पढ़ती हैं, पासपोर्ट बनवाने के लिए, ट्रेन टिकिट कटवाने के लिए या अपने पहचान के लिए पैन कार्ड हर जगह उपयोगी है। ए हि कारण हर एक व्यक्ति को पैन कार्ड बनवाना बेहद जरूरी है। आज के जमाना में बिना पैन कार्ड के कोनों भी काम संभव नहीं है।
पैन कार्ड के फुल फॉर्म
केंद्र सरकार द्वारा जारी किया गया एक विशिष्ट पहचान पत्र Pan Card है। ऐ हा सभी प्रकार के Financial Transaction अर्थात रुपए में बहुत ही जरूरी होता है। ऐला आयकर विभाग (Incom Tax) के द्वारा प्रमाणित होता है। जिस तरह आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड पहचान प्रूफ के लिए होता है वाईसे हि Pan Card इनकम टैक्स आऊ बड़े बैंकिंग मै लेनदेन के अलावा एक पहचान प्रूफ भी है। Pan Card में 10 अंक का Alphanumeric अंक होता है। जिसको इनकम टैक्स डिपार्टमेंट , आयकर विभाग द्वारा निर्धारित किया जाता है।
नया पैन कार्ड कैसे बनवाएं online Applying PAN Card
पैन कार्ड के आवेदन फार्म 49A से किया जाता है। जो कि आयकर विभाग के वेबसाईट पर 🆓 मे डाउनलोड कर सकते हैं।
(www. incomtaxindia.gov.in, या www. UTIISL .co.in )। click kare यहा पर जाकर फॉर्म को डानलोड कर सकते हैं। या यही वेबसाइट पर जा कर फॉर्म भर सकते हैं।
पैन कार्ड प्राप्त करने कि पात्रता
पैन कार्ड आवेदन करने के लिए जरुरी काग जात
•पासपोर्ट साइज के दो रंगीन फ़ोटो।
• पैसा 107 रुपए का डिमांड ड्राफ्ट या चेक एवम् विदेश के दिए गए पते पर बनवाने के लिए 994 रुपए का ड्राफ्ट बनवाना जरुरी है।
•व्यक्ति गत पहचान के प्रमाड पत्र।
• आवासीय पता के प्रमाण पत्र।
व्यक्तिगत पहचान के लिए प्रमाण चीज़
• रिजल्ट
• मैट्रिक का प्रमाण पत्र
• डिपोजिटरी खाता विवरण
• बैंक पासबुक
• ड्राविंग लाईसेंस
• मतदाता पहचान पत्र
आवासीय पता के प्रमाण के लिए कागजात
•बिजली बिल
•मोबाईल नम्बर
• बैंक पासबुक
• वोटर कार्ड
•राशन कार्ड
• निवास प्रमाण पत्र
पैन कार्ड के शुल्क
पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन
पैन कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया
• ऑफलाइन आवेदन करने के लिए फॉर्म 49A download करें। फ़िर उसे पुरा भरे।
• फॉर्म को भरने के लिए काला पेन जो बाल पेन हो उसका यूज करें। या भरे।
• अपना पासपोर्ट साइज रंगीन 2 फोटो लगाए। आऊ आधा फोटो मे साइन जाएं आयशा सिग्नेचर करें।
• आवश्यक दस्तावेज (व्यक्तिगत पहचान आऊ आवासीय पता का प्रमाण तथा आवेदन शुल्क व बैंक ड्राफ्ट आदि फॉर्म के साथ नथी करें।
• अपन निकटतम सीएससी सेंटर या आयकर विभाग के कार्यालय में जाकर आवेदन जमा करें।
917231401426
जवाब देंहटाएंHello
Wellcome to my website
Please daily visit now