कम्प्यूटर आऊ मोबाइल म पीडीएफ फाइल काईसे Convert काईसे करे। PDF Files Converts in hindi। (Chhattisagrhi) PDF kaise banaye ।
आप में से बहुत लोगन मन जेनहा पहले से PDF File का इस्तेमाल अपन कंपूटर या मोबाइल म कर डाले होंगे। फेर का आप मन जान थव की आखिर आप PDF File काईसे Convert करे। अगर आप लोग नई जानथ होहो त हमन आप मन ला आज के ए post म आपमनला न केवल ये बताबो कि PDF File काईसे Convert करे । या काईसे बनाएं , बलिक आप मन ला pdf file काला कथे । आऊ एला काईसे खोले आदि के बारे म जानकारी प्रदान कि जाही।
पीडीएफ फाइल कया है - what is PDF FILES Hindi
PDF File ओ file ला कहे जाथे। जेन फाइल म हमे pdf.file extension देखे ल मिलथे , ओखर extension के रूप में PDF यानि कि यह एक पोर्टेबल डॉक्युमेंट फॉरमैट Portable document format (पीडीएफ) फाइल होथे।
Pdfs का सबले जयादा इस्तेमाल read - only documents को distribute करे बर होथे। जेनमा कि एक page की Layout ला सुरक्षित करे जा सकें, ओखर इस्तेमाल आम तौर से document जाएसे की user manual, eBooks , application form आऊ scenned documents आदि में सबले जायादा use करे जाथे।
पीडीएफ के पूरा नाम कया होथे? PDF ka Full name Kya hota hai।
PDF के पूरा नाम होथे, पोर्टेबल डॉक्युमेंट फॉरमैट Portable document format। असल म एक फाइल फॉर्मेट होथे। आऊ ओखर file extension होथे,
PDF ला develop करे हे। ADOBE हा मतलब ( Adobe के द्वारा बनाया गया)
पीडीएफ फाइल काईसे बनाएं ( ऑनलाइन आऊ ऑफलाइन)
यदि आप मन ला ए जानना हे। कि पीडीएफ फाइल काईसे बना थे , त आप मन के जानकारी के लिऐ बता दू कि pdf file ला बनाएं बर मुख्य रुप से 2 तरीके होथे।।
01 Online PDF File बनाने के तरीके
02 offline PDF File बनाने के तरीका
Online PDF File काईसे बनाएं
Online PDF File बनाने के लिए वाईसे तो ढेरो सारे online websites आप मन ला मिल जही , जेनमा
की आप तरह तरह के tools उपलब्द होंगे अपन files ला पीडीएफ format म बदलने के लिए या नई pdf file बनाने के लिए।
यदि आप मन ला online PDF File बनानी हे तब आप के पास एक ducument अवश्य होना चाहिए जेखार उपयोग आप ओ file को pdf file म Convert करे बर इस्तेमाल करें। इन online PDF converter sites म आप मन ला बहुत से ऐसे tools मिल जाथे जेखर ले अपन जरूरत के हिसाब से use कर सकतें हैं।
यहां पर से आपको एक बहुत ही बढ़िया ऑनलाइन पीडीएफ फाइल बनाने की एक वेबसाइट के विषय में बताऊंगा।
ओखर नाम हे Ilovepdf. यह एक बहुत ही बढ़िया आऊ फ्री वेबसाइट है। जेखार उपयोग को आप फ्री में डॉक्यूमेंट को पीडीएफ में कन्वर्ट करने या पीडीएफ फाइल को किसी दूसरे डॉक्यूमेंट के फॉर्मेट में कन्वर्ट करने के इस्तेमाल कर सकते हैं।
01. अपने डॉक्यूमेंट के फॉर्मेट को पहचाने
सब ले पहले आप मल्ला यह देखना होगा ।कि आपके पास जो डॉक्यूमेंट है ।वह किस फॉर्मेट में है जैसे word, power point,Excel या इमेज .
02.pdf फाइल बनाने की सही tools का चयन करें
अब आपको वेबसाइट में स्थित सभी टूल को देखना होगा,
क्योंकि इसमें अलग-अलग टूल्स मौजूद होते हैं। जिनका की अलग-अलग काम होता है। जैसे कि word to PDF,excel to PDF, image to PDF आदि.इसलिए यदि आपको वर्ड फाइल को पीडीएफ में कन्वर्ट करना है। तब आपको वर्ड टो पीडीएफ फाइल टूल का इस्तेमाल करना होगा।
03. फाइल को सेलेक्ट करें आऊ उसे ऑनलाइन अपलोड करें ।
जिसे फाइल को आप कन्वर्ट करना चाहते हैं । उसे आप सेलेक्ट करें। आऊ अपने कंप्यूटर या मोबाइल से आऊ उसे अपलोड बटन पर क्लिक कर अपलोड कर दो।
04. फाइल को पीडीएफ में कन्वर्ट करें।
एक बार आपका फाइल अपलोड हो जाता है। फिर आपके सामने उस फाइल की कन्वर्ट इन की प्रक्रिया को शुरू करने का विकल्प भी आ जाता है ।जिसे क्लिक कर आप फाइल को पीडीएफ में बदल सकते हैं।
05. फाइनल पीडीएफ फाइल को डाउनलोड करें।
फाइल कन्वर्ट होने के बाद आपको एक नोटिफिकेशन आएगा कि आपका फाइल पूरी तरह से कन्वर्ट हो चुका है। जब जब कि आपकी फाइल पूरी तरह से कन्वर्ट हो चुका है ।ऐसे में आप उस फाइल पीडीएफ को अपने कंप्यूटर या मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं।
ऐसे ही बहुत सारी दूसरी ऑनलाइन फ्री पीडीएफ ऐप साइड मौजूद है । जिनका उपयोग आप अपने file को पीडीएफ को बदलने के लिए कर सकते हैं।
Top online websites जिससे आप free में PDF File बना सकते हैं।
चलिए ऐसे ही कुछ पॉपुलर ऑनलाइन वेबसाइट के बारे में जान थन आऊ जेखर उपयोग आप पीडीएफ फाइल बनाने के लिए कर सकत हाव।
01. Primepdf
ए साइट का इस्तेमाल आप पीडीएफ फाइल बनाने के लिए कर सकते हैं । यह बहुत ही पॉपुलर फ्री पीडीएफ क्रिएटर है ।बस एक ही क्लिक में आप किसी भी फाइल को हैंड्रेड परसेंट इंडस्ट्री स्टैंड पीडीएफ में बदल सकते हैं।
02. PDF Online
यह एक दूसरी वेबसाइट है । जिसमें कि आप अपने किसी भी डॉक्यूमेंट को पीडीएफ या किसी दूसरे फॉर्मेट में तब्दील कर सकते हैं । सबसे बढ़िया बात यह है ,कि आपको इसमें रजिस्ट्रेशन भी करना नहीं पड़ता है।
03. FREE PDF convert
इस वेबसाइट की मदद से भी आप बड़ी आसानी से कोई भी फाइल को पीडीएफ में कन्वर्ट कर सकते हैं । आऊ वह भी केवल कुछ सेकंड में।
Offline PDF kaise banaeye
अब अच्छे कुछ ऑफलाइन पीडीएफ फाइल बनाने के लिए विधि के ऊपर गौर करते हैं । जिनकी मदद से आप किसी भी प्रकार की पीडीएफ क्रिएट कर सकते हैं। यह असल में कुछ सॉफ्टवेयर या एप्स होते हैं ।जो कि ऐसा करने में हमारी मदद करती है।
मोबाइल से पीडीएफ फाइल काईसे बनाएं।
अब जबकि अधिकतर लोगों के पास स्मार्टफोन मौजूद है ।इसलिए चलिए जानते हैं ।कि कैसे आप अपने मोबाइल का इस्तेमाल कर बड़ी आसानी से पीडीएफ फाइल बना सकते हैं।
अरे वाह यहां कुछ मैंने पापुलर एंड्राइड एप्स के बारे में जानकारी दी है । जिनका उपयोग आप पीडीएफ फाइल तैयार करने के लिए कर सकते हैं ।वही इन एप्स में आपको दूसरी सुविधा भी मिलती है। जैसे की हाईलाइट पीडीएफ अंडरलाइन करें आऊ अपने पीडीएफ फाइल नोट एड करें पीडीएफ फाइल में आदि ।
01. Foxit PDF creator।
Foxit PDF creator एक बहुत ही popular Android PDF creator app हैं। जिसका कि लोग आमतौर से इस्तेमाल करते हैं ।यह एक ऐसी पीडीएफ क्रिएटर एप्स जो कि आसानी से कन्वर्ट कर देती है ।माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस डॉक्यूमेंट और दूसरे फाइल फॉर्मेट को पीडीएफ में।
आप बाहर से भी फाइल को इसमें अपलोड कर उन्हें पीडीएफ में कन्वर्ट कर सकते हैं। इसके साथ आप रिनेम डिलीट आऊ मैनेज कर सकते हैं ।पीडीएफ फाइल वहीं उन्हें ईमेल अटैचमेंट के रूप में भेज भी सकते हैं।
यह कुछ फाइल फॉर्मेट हैं, जिन्हें कि यह सपोर्ट करते हैं ; Microsoft office file word (docx,doc) एक्सेल ( एक्सएलएसएक्स , एक्सएलएक्स) पावरप्वाइंट ,( पीपीटीसी, पीपीटी) आऊ , जेपीजी, बीएमपी ,पीएनजी ,गिफ्ट ,tif , TXT, TIFF, RTF, JPEG,
02. पीडीएफ मेकर pdf maker
पीडीएफ मेकर एक बहुत ही हाई रेट पीडीएफ टूल है। जिसका इस्तेमाल आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन में कर सकते हैं। इसमें आप इंसटैंटली क्रिएट कर सकते हैं ।पीडीएफ फाइल वह भी अपने फोन से ही । इसके साथ आप एडजस्ट कर सकते हैं : करैक्टर साइज, insert text, कलर द टैक्स, आऊ डिलीट द टैक्स।
कंप्यूटर में पीडीएफ फाइल काईसे बनाएं।
यदि आप कंप्यूटर या लैपटॉप में पीडीएफ फाइल बनाना चाहते हैं ।तब आपको ऐसे सॉफ्टवेयर की जरूरत होगी जो कि आपके इस प्रकार के काम को कर पाएंगे इन सॉफ्टवेयर में बस आपको फाइल को अपलोड करना होता है।
जैसे कि आप पीडीएफ फॉर्मेट में बदलना चाहते हैं। वही आप इन पीडीएफ के अंदर वाटर मार्क आप जैसी फैक्ट्री बिलिटी भी डाल सकते हैं।
हां लेकिन ध्यान देने वाली बात यह भी है कि यह सॉफ्टवेयर या तो फ्री होते हैं या फिर पैड। इसलिए आपको एंड सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने से पहले यह जानना बहुत ही जरूरी होता है।
01. पीडीएफ एलिमेंट्स। PDF element
एला सबसे टॉप में इसलिए रखा गया है ।क्योंकि यह भी टॉप वाली सॉफ्टवेयर पीडीएफेलीमेंट आपको अलाव करती है, एडिट ए नोट एट आऊ पीडीएफ क्रिएट करने के लिए।
इसलिए बहुत से मार्क अप्स उपलब्ध है, जो कि आपको इनेबल करते हैं, हाईलाइट, अंडरलाइन , आऊ स्ट्राइक आउट या add links, बुकमार्क्स या हीटर और फूटर को कस्टमाइज करने के साथ-साथ डॉक्यूमेंट को भी कस्टमाइज करने का विकल्प प्रदान करती है।
02. वंडर शेयर पीडीएफ कनवर्टर प्रो. Wondershare pdf converter Pro
वंडर शेयर पीडीएफ कनवर्टर प्रो. एक बहुत ही बढ़िया फ्री पीडीएफ क्रिएटर है, इसके द्वारा आप अपने फाइल को दूसरे बहुत से फाइल फॉरमैट (टेक्स्ट ,इमेज ,पावरप्वाइंट ,वर्ड एंड एचटीएमएल ) में बदल सकते हैं।
03. Foxit Phantom PDF
फॉक्सित फैंटमपीडीएफ एक फ्री पीडीएफ क्रिएटर होता है ।वही लेकिन इसमें आपको थोड़ा-बहुत ADS मिल जाता है।
लेकिन यह भी आपको बहुत से फीचर्स प्रदान करता है ,अपने डॉक्यूमेंट को कन्वर्ट और प्रिंट करने के लिए।
आप चाहे तो इंक्रिप्ट और साइनकर सकते हैं अपने पीडीएफ फाइल पर या उन्हें एक सिंगल फाइल में मर्ज भी कर सकते हैं।
मोबाइल में पीडीएफ लॉ काईसे खोलें।
वहीं यदि आप अपने मोबाइल पर पीडीएफ खोलना चाहते हैं। तब ऐसे मैं आपको उन्हीं एंड्राइड ऐप्स का इस्तेमाल करना होगा। जिसके विषय में मैं पहले से ही बताया हुआ है ।कृपया उन्हें एक बार जरूर पढ़ ले!
Hello
Wellcome to my website
Please daily visit now